IND vs SL: एशिया कप फाइनल से पहले तैयारी जांचने का आखिरी मौका, बेंच स्ट्रेंथ आजमा सकती टीम इंडिया
India vs Sri Lanka Preview: एशिया कप 2025 का आखिरी सुपर-4 मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच शुक्रवार को दुबई में खेला जाएगा। भारत पहले ही फाइनल में पहुंच चुका है। भारत के पास इस मैच के जरिए बेंच स्ट्रेंथ को आजमाने का मौका होगा।
भारत और श्रीलंका के बीच एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड का आखिरी मैच।
India vs Sri Lanka Preview: एशिया कप 2025 का सुपर-4 चरण का आखिरी मुकाबला शुक्रवार को दुबई में भारत और श्रीलंका के बीच है। भारत पहले ही फाइनल में जगह बना चुका और श्रीलंका टूर्नामेंट से बाहर हो चुका। ऐसे में शुक्रवार को दोनों टीमों के बीच होने वाला मुकाबला डेड रबर जरूर है, लेकिन इसमें कई दिलचस्प पहलू हैं जो दर्शकों की नजरें खींच सकते।
पिछले कुछ मैचों में भारतीय टीम मैनेजमेंट ने बल्लेबाजी क्रम के साथ खूब प्रयोग किए। ओमान के खिलाफ मैच में संजू सैमसन को नंबर-3 पर भेजा गया था जबकि सूर्यकुमार यादव को बल्लेबाजी का मौका ही नहीं मिला था। भले ही भारत की 8 विकेट गिर गई थीं।
भारत बैटिंग ऑर्डर सेट कर सकता
वहीं, पिछले मुकाबले में भी सैमसन बल्लेबाजी करने नहीं उतरे जबकि 6 विकेट गिरे थे। ऐसे में सवाल उठता है कि कप्तान सूर्यकुमार और कोच गौतम गंभीर की इस रणनीति का असली मकसद क्या है? भारत के पास फाइनल से पहले अपनी तैयारी को जांचने का अंतिम मौका होगा। श्रीलंका के खिलाफ मैच में बेंच स्ट्रेंथ को आजमाया जा सकता है।
श्रीलंका को जीत के लिए लगाना होगा जोर
सुपर-4 में श्रीलंका का सफर निराशाजनक रहा। लगातार दोनों टॉस गंवाने के बाद टीम बड़े स्कोर खड़ा करने में नाकाम रही। यही वजह है कि श्रीलंका फाइनल की दौड़ से बाहर हो गई। भारत के खिलाफ अब उन्हें सिर्फ टॉस नहीं, बल्कि खेल के हर विभाग में दम दिखाना होगा।
अभिषेक शर्मा पर रहेगी सबकी नजर
भारत के युवा ओपनर अभिषेक शर्मा इस टूर्नामेंट के सबसे चमकदार सितारे रहे हैं। उन्होंने अब तक 248 रन ठोके हैं और स्ट्राइक रेट 200 से ऊपर का रहा है। दो बार वो शतक के करीब पहुंचे लेकिन चूक गए। मौजूदा फॉर्म में उन्हें आराम देना भारत के लिए गलत फैसला होगा।
रिजर्व खिलाड़ियों पर निगाहें
जैसे ओमान के खिलाफ पहले दौर में हुआ था, वैसे ही इस मैच में भी भारत नए खिलाड़ियों को मौका दे सकता। रिंकू सिंह और जितेश शर्मा अब तक मैदान पर नहीं उतरे हैं। शुक्रवार को उन्हें टीम में शामिल किया जा सकता। हालांकि, जितेश के खेलने का मतलब यह नहीं होगा कि संजू सैमसन बाहर होंगे, क्योंकि फाइनल से पहले उन्हें भी क्रीज पर समय बिताने की जरूरत है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह/जितेश शर्मा, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, अक्षर पटेल, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह।
श्रीलंका: पथुम निसंका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), कुसल परेरा, चरित असलंका (कप्तान), कामिंदु मेंडिस, दासुन शनाका, वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने/कामील मिशारा, दुष्मंथा चमीरा, महेश तीक्षाना, नुवान तुषारा।
दुबई में पिच का मिजाज कैसा होगा?
टूर्नामेंट जैसे-जैसे आगे बढ़ रहा है, रन बनाना और मुश्किल होता जा रहा है। पावरप्ले में अच्छी शुरुआत और उसके बाद सेट बल्लेबाजों का टिकना बेहद अहम रहेगा।