Women's World cup: वर्ल्ड कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान, शेफाली वर्मा आउट, जानें स्क्वॉड में कौन-कौन

India's World Cup squad: महिला वनडे विश्व कप के लिए भारतीय टीम का ऐलान हो गया है। शेफाली वर्मा को टीम में जगह नहीं मिली है।

Updated On 2025-08-19 16:54:00 IST

Women's World cup 2025: एशिया कप 2025 के अलावा मंगलवार को महिला वनडे विश्व कप के लिए भी भारतीय टीम का ऐलान हो गया। पिछले साल वनडे टीम से बाहर रहीं शेफाली वर्मा का चयन नहीं हुआ है जबकि तेजल हसनबीस, शुचि उपाध्याय और सयाली सतघरे, जो हाल ही में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज का हिस्सा थीं, को 15 सदस्यीय टीम में शामिल नहीं किया गया है।हरमनप्रीत कौर को कप्तान बनाया गया है जबकि स्मृति मंधाना उप-कप्तान हैं।

महिला विश्व कप के अलावा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए भी टीम घोषित की गई है। इसमें अमनजोत को रेस्ट दिया गया है। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि वो बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में कुछ छोटी-मोटी परेशानियों पर काम कर रही थीं। रेणुका को 14 सितंबर से चंडीगढ़ में शुरू होने वाली सीरीज़ के लिए टीम में शामिल किया गया है।


सतघरे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन वनडे मैचों में भी खेलेंगी और विश्व कप के लिए उनकी जगह अमनजोत टीम में शामिल होंगी।

वर्ल्ड कप के लिए भारतीय महिला टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, अमनजोत कौर, राधा यादव, श्री चरणी, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा।

India squad for Australia ODIs: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, दीप्ति शर्मा, जेमिमा रोड्रिग्स, रेणुका सिंह, अरुंधति रेड्डी, ऋचा घोष, क्रांति गौड़, सयाली सतघरे, राधा यादव, एन श्री चरणी, यास्तिका भाटिया, स्नेह राणा।

Tags:    

Similar News