ind vs eng playing xi: कौन 3 नंबर पर खेलेगा? क्या 2 स्पिनर के साथ उतरेगी टीम इंडिया? जानें संभावित प्लेइंग-11
ind vs eng playing xi: भारत और इंग्लैंड के बीच शुक्रवार से हेडिंग्ले में पहला टेस्ट खेला जाएगा। इस टेस्ट में भारत किस प्लेइंग-11 के साथ उतरेगा। नंबर-3 पर कौन बल्लेबाजी करेगा। जानें
india vs england predicted playing xi: भारत की संभावित प्लेइंग-11
ind vs eng playing xi: 18 साल से इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज जीत का इंतजार कर रही टीम इंडिया नए कप्तान और बदले हुए चेहरों के साथ इस बार इतिहास रचने के इरादे से मैदान में उतरेगी। विराट कोहली और रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद शुभमन गिल को टीम की कमान सौंपी गई है। 25 साल के गिल न सिर्फ कप्तानी करेंगे बल्कि नंबर 4 की अहम जिम्मेदारी भी खुद उठाएंगे। ये ऐसी बैटिंग पोजीशन है, जिसपर लंबे समय तक सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली ने बल्लेबाजी की है।
टीम के उपकप्तान ऋषभ पंत ने बुधवार को ये साफ कर दिया कि गिल इंग्लैंड के खिलाफ शुक्रवार से शुरू हो रहे हेडिंग्ले टेस्ट में नंबर 4 पर बल्लेबाज़ी करेंगे। यह वो पोजीशन है जहां से सचिन और कोहली ने मिलकर 278 टेस्ट में 21 हजार से अधिक रन बनाए थे। गिल का टेस्ट औसत अभी 35 है, जो विदेशी दौरों में 29 तक गिर जाता है। इंग्लैंड में खेले गए उनके तीन टेस्ट में उनका औसत महज 15 से भी कम है।
टीम इंडिया की बड़ी चुनौतियां
गिल के लिए यह एक दोहरी परीक्षा होगी- कप्तानी का दबाव और इंग्लैंड की तेज़ पिच पर रन बनाना। भारत ने अब तक इंग्लैंड में सिर्फ तीन टेस्ट सीरीज (1971, 1986, 2007) ही जीती हैं, इसलिए इस दौरे की अहमियत काफी ज़्यादा है। ऊपर से भारत को इस बार सीमित तैयारी का समय मिला है, जिससे हालात और मुश्किल हो सकते हैं।
बुमराह इस सीरीज में पूरी तरह नहीं खेलेंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक उन्हें केवल तीन टेस्ट में उतारा जाएगा ताकि उनका वर्कलोड मैनेज हो सके। आर अश्विन संन्यास ले चुके हैं और मोहम्मद शमी चोटिल होने के कारण टीम का हिस्सा नहीं है। ऐसे में गेंदबाजी में गहराई की कमी साफ दिख रही। विकेट लेने की क्षमता पर सवाल उठ रहे हैं क्योंकि इंग्लैंड जैसी पिचों पर 20 विकेट लिए बिना जीत मुमकिन नहीं।
भारत की संभावित प्लेइंग इलेवन
इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन का ऐलान पहले ही कर दिया। क्रिस वोक्स और ब्रायडन कार्स नई गेंद संभालेंगे। जोश टंग और शोएब बशीर भी टीम में बरकरार हैं, जबकि कप्तान बेन स्टोक्स खुद ऑलराउंडर की भूमिका में रहेंगे।
भारत की संभावित XI: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: ज़ैक क्रॉउली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर।