IND vs ENG Manchester Weather: भारत पर आसमान से बरसेगी राहत? मैनचेस्टर टेस्ट के आखिरी दिन कैसा रहेगा मौसम

IND vs ENG 4th Test Day 5 weather forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में जारी चौथे टेस्ट का रविवार को पांचवां और आखिरी दिन है। चौथे दिन शून्य रन पर 2 विकेट गंवाने के बाद केएल राहुल और शुभमन गिल ने जबरदस्त संघर्ष दिखाया और तीसरा झटका नहीं लगने दिया। ऐसे में आखिरी दिन इन दोनों पर मैच बचाने की जिम्मेदारी है। इसमें मौसम भी टीम इंडिया का साथ दे सकता है।

Updated On 2025-07-27 12:59:00 IST

India Vs England Manchester Day 5 Weather Live Updates: मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन कैसा रहेगा मौसम?

IND vs ENG 4th Test Day 5 weather forecast: भारत और इंग्लैंड के बीच मैनचेस्टर में चौथा टेस्ट खेला जा रहा। रविवार को मैच का पांचवां और आखिरी दिन है। भारत अभी भी इंग्लैंड से 137 रन पीछे है और उसके 8 विकेट बाकी हैं। हालांकि, ये तस्वीर कुछ और हो सकती थी अगर चौथे दिन शुभमन गिल और केएल राहुल के बीच 174 रन की साझेदारी नहीं होती तो।

भारत की दूसरी पारी में शुरुआत बेहद खराब रही थी। शून्य के स्कोर पर 2 विकेट गिर गए थे। इसके बाद गिल और राहुल ने 174 रन की नाबाद पार्टनरशिप कर भारत की मैच में वापसी कराई। अब आखिरी दिन भी इस जोड़ी पर मैच बचाने की बड़ी जिम्मेदारी होगी। अच्छी बात ये है कि इन दोनों को मौसम का भी साथ मिल सकता है।

मैनचेस्टर में सुबह से बारिश हो रही

भारत के लिए अच्छी बात यह है कि मैनचेस्टर टेस्ट के पांचवें दिन यानि रविवार बारिश की संभावना है। रविवार सुबह से ही वहां बारिश हो रही है और मैच शुरू होने से पहले तक जारी रह सकती है। ऐसे में मैच शुरू होने में भी देरी हो सकती है। मौसम विभाग की रिपोर्ट के मुताबिक, पहले सेशन के दौरान मैनचेस्टर में बारिश की पूरी संभावना है। राष्ट्रीय मौसम विज्ञान सेवा (मेट) के आंकड़ों के अनुसार, मैनचेस्टर में खेल के पहले तीन घंटों में बारिश की प्रबल संभावना है। हालांकि, जैसे-जैसे दिन आगे बढ़ेगा, मौसम साफ होता जाएगा और धूप भी खिल सकती है।

आखिरी दिन मौसम कैसा रहेगा?

भारत के लिए यह ज़रूरी है कि वह मैनचेस्टर में ओवरकास्ट कंडीशंस के दौरान संभलकर बल्लेबाजी करे। क्योंकि चौथे दिन, जब आखिरी सेशन में बादल घिरे थे, तब क्रिस वोक्स ने नई गेंद से काफी अच्छी गेंदबाजी की थी और लगातार दो गेंदों में यशस्वी जायसवाल और साई सुदर्शन को आउट कर भारत को झटका दिया था। भारत भाग्यशाली रहा कि केएल राहुल और शुभमन गिल ने जी-जान से बल्लेबाजी की और चौथे दिन भारतीय टीम को 63 ओवरों में 174 रन जोड़कर बराबरी का स्कोर बनाने में मदद की। दिन का खेल खत्म होने तक दोनों बल्लेबाज नाबाद रहे।

भारत अभी भी इंग्लैंड के 669 रनों के विशाल स्कोर से 137 रन पीछे है। इंग्लिश टीम ने 2011 के बाद पहली बार घर में 600+ का स्कोर बनाया। जो रूट और बेन स्टोक्स ने शतक बनाए, जबकि जैक क्रॉली, बेन डकेट और ओली पोप ने अर्धशतक ठोके। म

Tags:    

Similar News