ind vs eng oval weather: कब, कितनी बारिश की आशंका, तीसरे दिन ओवल में कैसा रहेगा मौसम, जानें हर घंटे की वेदर अपडेट
india vs England oval weather forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जा रहा। शनिवार को मैच के तीसरे दिन कैसा मौसम रहेगा, आइए जानते हैं।
ind vs eng london oval today weather forecast: ओवल टेस्ट के तीसरे दिन कैसा रहेगा मौसम?
india vs England oval weather forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच ओवल में आखिरी टेस्ट खेला जा रहा। अबतक मुकाबला कांटे का रहा है। भारत के पहली पारी में 224 रन के जवाब में इंग्लैंड की पहली पारी 247 रन पर सिमट गई थी। इसके बाद भारत ने 52 रन की लीड भी हासिल कर ली थी। अब तीसरे दिन भारत की नजर इस लीड को बढ़ाने पर होगी। हालांकि, इसके लिए मौसम की मेहरबानी भी जरूरी है। अबतक दोनों ही दिन मौसम के कारण मैच में खलल पड़ा है। ऐसे में ये जानना जरूरी हो जाता है कि तीसरे दिन ओवल में कैसा मौसम रहेगा।
इससे पहले, पहली पारी समाप्त होने के बाद 23 रनों से पिछड़ने के बाद, भारत ने केएल राहुल (7) और साई सुदर्शन (11) के विकेट जल्दी गंवा दिए थे, लेकिन तेज गेंदबाज आकाश दीप नाइटवॉचमैन की भूमिका में आए और ये पक्का किया कि भारत कोई और नुकसान न हो। भारत ने दिन का अंत 75/2 के स्कोर पर किया।
शनिवार को लंदन का मौसम (IND vs ENG Oval Weather Forecast)
इंडियन स्टैंडर्ड टाइम बारिश की संभावना तापमान °C
दोपहर 3:30 बजे 5% 19°
(शाम 4:30 बजे) 5% 19°
(शाम 5:30 बजे) 5% 20°
(शाम 6:30 बजे) 5% 20°
(शाम 7:30 बजे) 5% 21°
(रात 8:30 बजे) 5% 21°
(रात 9:30 बजे) 5% 21°
(रात 10:30 बजे) 5% 21°
(रात 11:30 बजे) 5% 21°
शनिवार (टेस्ट के तीसरे दिन) को पूरे दिन मौसम साफ़ रहने की उम्मीद है। यूके मौसम विभाग के अनुसार, पूरे दिन बारिश की संभावना 5% से भी कम है। स्थानीय समयानुसार सुबह 11 बजे से शाम 7 बजे तक (भारतीय समयानुसार दोपहर 3:30 बजे से रात 11:30 बजे तक) तापमान 19-21°C के बीच स्थिर रहेगा।
इंग्लैंड ने अपने सलामी बल्लेबाजों बेन डकेट और ज़ैक क्रॉली की शानदार शुरुआत के बाद 247 रन बनाए। लेकिन मोहम्मद सिराज की घातक गेंदबाजी के दम पर भारत ने वापसी की और उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने भी कमाल की गेंदबाजी की। इन दोनों ने मिलकर कुल 8 विकेट लिए।
इससे पहले गुरुवार को, बारिश के कारण शुरुआती देरी के बाद, खेल को बढ़ाए जाने के बावजूद, केवल 64 ओवर ही फेंके जा सके थे। लंदन में पूरे दिन आसमान बादलों से घिरा रहा और लगातार पाँचवाँ टॉस हारने के बाद, भारत को चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में इंग्लैंड के तेज गेंदबाज़ी आक्रमण के सामने संघर्ष करना पड़ा। बल्लेबाज़ों ने कड़ी टक्कर दी, लेकिन शीर्ष क्रम के छह विकेट गंवा दिए, और स्टंप्स तक बमुश्किल 200 का आंकड़ा पार कर पाए थे। इसके बाद दूसरे दिन भारत ने जल्दी-जल्दी विकेट गंवा दिए थे।