भारत का ऑस्ट्रेलिया दौरा: वनडे सीरीज- रोहित-विराट पर नजर; खतरे में सचिन-संगकारा के ये रिकॉर्ड्स

भारतीय क्रिकेट टीम 19 अक्टूबर 2025 से ऑस्ट्रेलिया में तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी। छह महीने बाद वापसी कर रहे रोहित शर्मा और विराट कोहली सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा जैसे दिग्गजों के रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। जानिए इस सीरीज के रोमांचक आंकड़े और रिकॉर्ड्स!

Updated On 2025-10-25 14:18:00 IST

India vs Australia ODI series: रोहित और विराट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी कर रहे हैं। खतरे में कई रिकार्ड्स।  

भारतीय क्रिकेट टीम एक बार फिर ऑस्ट्रेलिया की धरती पर इतिहास रचने को तैयार है। 19 अक्टूबर 2025 से शुरू होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज में क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें रोहित शर्मा और विराट कोहली पर टिकी हैं, जो छह महीने बाद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में धमाकेदार वापसी कर रहे हैं।

ये दोनों दिग्गज न केवल अपनी शानदार बल्लेबाजी से ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाजों को चुनौती देंगे, बल्कि सचिन तेंदुलकर और कुमार संगकारा जैसे महान खिलाड़ियों के रिकॉर्ड्स को तोड़ने की दहलीज पर भी हैं। इस सीरीज में रनों की बरसात, शतकों की टक्कर और ऐतिहासिक रिकॉर्ड्स के टूटने का रोमांच देखने लायक होगा! आइये जानते हैं कि ये दोनों दिग्गज किसके और कौन- से रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं। मजेदार तो यह है कि इन दोनों में भी आपस में आगे निकलने की टक्कर देखने को मिलेगी।

विराट-रोहित तोड़ सकते हैं सचिन का ये रिकॉर्ड

कोहली ने ऑस्ट्रेलिया की धरती पर अब तक कुल 29 वनडे मैच खेले हैं, जिसमें 51.03 की औसत और 89.06 की स्ट्राइक रेट के साथ 1327 रन बनाए हैं। वह ऑस्ट्रेलिया में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज है।

जहां तक सचिन तेंदुलकर की बात है, तो इस मामले में वह पहले नंबर पर है। उन्होंने 46 परियों में 1491 रन बनाए हैं। दूसरे नंबर रोहित शर्मा हैं, जिन्होंने 30 परियों में 1328 रन बनाए हैं और विराट से एक रन से आगे हैं। देखा जाए तो दोनों ही सचिन का रिकॉर्ड तोड़ने की रेस में हैं। पहले मैच में यह भी देखना दिलचस्प होगा कि रोहित दूसरे नंबर पर रहते हैं या विराट उन्हें पछाड़ते हैं।


 संगाकारा का ये रिकॉर्ड तोड़ सकते हैं कोहली

कोहली ने अपने एकदिवसीय क्रिकेट करियर में अब अक 300 मैचों में 57. 88 की औसत और 93. 34 की स्ट्राइकर रेट के सथ 14,181 रन बनाए हैं। कोहली विश्व क्रिकेट में तीसरे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं। उनसे ज्यादा रन सिर्फ तेंदुलकर (15426) और कुमार संगकारा (14234) ने बनाए हैं। विराट 54 रन बनाते ही संगकारा को पीछे छोड़ देंगे और दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बैटर बन जाएंगे।

रोहित-विराट में कौन बनेगा 2,500 रन बनाने वाला दूसरा भारतीय

कोहली को ऑस्ट्रेलिया टीम के खिलाफ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्होंने इस टीम के खिलाफ 50 वनडे में 54.46 की औसत के साथ 2,451 रन बनाए हैं। इस बीच उनकी स्ट्राइक रेट 93.50 की रही है। 49 रन बनाते ही वह इस टीम के विरुद्ध 2,500 रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन जाएंगे। बता दें कि अब तक सिर्फ तेंदुलकर (3077) ही ऐसा कर चुके हैं। वहीं, इस सीरीज में रोहित (2,407) भी 2500 रन बनाने का कारनामा कर सकते हैं


ऑस्ट्रेलिया में सर्वाधिक शतक: रोहित-विराट में टक्कर

कोहली ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त रूप से सर्वाधिक शतक लगाने वाले भारतीय बल्लेबाज हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 133* रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ पांच शतक लगाए हैं। रोहित शर्मा ने भी पांच शतक लगा चुके हैं। इस मामले में दोनों में से कौन आगे निकलता है, यह भी देखना मजेदार होगा। पूर्व भारतीय बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण ने ऑस्ट्रेलिय में 3 शतक लगाए थे।

गांगुली से ज्यादा रन बनाने के करीब हैं रोहित

रोहित ने साल 2007 में एकदिवसीय अंतरराष्ट्रीय में पदार्पण किया था। अपने 18 साल के अंतरराष्ट्रीय करिगर में उन्होंने अब तक 273 वनडे खेले हैं, जिसमें लगभग 49 की औसत से 11,168 रन बनाए हैं। वह सौरव गांगुली (11222) को पीछे छोड़ने के करीब है। रोहित को गांगुली से आगे निकलने के लिए 48 रन और चाहिए। इसी ऐसा कर लेते हैं, तो तेंदुलकर (18,426) और कोहली (14,181) के बाद तीसरे सर्वाधिक वनडे रन बनाने वाले भारतीय बल्लेबाज बन जाएंगे।

टेस्ट और टी-20 प्रारूप से संन्यास ले चुके रोहित ने अपने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सभी फॉर्मेट में अब तक 499 मैच खेले हैं। जिसमें 42.30 की औसत के साथ 19,700 रन बनाए हैं। इस दौरान उन्होंने 264 रन के सर्वोच्च स्कोर के साथ 49 शतक लगाए हैं। वह 300 रन बनाते ही 20,000 अंतरराष्ट्रीय रन पूरे कर लेंगे। बता दें कि अब तक सचिन, कोहली और राहुल द्रविड़ ही ये आंकड़ा छूने वाले भारतीय हैं।

ऑस्ट्रेलिया पहुंचने के बाद विराट और रोहित नेट पर भी जमकर पसीना बहा रहे हैं।

यहां देखें नेट प्रैक्टिस का वीडियो 


Tags:    

Similar News