Women's World Cup 2025: भारत की धमाकेदार शुरुआत, श्रीलंका को 59 रन से हराया'; दीप्ति का ऑल राउंड प्रदर्शन
Ind W vs SL W, World Cup 2025: वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मैच में भारत ने श्रीलंका को 59 रन से मात दी। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 269/8 का स्कोर खड़ा किया था, श्रीलंकाई टीम चेज नहीं कर पाई।
india women vs sri lanka women live score world cup 2025: भारत-श्रीलंका के बीच विश्व कप मैच खेला जा रहा।
India Women vs Sri Lanka Women Score, World cup 2025: आईसीसी वुमेंस वनडे वर्ल्ड कप 2025 के ओपनिंग मुकाबले में भारत ने शानदार प्रदर्शन करते हुए श्रीलंका को 59 रन से हराया। बरसापारा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए इस मैच में भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 47 ओवर में 269/8 का स्कोर खड़ा किया।
भारत की पारी
टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। नंबर-1 बल्लेबाज स्मृति मंधाना जल्दी आउट हो गईं। इसके बाद प्रतिका रावल (37) और हर्लीन देओल (48) ने दूसरे विकेट के लिए 67 रन जोड़कर पारी को संभाला। लेकिन 81/1 से स्कोर 124/6 तक पहुंच गया और भारतीय टीम मुश्किल में दिखी।
इस संकट की घड़ी में दीप्ति शर्मा (53 गेंदों पर 53 रन) और अमनजोत कौर (56 गेंदों पर 57 रन) ने सातवें विकेट के लिए 103 रनों की अहम साझेदारी की। दोनों की पारी ने भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाया।
श्रीलंका की गेंदबाजी
श्रीलंका की ओर से इनोक राणावेहरा सबसे सफल गेंदबाज रहीं। उन्होंने चार विकेट लिए, जिसमें से तीन तो उन्होंने सिर्फ 26वें ओवर में ही चटकाए।
भारत की जीत
लक्ष्य का पीछा करने उतरी श्रीलंका की टीम भारतीय गेंदबाजों के सामने टिक नहीं सकी और पूरी टीम निर्धारित ओवरों में भारत से 59 रन पीछे रह गई। इस जीत के साथ ही भारत ने वुमेंस वर्ल्ड कप 2025 की शुरुआत धमाकेदार अंदाज में की।
महिला वनडे वर्ल्ड कप 12 साल बाद भारत में हो रहा। पिछली बार इस टूर्नामेंट का आयोजन भारत में 2013 में हुआ था। महिला वनडे वर्ल्ड कप में भारत और श्रीलंका के बीच ये छठा मुकाबला है। इससे पहले 5 मुकाबलों में से भारत ने 2 जीते जबकि 1 बार श्रीलंका की टीम जीती। वहीं दोनों टीमों के बीच एक मैच बेनतीजा रहा है। इस बार श्रीलंका भी टूर्नामेंट का सह-मेजबान है। भारत और पाकिस्तान के बीच मुकाबला श्रीलंका में ही खेला जाएगा।
भारत ने श्रीलंका को 59 रन से हराया। दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट चटके। स्नेहा-श्री को 2-2 विकेट मिले।
श्रीलंका को लगा आठवां झटका, दीप्ति शर्मा ने 3 विकेट चटके; स्कोर-184/8 (36.4)
IND W vs SL W Live score: 39 साल की रणवीरा का कमाल
39 साल की इनोका रणवीरा ने एक ही ओवर में भारत के 3 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। भारत की पारी के 26वें ओवर में रणवीरा ने हरलीन देओल (48) को आउट किया। अगली ही गेंद पर जेमिमा रोड्रिग्स को उन्होंने बोल्ड कर दिया। इस ओवर की पांचवीं गेंद पर भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी आउट हो गईं।
IND W vs SL W Live score: भारतीय पारी लड़खड़ाई
श्रीलंका के खिलाफ विश्व कप के पहले मैच में भारतीय लड़खड़ा गई है। भारत का स्कोर 6 विकेट पर 124 रन है। भारत ने एक ही ओवर में 3 विकेट गंवाए।
Ind W vs SL W Live Updates: दोनों टीमों की प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, ऋचा घोष (विकेटकीपर), दीप्ति शर्मा, अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी।
श्रीलंका: चमारी अटापट्टू (कप्तान), हंसिनी परेरा, हर्षिता समरविक्रमा, विशमी गुणरत्ने, कविशा दिलहारी, नीलाक्षिका सिल्वा, अनुष्का संजीवनी (विकेटकीपर), सुगंधिका कुमारी, अचिनी कुलसुरिया, उदेशिका प्रबोधनी, इनोका राणावीरा।
Ind W vs SL W Live Updates: भारत-श्रीलंका के बीच विश्व कप 2025 का पहला मैच
श्रीलंका ने भारत के खिलाफ टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।