IND W vs ENG W Score: जीती हुई बाजी गवां बैठी टीम इंडिया; इंग्लैंड ने 4 रन से हराया, सेमीफाइनल की राह हुई मुश्किल

India vs England Women’s World Cup 2025: इंदौर में खेले गए रोमांचक मुकाबले में टीम इंडिया को इंग्लैंड ने 4 रन से हराया। हीथर नाइट ने अपने 300वें मैच में शतक जड़ा, जबकि दीप्ति शर्मा ने 4 विकेट लिए। सेमीफाइनल की राह अब भारत के लिए मुश्किल हो गई है।

Updated On 2025-10-20 08:38:00 IST

ind vs eng women live score: महिला विश्व कप में भारत की टक्कर इंग्लैंड से हो रही। 

India women vs England women: इंग्लैंड ने भारत को 4 रनों से हराकर आईसीसी विमेंस वर्ल्ड कप 2025 के सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। वहीं, टीम इंडिया की राह अब और मुश्किल हो गई है।

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट (109 रन, 91 गेंद) ने अपने 300वें अंतरराष्ट्रीय मैच में शानदार शतक जड़ा और टीम को मज़बूत शुरुआत दी। उनके साथ एमी जोन्स (56 रन) ने भी महत्वपूर्ण साझेदारी निभाई। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 288/8 का स्कोर खड़ा किया।

भारत की ओर से दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाज़ी करते हुए 4 विकेट 51 रन देकर लिए, जबकि श्री चरनी ने 2 विकेट झटके। एक समय इंग्लैंड 45 ओवर में 249/3 पर थी, लेकिन आख़िरी पांच ओवरों में भारतीय गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए पांच विकेट झटक लिए।

हालांकि, जवाब में टीम इंडिया 284 रन ही बना सकी और 4 रन से मुकाबला हार गई। इस हार के साथ इंग्लैंड सेमीफाइनल में पहुंच गया, जबकि भारत को अपने अगले मैचों में जीत दर्ज करनी होगी ताकि सेमीफाइनल की उम्मीदें बरकरार रहें।

Live Updates
2025-10-19 19:50 IST

IND W vs ENG W Live score updates: भारत के 2 विकेट गिर चुके हैं और स्कोर 54 रन है 

289 रन के टारगेट का पीछा करते हुए भारत के 2 विकेट गिर चुके हैं। हरलीन देओल आउट हो गईं हैं। वहीं, प्रतिका रावल ने 6 रन जोड़े। 

2025-10-19 15:25 IST

IND W vs ENG W Live score updates: भारत और इंग्लैंड की प्लेइंग-11

भारत: 1 स्मृति मंधाना, 2 प्रतिका रावल, 3 हरलीन देयोल, 4 हरमनप्रीत कौर (कप्तान), 5 ऋचा घोष (विकेटकीपर), 6 अमनजोत कौर, 7 स्नेह राणा, 8 दीप्ति शर्मा, 9 रेणुका सिंह, 10 क्रांति गौड़, 10 श्री चरणी।

इंग्लैंड: 1 टैमी ब्यूमोंट, 2 एमी जोन्स (विकेट कीपर), 3 हीथर नाइट, 4 नैट साइवर-ब्रंट (कप्तान), 5 सोफिया डंकले, 6 एलिस कैप्सी, 7 एम्मा लैम्ब, 8 चार्ली डीन, 9 सोफी एक्लेस्टोन, 10 लिन्सी स्मिथ, 11 लॉरेन बेल।

2025-10-19 15:23 IST

IND W vs ENG W Live score updates: भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ

इंग्लैंड के खिलाफ मैच में भारतीय टीम में एक बदलाव हुआ है। जेमिमा रोड्रिग्स को जगह नहीं मिली है। रेणुका सिंह ठाकुर खेल रही। 

2025-10-19 15:22 IST

IND W vs ENG W Live score updates: इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ टॉस जीता

इंग्लैंड ने भारत के खिलाफ महिला विश्व कप मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी है। इंग्लैंड की टीम में दो बदलाव हुए हैं। 

Tags:    

Similar News