दिल्ली टेस्ट का दूसरा दिन: भारत के 518 रन के जवाब में वेस्टइंडीज का स्कोर 140/4; जडेजा ने चटके 3 विकेट; गिल का 10वां टेस्ट शतक
भारत बनाम वेस्टइंडीज: टेस्ट का दूसरा दिन- वेस्टइंडीज 4/140 पर, भारत ने पहली पारी 518/5 पर घोषित की। जायसवाल 175 और गिल 129 पर नाबाद लौटे। इंडीज पर फॉलोऑन खतरा। रवींद्र जडेजा ने 3 विकेट चटके।
IND vs WI- 2nd Test: शुभमन गिल ने टेस्ट करियर का 10वां शतक लगाया।
India vs West Indies 2nd test day 2: नई दिल्ली के अरुण जेटली क्रिकेट स्टेडियम में भारत और वेस्टइंडीज के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। आज मैच का दूसरा दिन था। खेल खत्म होने तक वेस्टइंडीज ने 4 विकेट के नुकसान पर 140 रन बनाए हैं। भारत ने अपनी पहली पारी 518/5 पर घोषित की है। भारत की पहली पारी के स्कोर से अभी भी वेस्टइंडीज 378 रन पीछे है।
दिन का खेल समाप्त होने पर शाई होप 46 गेंदों पर 31 और टेविन इम्लाच 31 गेंदों पर 14 रन बनाकर नाबाद थे। दोनों के बीच 33 रन की साझेदारी हो चुकी है। जॉन कैंपबेल (10), तेजनारायण चंद्रपॉल (34), एलिक अथांजे (41) और कप्तान रॉस्टन चेज (0) आउट हुए।
वेस्टइंडीज पर फॉलोऑन का खतरा मंडरा रहा है। तीसरे दिन फॉलोऑन से बचने के लिए शाई होप को बड़ी पारी खेलनी होगी और बाकी बल्लेबाजों को भी महत्वपूर्ण योगदान देना होगा।
भारत की ओर से रवींद्र जडेजा ने 3 और कुलदीप यादव ने 1 विकेट लिया।
इससे पहले भारत ने दिन की शुरुआत 2 विकेट पर 318 रन से की थी। यशस्वी जायसवाल पहले दिन के 173 रन में सिर्फ 2 रन जोड़कर 175 पर रन आउट हो गए और दोहरा शतक बनाने से चूक गए। शुभमन गिल ने नाबाद 129 रन बनाकर अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया। उनकी 196 गेंदों की पारी में 2 छक्के और 16 चौके शामिल थे।
नीतिश कुमार रेड्डी ने 43 और ध्रुव जुरेल ने 44 रन बनाए। गिल ने जायसवाल के साथ तीसरे विकेट के लिए 74, रेड्डी के साथ चौथे विकेट के लिए 91 और जुरेल के साथ पांचवें विकेट के लिए 102 रन की साझेदारी की। जुरेल के आउट होते ही गिल ने 5 विकेट पर 518 रन बनाकर पारी घोषित कर दी।
वेस्टइंडीज के लिए जोमेल वार्रिकन ने 3 और रॉस्टन चेज ने 1 विकेट लिया।
गिल का 10वां टेस्ट शतक
शुभमन गिल ने अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया और एक कैलेंडर वर्ष में पांच टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। कप्तान के रूप में शुभमन गिल ने 12 पारियों में यह पांचवां टेस्ट शतक बनाया। उनसे पहले केवल एलिस्टेयर कुक (नौ पारियां) और सुनील गावस्कर (10 पारियां) ही 12 पारियों से कम में पांच शतकों तक पहुंचे थे।
एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय कप्तान द्वारा पांच टेस्ट शतक:
- 2017: विराट कोहली
- 2018: विराट कोहली
- 2025: शुभमन गिल
129.5 ओवर में खारी पियरे की गेंद पर गिल ने 3 रन लेकर अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया, जो कप्तान के रूप में उनका पांचवां शतक है। इस स्टाइलिश दाएं हाथ के बल्लेबाज ने लगभग बेदाग पारी खेली। कल शाम भले ही वह अपनी लय में न दिखे हों, लेकिन आज उन्होंने अपने स्वाभाविक अंदाज में बल्लेबाजी की।
शुक्रवार को टेस्ट के पहले दिन भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी। केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल ने संभली शुरुआत की और दोनों ने पहले विकेट के लिए 58 रन जोड़े। राहुल 38 रन बनाकर आउट हो गए। इसके बाद यशस्वी और साई सुदर्शन ने भारतीय पारी को आगे बढ़ाया और दोनों के बीच 193 रन की साझेदारी हुई। सुदर्शन 87 रन बनाकर आउट हो गए। इस दौरान यशस्वी जायसवाल ने अपना सातवां टेस्ट शतक पूरा किया।
भारत ने अहमदाबाद में खेला गया पहला टेस्ट पारी के अंतर से जीता था।
भारत ने दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन में वेस्ट इंडीज के खिलाफ 518 रनों पर अपनी पहली पारी घोषित की। भारत की पारी में यशस्वी जायसवाल ने 175 रनों का योगदान दिया तो कप्तान शुभमन गिल 129 रनों पर नाबाद रहे।
इंडीज के गेंदबाजों ने 134.2 ओवर फेंके, लेकिन विकेट सिर्फ पांच ही निकाल पाए। नतीजा यह रहा कि टीम इंडिया विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब रहा।
जे. वारिकन ने तीन विकेट हासिल किए, वहीं रोस्टन चेज को एक विकेट मिला। यशस्वी जायसवाल को चंद्रपाल ने रन आउट किया।
शुभमन गिल ने अपना 10वां टेस्ट शतक पूरा किया और एक कैलेंडर वर्ष में पांच टेस्ट शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए। कप्तान के रूप में शुभमन गिल ने 12 पारियों में यह पांचवां टेस्ट शतक बनाया। उनसे पहले केवल एलिस्टेयर कुक (नौ पारियां) और सुनील गावस्कर (10 पारियां) ही 12 पारियों से कम में पांच शतकों तक पहुंचे थे।
ind vs wi 2nd test live score: भारत को चौथा झटका
नीतीश कुमार रेड्डी अर्धशतक से चूके। जोमेल वारिकन की गेंद पर स्लॉग स्वीप मारने के चक्कर में कैच आउट हुए। रेड्डी ने 43 रन बनाए। भारत का स्कोर 416/4
IND vs WI Test Live score updates: यशस्वी जायसवाल की दोहरे शतक पर नजर
यशस्वी जायसवाल की दोहरे शतक पर नजर होगी। वो पहले दिन 173 रन पर नाबाद लौटे थे। उन्होंने टेस्ट में पांचवीं बार 150 प्लस स्कोर का आंकड़ा पार किया।
IND vs WI Test live score updates: भारत-वेस्टइंडीज दिल्ली टेस्ट का आज दूसरा दिन
भारत और वेस्टइंडीज दिल्ली टेस्ट का शनिवार को दूसरा दिन है। भारत कल के 318/2 के स्कोर से आगे खेलेगा।