ind vs eng test: इस शताब्दी में पहली बार! भारत-इंग्लैंड टेस्ट सीरीज में बना महारिकॉर्ड

india vs england test world record: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में खेले जा रहे पांचवें टेस्ट में महारिकॉर्ड बना। ऐसा इस शताब्दी में पहली बार हुआ है।

Updated On 2025-08-02 18:31:00 IST

India vs England test world record: इंग्लैंड और भारत के बीच चल रही 5 मैचों की टेस्ट सीरीज़ ने रोमांचक मुकाबलों और रिकॉर्डतोड़ प्रदर्शन के साथ इतिहास में अपना नाम दर्ज करा लिया। सभी चार टेस्ट पाँचवें दिन तक खेले गए और ओवल में खेला जा रहा आखिरी मुकाबला भी उसी तरह बढ़ता दिख रहा, जिसमें अबतक गेंदबाजों का बोलबाला रहा है। 

भारत ओवल टेस्ट में अपनी पहली पारी में 224 रन पर आउट हो गया जबकि इंग्लैंड 247 रन बनाकर 23 रनों की मामूली बढ़त हासिल कर सका। मेज़बान टीम ने केएल राहुल और साई सुदर्शन को जल्दी आउट करके दूसरी पारी पर अपनी पकड़ मज़बूत करने की कोशिश की। एक रणनीतिक कदम उठाते हुए, भारत ने दूसरे दिन के अंत में सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल के साझेदारी के रूप में पेसर आकाश दीप को नाइटवॉचमैन के रूप में भेजा।

हालाँकि, आकाश दीप ने सभी उम्मीदों को पार करते हुए 66 रन बनाए और जायसवाल के साथ 107 रनों की महत्वपूर्ण साझेदारी की। उनके योगदान ने न केवल भारत को बचाया, बल्कि सीरीज़ को रिकॉर्ड बुक में भी दर्ज करा दिया। यह साझेदारी सीरीज की 18वीं शतकीय साझेदारी थी, जो वर्ष 2000 के बाद से किसी भी टेस्ट सीरीज में सबसे अधिक है। इससे पहले 17 शतकीय साझेदारी का रिकॉर्ड 2003-04 में भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के नाम था। 

तीसरे दिन लंच तक भारत 166 रनों से आगे

तीसरे दिन का पहला सत्र भारतीय बल्लेबाजों के नाम रहा। जायसवाल और आकाश ने शानदार बल्लेबाजी की। हालाँकि आकाश लंच से ठीक पहले 66 रन बनाकर आउट हो गए, लेकिन इससे भारत को कोई परेशानी नहीं होगी क्योंकि यह तेज गेंदबाज पहले ही उम्मीद से कहीं बेहतर खेल चुका था।

इस बीच, जायसवाल 85 रनों पर नाबाद रहे और उन्हें इसे शतक में बदलने की उम्मीद होगी। आकाश के आउट होने के बाद, कप्तान शुभमन गिल मध्यक्रम में जायसवाल के साथ आए और दोनों एक मजबूत साझेदारी बनाकर इंग्लैंड के गेंदबाजों पर और दबाव बनाने की उम्मीद करेंगे, क्योंकि सुबह के सत्र में वे लय हासिल नहीं कर पाए थे।

Tags:    

Similar News