T20I batting rankings: अभिषेक शर्मा ने रचा इतिहास, तोड़ा 5 साल पुराना वर्ल्ड रिकॉर्ड; रैंकिंग में नंबर 1
भारतीय बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने एशिया कप में शानदार अर्धशतक के साथ ICC T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में इतिहास रचते हुए डेविड मलान का 5 साल पुराना रिकॉर्ड तोड़ा।
अभिषेक शर्मा ने T20I रिकॉर्ड तोड़ा, ICC रैंकिंग में नंबर 1
भारत के युवा सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने ICC पुरुष T20I बल्लेबाजी रैंकिंग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने 931 रेटिंग अंकों के साथ इंग्लैंड के डेविड मलान का 2020 में बनाया गया 919 अंकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। एशिया कप में श्रीलंका के खिलाफ शानदार अर्धशतक की बदौलत अभिषेक ने यह मुकाम हासिल किया और T20I बल्लेबाजों की रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर अपनी पकड़ और मजबूत की।
अभिषेक का शानदार प्रदर्शन
25 साल के इस बाएं हाथ के बल्लेबाज ने पिछले साल ही अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू किया था, लेकिन उनकी बल्लेबाजी ने सबको प्रभावित किया। एशिया कप में 44.85 की औसत से 314 रन बनाकर उन्हें प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट चुना गया। उनकी रेटिंग अब 926 अंक है, जो भारत के सूर्यकुमार यादव (912) और विराट कोहली (909) से भी आगे है।
T20I बल्लेबाजी रैंकिंग के टॉप-6
- अभिषेक शर्मा (भारत) - 931
- डेविड मलान (इंग्लैंड) - 919
- सूर्यकुमार यादव (भारत) - 912
- विराट कोहली (भारत) - 909
- आरोन फिंच (ऑस्ट्रेलिया) - 904
- बाबर आजम (पाकिस्तान) - 900
अन्य भारतीय खिलाड़ियों का जलवा तिलक वर्मा ने एशिया कप में 213 रन बनाकर तीसरा स्थान बरकरार रखा। संजू सैमसन 8 पायदान ऊपर चढ़कर 31वें स्थान पर पहुंचे। वरुण चक्रवर्ती 7 विकेटों के साथ T20I गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर-1 बने हुए हैं। कुलदीप यादव 9 पायदान की छलांग लगाकर 12वें स्थान पर हैं।
पाकिस्तान के सैम अयूब ने हार्दिक पांड्या को पछाड़ा
ऑलराउंडर रैंकिंग में बड़ा उलटफेर हुआ। पाकिस्तान के सैम अयूब ने एशिया कप में 8 विकेट लेकर भारत के हार्दिक पांड्या को हटाकर पहला स्थान हासिल किया। पांड्या अब दूसरे स्थान पर हैं, जबकि पाकिस्तान के मोहम्मद नवाज (13वें) और श्रीलंका के चरिथ असलांका (30वें) ने भी रैंकिंग में सुधार किया।
एशिया कप में चमके अन्य सितारे
- श्रीलंका के पथुम निसांका 261 रनों के साथ 5वें स्थान पर।
- कुसल परेरा 2 पायदान ऊपर चढ़कर 9वें स्थान पर।
- पाकिस्तान के साहिबजादा फरहान 11 पायदान की छलांग के साथ 13वें स्थान पर।
- बांग्लादेश के रिशाद हुसैन 6 पायदान ऊपर 20वें स्थान पर।