ind vs eng 2nd test pitch report: 58 साल में जहां एक भी टेस्ट नहीं जीता भारत, वहां की पिच कैसी होगी?

ind vs eng 2nd test pitch report: भारत और इंग्लैंड के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से बर्मिंघम के एजबेस्टन मैदान में खेला जाएगा। भारत ने यहां 1967 में पहला टेस्ट खेला था, तब से आजतक एक भी मुकाबला नहीं जीता है। यहां की पिच कैसी होगी, आइए जानते हैं।

Updated On 2025-07-01 19:02:00 IST

ind vs eng 2nd test pitch report: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले एजबेस्टन की पिच ने हलचल मचा दी है। हर कोई जानना चाहता है कि ये पिच तेज गेंदबाजों को मदद देगी या फिर बल्लेबाज़ों के लिए बनेगी स्वर्ग। भारत को सीरीज़ में वापसी के लिए जीत ज़रूरी है और पिच का मिज़ाज इसमें बड़ी भूमिका निभा सकता है।

इंग्लैंड और भारत के बीच दूसरा टेस्ट 2 जुलाई से एजबेस्टन में खेला जाएगा। पहला टेस्ट लीड्स में भारत के हाथों से फिसल गया था, अब रोहित शर्मा की कप्तानी वाली टीम वापसी के इरादे से मैदान में उतरेगी। लेकिन इससे पहले हर किसी की नज़रें टिकी हैं एजबेस्टन की पिच पर।

पत्रकार संदीपन बनर्जी द्वारा एक्स (ट्विटर) पर शेयर की गई तस्वीरों में पिच घास से भरी और काफी हरी नजर आई। ऐसे में तेज़ गेंदबाजों के लिए शुरुआती दो दिन बड़ा मौका साबित हो सकते हैं। इंग्लैंड की ठंडी और बादलों से भरी फिजा में ड्यूक गेंद को काफी मूवमेंट मिल सकती है।

हालांकि लीड्स टेस्ट में भी शुरुआत में पिच हरी नजर आई थी, लेकिन मैच शुरू होने से पहले घास काट दी गई और वो पिच फ्लैट बन गई, जिस पर 7 सेंचुरीज़ लगीं। ऐसे में एजबेस्टन में भी ऐसा ही कुछ हो सकता है।

पिच की बात करें तो आमतौर पर पहले दो दिन गेंदबाज़ हावी रहते हैं, तीसरे दिन से पिच बैटिंग फ्रेंडली हो जाती है, और आखिरी दो दिनों में स्पिनर्स को टर्न मिलती है। यही वजह है कि कुलदीप यादव की प्लेइंग इलेवन में वापसी की उम्मीदें बढ़ रही हैं। इंग्लैंड के खिलाफ उनके 6 टेस्ट में 21 विकेट हैं और लेफ्ट आर्म चाइनामैन का उनकी बैटिंग लाइन पर असर पड़ सकता है।

अगर भारत 3 पेसर और 2 स्पिनर के कॉम्बिनेशन के साथ जाता है, तो रवींद्र जडेजा और कुलदीप की जोड़ी मैच का पासा पलट सकती है। वहीं बुमराह और सिराज पर नई गेंद से विकेट निकालने की जिम्मेदारी होगी।

पिच रिपोर्ट – दिन के हिसाब से:

  • Day 1-2: तेज़ मूवमेंट, सीम और स्विंग, गेंदबाज़ों के लिए स्वर्ग।
  • Day 3-4: बैटिंग आसान, बॉल में कम मूवमेंट, लंबी पारियां संभव।
  • Day 5: क्रैक्स और फुटमार्क से स्पिनर्स को मदद, मैच का नतीजा यहीं तय हो सकता है।
  • एजबेस्टन का औसत स्कोर:
  • पहली पारी: 310
  • दूसरी पारी: 280
  • तीसरी पारी: 230-250
  • चौथी पारी: 170-200

अब देखना ये होगा कि क्या भारत स्पिन से इंग्लैंड को फंसा पाएगा या एक और टेस्ट मेज़बान टीम की झोली में जाएगा।

Tags:    

Similar News