IND vs ENG 5th Test: भारत ने पहले दिन 6 विकेट खोकर बनाएं 204 रन, करुण नायर की फिफ्टी; गस-जोश को 2-2 विकेट
India vs England 5th Test: ओवल में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, दोनों टीमों को मिलाकर कुल 8 बड़े बदलाव किए गए। मैच के लाइव अपडेट के लिए हमारे साथ जुड़े रहें।
India Vs England 5th Test day 1 Live Score updates: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्ट।
भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की रोमांचक सीरीज अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुकी है। लंदन के ऐतिहासिक द ओवल मैदान पर गुरुवार 31 जुलाई 2025 से शुरू हो रहे पांचवें और निर्णायक टेस्ट में इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है।
भारतीय टीम इस सीरीज में अब तक कड़ा मुकाबला किया है। इंग्लैंड इस सीरीज में 2-1 से आगे है। इस महत्वपूर्ण मुकाबले के लिए दोनों टीमों ने अपनी प्लेइंग इलेवन में कई अहम बदलाव किए हैं, जिससे मैच का रोमांच और बढ़ गया है। भारत और इंग्लैंड ने अपनी प्लेइंग इलेवन में 4-4 बदलाव किए हैं।
आमतौर पर ओवल की पिच बल्लेबाजों और स्पिनरों के लिए मददगार होती है। इस टेस्ट में रणनीति और प्रदर्शन के लिए निर्णायक साबित हो सकती है।
India Vs England 5th Test day 1 updates- ओवल में खेला जा रहा है भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट
IND vs ENG 5th Test Live Updates
भारत को तीसरा झटका लगा है। कप्तान शुभमन गिल 35 गेंद में सिर्फ 21 रन बनाकर पवेलियन लौटे। भारत का स्कोर- 85-3 (29)
IND vs ENG 5th Test Live Updates
मैदान गीला होने के कारण मैच में देरी हो रही है। फिलहाल, भारत ने 23 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 72 रन बनाए हैं।
IND vs ENG 5th Test Live Updates
भारत का दूसरा विकेट गिरा | केएल राहुल 14 (40) को क्रिस वोक्स ने बोल्ड किया | स्कोर- 46 /2
IND vs ENG 5th Test। भारत को लगा पहला झटका | चौथे ओवर में यशस्वी जायसवाल 2 (9) को एटकिंसन ने एलबीडब्ल्यू किया | स्कोर- 10/1
इंग्लैंड (प्लेइंग इलेवन):
जैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप (कप्तान), जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जेमी ओवरटन, जोश टोंग्यू
इंग्लैंड ने कप्तान बेन स्टोक्स चोट की वजह से नहीं खेल रहे हैं, उनकी जैकब बेथल को लिया गया है। बॉलिंग लाइनअप में गस एटकिंसन, जैमी ओवरटन, जोश टंग को जगह दी गई है।
भारत (प्लेइंग इलेवन):
यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, आकाश दीप, प्रसिद्ध कृष्णा, मोहम्मद सिराज
भारत ने चोटिल ऋषभ पंत की जगह ध्रुव जुरेल को मौका दिया है। जसप्रीत बुमराह की जगह आकाश दीप शामिल किये गए है। अंशुल कांबोज को बाहर करके उनकी जगह प्रसिद्ध कृष्णा को लिया गया है। शार्दुल ठाकुर की जगह करुण नायर की वापसी हुई।
IND vs ENG Test LIVE: इंग्लैंड की टीम में 4 बदलाव
इंग्लैंड की प्लेइंग-11: ओली पोप (कप्तान), जैक क्रॉली, बेन डकेट, जो रूट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथल, जैमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, गस एटकिंसन, जैमी ओवर्टन, जोश टंग।
IND vs ENG Test LIVE: टॉस में देरी हो सकती
भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवां टेस्ट आज से शुरू होना है लेकिन मौसम के कारण टॉस में देरी हो सकती है। मैदान को कवर्स से ढंका गया है।
IND vs ENG Test LIVE: भारत-इंग्लैंड के बीच आज से ओवल में आखिरी टेस्ट
भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में गुरुवार से पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाएगा। इंग्लैंड सीरीज में 2-1 से आगे है।