वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स: भारत - पाकिस्तान WCL मैच रद्द, आयोजकों ने मांगी माफी; जानें क्या कहा?
WCL 2025 में भारत - पाकिस्तान का बहुप्रतीक्षित मैच भारतीय दिग्गज खिलाड़ियों की आपत्ति के चलते रद्द कर दिया गया। शिखर धवन, हरभजन, रैना और पठान ने भाग लेने से इनकार किया।
वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स में भारत-पाकिस्तान मैच रद्द
India vs Pakistan WCL Match : क्रिकेट प्रेमियों को रविवार (20 जुलाई 2025) उस समय बड़ा झटका लगा, जब वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) ने भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को रद्द करने की घोषणा की। यह मैच 20 जुलाई को इंग्लैंड के एजबेस्टन में खेला जाना था, भारतीय पूर्व क्रिकेटरों के विरोध के चलते रद्द करना पड़ा।
इस क्रिकेट मैच की घोषणा हाल ही में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए वॉलीबॉल मुकाबले के बाद हुई थी। आयोजकों का उद्देश्य दोनों देशों के बीच खेल के ज़रिए आपसी सद्भावना का बढ़ाना था, लेकिन उनकी यह कोशिश उल्टी पड़ी। कुछ पूर्व क्रिकेटरों ने मैच से दूरी बना ली।
खिलाड़ियों की नाराज़गी और राष्ट्रीय भावना
WCL ने रविवार सुबह बयान जारी कर बताया कि उनकी मंशा प्रशंसकों को खुश करने की थी, लेकिन इस निर्णय से भारतीय दिग्गजों की भावनाओं को ठेस पहुंची है। हरभजन सिंह, सुरेश रैना, यूसुफ पठान और इरफान पठान जैसे सीनियर क्रिकेटर्स ने इस मैच की निंदा की।
शिखर धवन ने ईमेल भेजकर जताई आपत्ति
पूर्व भारतीय ओपनर शिखर धवन ने तो 11 मई को ही ईमेल भेजकर आयोजकों के समक्ष अपनी आपत्ति जताई थी। इसके बाद उन्होंने अपने X (पूर्व ट्विटर) हैंडल पर लिखा कि मेरे लिए मेरा देश ही सब कुछ है। देश से बड़ा कुछ भी नहीं। मैं अपने फैसले पर अडिग हूँ।
कश्मीर हमले के बाद संवेदनशील माहौल
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल 2025 को हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाक रिश्तों में काफी कड़वाहट आ गई है। इस घटनाक्रम को लेकर आम लोगों से क्रिकेट खिलाड़ियों तक सबमें जबरदस्त आक्रोश है। कई दिग्गजों ने मैच में खेलने से ही इनकार कर दिया।
आयोजकों ने क्या कहा?
WCL ने अपने आधिकारिक बयान में कहा, हम सिर्फ खेल प्रेमियों को खुशी देना चाहते थे, लेकिन अगर हमारी किसी भी पहल से किसी को ठेस पहुँची है, तो हम माफी चाहते हैं। बयान में यह भी कहा गया कि हाल ही में भारत-पाकिस्तान वॉलीबॉल मैच समेत कुछ अन्य खेलों के मैच देखने के बाद हमने डब्ल्यूसीएल में भारत बनाम पाकिस्तान मैच जारी रखने का फैसला किया। ताकि, दुनिया भर के लोगों के लिए कुछ सुखद यादें बनाई जा सकें। लेकिन शायद इससे कई लोगों की भावनाओं को ठेस पहुँची है। हमने अनजाने में भारतीय क्रिकेट के उन दिग्गजों को को भी असहज किया है, जिन्होंने देश को इतना गौरव दिलाया। इसके लिए हम एक बार फिर क्षमा चाहते हैं ।