India's Playing XI vs SA: शुभमन गिल और गेंदबाज की हो सकती छुट्टी, हर्षित को मिलेगा मौका? तीसरे टी20 में हो सकते ये बदलाव
India's Probable Playing XI For 3rd T20I: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे टी20 में मिली हार के बाद भारत धर्मशाला में होने वाले तीसरे मैच में प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकता। शुभमन गिल को रेस्ट दिया जा सकता और संजू ओपनिंग कर सकते।
India's Probable Playing XI For 3rd T20I: भारत तीसरे टी20 के लिए प्लेइंग-11 में बदलाव कर सकता।
India's Probable Playing XI For 3rd T20I: भारत और साउथ अफ्रीका के बीच तीसरा टी20 रविवार शाम को धर्मशाला में खेला जाएगा। फिलहाल, सीरीज 1-1 से बराबर है। चंडीगढ़ में खेले गए दूसरे टी20 में मिली हार के बाद हेड कोच गौतम गंभीर तीसरे मैच के लिए भारतीय प्लेइंग-11 में कुछ बदलाव कर सकते हैं।
टॉप ऑर्डर में एक बदलाव हो सकता है। उपकप्तान शुभमन गिल टी20 फॉर्मेट में संघर्ष कर रहे हैं। इस सीरीज में भी उनका बल्ला खामोश रहा है। अभिषेक शर्मा जरूर रंग में हैं। हालांकि, इस सीरीज में वो भी नाकाम रहे हैं। लेकिन उनकी जगह पक्की है। गिल की जगह कोच संजू सैमसन को टॉप ऑर्डर में मौका दे सकते हैं।
शुभमन की जगह संजू खेलेंगे?
संजू ने पिछले साल टी20 में अच्छा खेल दिखाया था और तीन शतक ठोके थे। गिल की वजह से ही संजू को निचले क्रम में खेलना पड़ रहा। इससे टीम को नुकसान हो रहा। गिल की धीमी बल्लेबाजी और फ्लॉप शो से बल्लेबाजी क्रम पर असर पड़ा। सैमसन को बाहर रखने पर विवाद हो रहा है। उन्हें प्लेइंग-11 में मौका दिया जा सकता है।
मध्य क्रम में तिलक-सूर्या से उम्मीदें
मध्य क्रम में बहुत बदलाव की उम्मीद नहीं दिख रही। तीन नंबर में सूर्यकुमार यादव खेल सकते हैं। हालांकि, वो भी इस साल बैरंग रहे हैं। कप्तान की भूमिका बेहद अहम हैं। उन्हें टी20 विश्व कप से पहले रंग में आना जरूरी है। तिलक वर्मा जरूर रन बना रहे हैं। मौजूदा टी20I सीरीज में उन्होंने 88 रन बनाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाए हैं और दबाव में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है।
अक्षऱ फ्लोटर के तौर पर खेल सकते
इसके बाद हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे और अक्षर पटेल का नंबर आ सकता है। अक्षर को टीम फ्लोटर के तौर पर इस्तेमाल कर रही है। कोच गौतम गंभीर उन्हें नंबर-3 पर भी भेजने में नहीं हिचक रहे हैं। हालांकि, अक्षर फ्लोटर के रूप में अबतक छाप नहीं छोड़ पाए हैं। हार्दिक ने जरूर अच्छी वापसी की है। वो निचले क्रम में आकर तेजी से रन बना रहे। शिवम दुबे को भी ऐसा ही रुख अपनाना होगा।
जितेश शर्मा हाल के मैचों में संजू सैमसन की जगह फर्स्ट चॉइस विकेटकीपर बने हैं। दूसरे टी20 में उन्होंने 17 गेंद में 27 रन बनाकर अपने इरादे जरूर दिखाए थे। उनकी जगह पक्की है।
तेज गेंदबाजी में जरूर बदलाव हो सकता है। अर्शदीप सिंह ने पिछले मैच में काफी वाइड फेंकी थी और वो पूरी तरह बिखरे नजर आए थे। ऐसे में उनके स्थान पर हर्षित राणा को मौका मिल सकता है। वो तेज गेंदबाजी के साथ विकेट लेने की क्षमता रखते हैं और मौका पड़ने पर लंबे हिट्स लगा सकते हैं।
वरुण चक्रवर्ती का बतौर स्पिनर खेलना पक्का है। वो इस सीरीज में भारत के लिए सबसे अधिक विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। जसप्रीत बुमराह नई गेंद और डेथ ओवर में भारत के लिए अहम होंगे।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन: अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, शिवम दुबे, जितेश शर्मा, वरुण चक्रवर्ती, हर्षित राणा, जसप्रीत बुमराह।