Leeds Test: इंग्लैंड की शानदार जीत, भारत को 5 विकेट से हराया; डकेट ने 149 रन बनाए; भारतीय फील्डर्स का शर्मनाक प्रदर्शन

Ben Duckett की 149 रन की धमाकेदार पारी से इंग्लैंड ने भारत को लीड्स टेस्ट में 5 विकेट से हराया। फील्डिंग में चूक बनी भारत की हार की वजह।

Updated On 2025-06-25 00:16:00 IST

मैच विनिंग साझेदारी- डकेट और क्रॉली की 188 रन की पार्टनरशिप की अहम भूमिका रही। 

India vs England: लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने भारत को 5 विकेट से हराकर पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है। भारत ने इंग्लैंड के सामने जीत के लिए 371 रन का लक्ष्य रखा था, जिसे इंग्लिश टीम ने बेन डकेट (149) की शानदार शतकीय पारी के दम पर 5 विकेट खोकर हासिल कर लिया।

इंग्लैंड की दूसरी पारी का हाल

बेन डकेट और जैक क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 188 रन की मजबूत साझेदारी कर भारत को शुरुआत से ही बैकफुट पर धकेल दिया। क्रॉली 65 रन बनाकर आउट हुए, जबकि डकेट ने 170 गेंदों में 21 चौकों और 1 छक्के की मदद से 149 रन बनाए।

हालांकि बीच में भारत को एक मौका मिला जब स्कोर 253 पर ओली पोप (8) और हैरी ब्रूक (0) बैक-टू-बैक आउट हो गए। लेकिन इसके बाद जो रूट (नाबाद 53) और कप्तान बेन स्टोक्स (33) ने पारी को संभाला और फिर रूट और जेमी स्मिथ (नाबाद 44) ने 71 रन की नाबाद साझेदारी कर इंग्लैंड को जीत दिलाई।

भारत की गेंदबाजी

भारत की ओर से प्रसिद्ध कृष्णा और शार्दुल ठाकुर ने 2-2 विकेट लिए जबकि रवींद्र जडेजा को 1 विकेट मिला।

भारत की दूसरी पारी

टीम इंडिया दूसरी पारी में 364 रन पर सिमट गई। केएल राहुल ने 137 और ऋषभ पंत ने 118 रन की दमदार पारियां खेलीं। इंग्लैंड की ओर से ब्रायडन कार्स और जोश टंग ने 3-3 विकेट लिए, जबकि शोएब बशीर को 2 और क्रिस वोक्स व बेन स्टोक्स को 1-1 सफलता मिली।

पहली पारियों का स्कोर

भारत की पहली पारी: 471 रन

शुभमन गिल (147), ऋषभ पंत (134), यशस्वी जायसवाल (101)

इंग्लैंड के लिए टंग और स्टोक्स ने 4-4 विकेट लिए।

इंग्लैंड की पहली पारी: 465 रन

ओली पोप (106), हैरी ब्रूक (99)

भारत के लिए बुमराह ने 5, कृष्णा ने 3 और सिराज ने 2 विकेट झटके।

मैच का टर्निंग पॉइंट

बेन डकेट और जैक क्रॉली की पहली विकेट साझेदारी और फिर डकेट की धमाकेदार शतकीय पारी ने भारत को वापसी का मौका ही नहीं दिया। भारत की दूसरी पारी में गेंदबाजों की नाकामी निर्णायक साबित हुई।

सीरीज में स्थिति

इंग्लैंड ने इस जीत के साथ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 से बढ़त बना ली है। अगला टेस्ट भारत के लिए करो या मरो की तरह होगा।

Live Updates
2025-06-24 23:23 IST

लीड्स टेस्ट में भारत की शर्मनाक हार

भारत और इंग्लैंड के बीच खेले गए लीड्स टेस्ट (Leeds Test) मुकाबले में इंग्लैंड (England) ने भारत को 5 विकेट से करारी शिकस्त दी। इंग्लैंड की इस जीत के हीरो रहे बेन डकेट, जिन्होंने दूसरी पारी में 149 रनों की जबरदस्त पारी खेलकर टीम को मुश्किल परिस्थिति से बाहर निकाला।


2025-06-24 20:51 IST

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट में मैच में एक बार फिर भारत की वापसी हो गई है। तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर ने दो गेंदों 2 विकेट लेकर कमला कर दिया। उन्होंने सेट बेन डकेट और हैरी ब्रूक (0) को पवेलियन भेजा। डकेट ने 170 गेंदों में 149 रनों की अहम पारी खेली।

2025-06-24 20:22 IST

ind vs eng test live: इंग्लैंड का दूसरा विकेट गिरा है। भारत के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा ने 45वें ओवर की चौथी गेंद पर ओली पोप को बोल्ड कर दिया। प्रसिद्ध कृष्णा ने ही भारत को पहला विकेट दिलाया, जिन्होंने 43वें ओवर की दूसरी गेंद पर जैक क्रॉली को आउट किया। हालांकि, भारत के लिए सबसे बड़ी मुसीबत बेन डकेट बने हुए हैं, जो शतक जड़ने के बाद भी क्रीज पर टिके हुए हैं।

2025-06-24 19:02 IST

ind vs eng test live: डकेट-क्रॉली के बीच पहले विकेट के लिए 170 से अधिक की साझेदारी

भारत को पांचवें दिन एक भी विकेट नहीं मिला है। डकेट और क्रॉली ने पहले विकेट के लिए 170 से अधिक रन जोड़ लिए। इंग्लैंड को जीत के लिए अब 200 से कम रन चाहिए।

 

2025-06-24 19:01 IST

ind vs eng test live: बेन डकेट का शतक

हेडिंग्ले टेस्ट के आखिरी दिन बेन डकेट ने शतक ठोका। उन्होंने 121 गेंद में अपनी सेंचुरी पूरी की। इंग्लैंड का अबतक 1 भी विकेट नहीं गिरा। 


2025-06-24 15:00 IST

IND vs ENG Leeds Test Live: लीड्स में इंग्लैंड 2 बार 300+ लक्ष्य का कर चुकी पीछा

हेडिंग्ले पर टेस्ट में इंग्लैंड के सबसे बड़े और सफल रन चेज की बात करें तो 2019 में उसने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चौथी पारी में 9 विकेट के नुकसान पर 362 रन बनाकर जीत हासिल की थी। 

2025-06-24 14:55 IST

IND vs ENG Leeds Test Live: हेडिंग्ले में अभी भी पिच कवर्स से ढंकी हुई

हेडिंग्ले टेस्ट के पांचवें और आखिरी दिन बारिश की संभावना है। सुबह से लीड्स में काले बादल छाए हुए हैं। ऐसे में मैच प्रभावित हो सकता है। 

2025-06-24 14:54 IST

IND vs ENG Leeds Test Live: भारत-इंग्लैंड हेडिंग्ले टेस्ट का आज पांचवां दिन

भारत और इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले में खेले जा रहे टेस्ट का मंगलवार को आखिरी दिन है। भारत को जीत के लिए 10 विकेट चाहिए और इंग्लैंड को 350 रन की जरूरत है। 

Tags:    

Similar News