ind vs sa playing xi: ऋषभ पंत को मौका मिलेगा या सेम प्लेइंग-11? रायपुर में कैसी होगी भारतीय प्लेइंग-11

ind vs sa playing xi: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच रायपुर में दूसरा वनडे खेला जाएगा। इस मुकाबले में ऋषभ पंत की प्लेइंग-11 में एंट्री होगी या सेम कॉम्बिनेशन के साथ भारतीय टीम उतरेगी।

Updated On 2025-12-03 11:10:00 IST

रायपुर वनडे में कैसी होगी भारतीय प्लेइंग-11?

ind vs sa playing xi: टीम इंडिया के पास रायपुर में जीत हासिल कर साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज जीतने का मौका होगा। पहले मैच में मिली जीत के बाद भारतीय टीम में बड़े बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही। पिछले मुकाबले में ऋषभ पंत नहीं खेले थे। उनके स्थान पर ऋतुराज गायकवाड़ को मौका मिला था, जो कुछ नहीं कर पाए थे। पंत एक्स फैक्टर खिलाड़ी हैं और कुछ गेंदों में ही मैच का रुख पलट सकते हैं। ऐसे में भारतीय टीम मैनेजमेंट उन्हें एक मौका दे सकता है।

वैसे, मैच जीतने वाली टीम को छेड़ने का जोखिम मैनेजमेंट कम ही लेता है,इसलिए संभावना है कि भारत बिना बदलाव मैदान में उतरे। हालांकि, अगर हालात ने मजबूर किया तो पंत के अलावा एक और बदलाव देखा जा सकता-वॉशिंगटन सुंदर की जगह नितीश रेड्डी को मौका दिया जा सकता है। ये फैसला पूरी तरह से ओस को देखते हुए लिया जाएगा।

पंत को मौका मिल सकता है?

अगर भारत दूसरी पारी में गेंदबाजी करता है और गेंद गीली होने से स्पिनर को पकड़ने में दिक्कत आती है,तो टीम एक सीम-बॉलिंग ऑलराउंडर के साथ जाना पसंद कर सकती है। लेकिन टॉस की अनिश्चितता को देखते हुए टीम इंडिया शायद बदलाव से बचे।

दक्षिण अफ्रीका करेगी वापसी की कोशिश

दक्षिण अफ्रीका की टीम पहले मैच में थोड़ी कमजोर नजर आई थी। वह इस मुकाबले में दो अहम बदलाव ला सकती है। सबसे बड़ा बदलाव होगा टेम्बा बावुमा की वापसी,जिन्होंने पहला मैच मिस किया था। उनकी एंट्री का मतलब है कि रयान रिकेलटन बाहर बैठ सकते हैं। सरा बड़ा बदलाव होगा-अनुभवी केशव महाराज की एंट्री। पहले मैच में प्रेनेलन सुब्रायन को खास सफलता नहीं मिली थी इसलिए कप्तान बावुमा स्पिन में महाराज के अनुभव पर भरोसा कर सकते हैं।

संभावित प्लेइंग XI

भारत: यशस्वी जायसवाल,रोहित शर्मा,विराट कोहली,ऋतुराज गायकवाड़/ऋषभ पंत,वॉशिंगटन सुंदर/नितीश रेड्डी,केएल राहुल (कप्तान एवं विकेटकीपर),रवींद्र जडेजा,हर्षित राणा,कुलदीप यादव,अर्शदीप सिंह,प्रसिद्ध कृष्णा

दक्षिण अफ्रीका: क्विंटन डिकॉक (WK),एडन मार्करम,टेम्बा बावुमा (कप्तान),मैथ्यू ब्रीट्ज़के,टोनी डे ज़ॉर्जी,डेवाल्ड ब्रेविस,मार्को यानसन,कॉर्बिन बॉश,केशव महाराज,नांद्रे बर्गर,ओटनील बार्टमैन

Tags:    

Similar News