IND vs UAE: जिसने भारत को बनाया था वर्ल्ड चैंपियन, वही सामने खड़ा; क्या टीम इंडिया होगी उलटफेर का शिकार?
IND vs UAE Asia cup 2025: एशिया कप 2025 में भारत का पहला मुकाबला यूएई से बुधवार को होगा। यूएई के कोच वही लालचंद राजपूत हैं, जिनकी कोचिंग में भारत ने 2007 में पहली बार टी20 विश्व कप जीता था।
india vs uae preview: भारत का एशिया कप में यूएई से पहला मैच होगा।
IND vs UAE Asia cup 2025: टीम इंडिया करीब 30 दिन के ब्रेक के बाद बुधवार को मैदान पर उतरेगी। ऐसा कम ही होता है कि भारतीय क्रिकेट टीम को इतनी लंबी छुट्टी मिले। लेकिन, अब नजर एशिया के चैंपियन बनने पर होगी और शुरुआत यूएई के खिलाफ होगी। पहली नजर में ये मुकाबला एकतरफा लगता है लेकिन यूएई के कोच लालचंद राजपूत की रणनीति और कप्तान मुहम्मद वसीम की टीम उलटफेर का सपना देख रही।
लालचंद राजपूत के कोच रहते भारत ने पहली बार 2007 में टी20 विश्व कप जीता था, तब से अबतक क्रिकेट काफी बदल चुका है। लेकिन, तब भी उलटफेर होते थे और अब भी। ऐसे में टीम इंडिया यूएई को हल्के में लेने की भूल नहीं करेगी।
भारत लंबे ब्रेक के बाद मैदान पर उतर रहा। आईपीएल के बाद से लेकर अब तक टीम ने कोई इंटरनेशनल मैच नहीं खेला। वहीं दूसरी तरफ, यूएई हाल ही में अफगानिस्तान और हांगकांग के साथ टी20 ट्राई सीरीज़ खेल चुका। भले ही उन्हें जीत न मिली हो लेकिन कठिन मुकाबलों ने उन्हें भारत जैसी बड़ी टीम का सामना करने के लिए तैयार किया है।
भारत का दबदबा
टीम इंडिया अब तक की सबसे मजबूत टी20 टीम मानी जा रही। पिछले वर्ल्ड कप में हर मैच जीतकर खिताब अपने नाम करने वाली यह टीम लगातार और बेहतर हुई है। भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी बल्लेबाज़ी की गहराई और गेंदबाज़ी में विविधता है। हालांकि, टीम के पास लोअर ऑर्डर में बड़ा हिटर नहीं है, लेकिन बल्लेबाज़ी का दम इसे सबसे खतरनाक टीम बनाता है।
शुभमन और सिमरजीत पर रहेंगी नजरें
वहीं, यूएई का भरोसा अपने कप्तान वसीम और युवा खिलाड़ियों पर है। बल्लेबाज़ी में अलीशान शराफू और राहुल चोपड़ा पर नज़रें होंगी, जबकि गेंदबाज़ी में जुनैद सिद्दीकी और हैदर अली अहम भूमिका निभा सकते हैं। 35 वर्षीय बाएं हाथ के स्पिनर सिमरनजीत सिंह भी खास आकर्षण होंगे, जो एक समय शुभमन गिल को नेट्स में गेंदबाज़ी किया करते थे।
संजू सैमसन का क्या होगा?
इस मैच में शुभमन गिल पर सबकी नज़रें होंगी। वह लंबे अंतराल के बाद टी20 टीम में वापसी कर रहे और उपकप्तान के तौर पर पारी की शुरुआत करेंगे। आईपीएल में उनका दमदार प्रदर्शन उन्हें नई भूमिका दिला चुका।
दूसरी ओर, बड़ा सवाल यह है कि संजू सैमसन को प्लेइंग इलेवन में जगह मिलेगी या नहीं। अगर गिल और अभिषेक शर्मा ओपनिंग करते हैं तो सैमसन को नंबर-3 पर उतारना टीम कॉम्बिनेशन बिगाड़ सकता है। ऐसे में जितेश शर्मा को बतौर विकेटकीपर-फिनिशर उतारने के आसार ज़्यादा हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुबमन गिल, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, वरुण चक्रवर्ती।
यूएई: मुहम्मद वसीम (कप्तान), अलीशान शराफू, राहुल चोपड़ा (विकेटकीपर), आसिफ खान, मुहम्मद फारूक, हर्षित कौशिक, मुहम्मद ज़ोहेब, मुहम्मद जवादुल्लाह/सगीर खान, हैदर अली, जुनैद सिद्दीकी, मुहम्मद रोहिद।
पिच का मिजाज कैसा होगा?
मैच दुबई में है और गर्मी खिलाड़ियों के लिए सबसे बड़ी चुनौती होगी। पिच अपेक्षाकृत नई होगी, इसलिए बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों दोनों को मदद मिल सकती है।
भारत बनाम यूएई (ind vs uae head to head)
भारत और यूएई के बीच अबतक 1 ही टी20 खेला गया है, जिसे भारत ने जीता है। ये मुकाबला 2016 एशिया कप में हुआ था, तब भारत ने 9 विकेट से जीत हासिल की थी। वहीं, भारत के खिलाफ खेले 3 वनडे में भी यूएई को जीत नहीं मिली है।