ind vs eng 2nd test: 10 साल पुराने मोड़ पर खड़ी टीम इंडिया, क्या एजबेस्टन में खत्म होगा 58 साल का सूखा?

ind vs eng 2nd test preview: भारत ने पिछले 9 टेस्ट में सिर्फ एक में जीत दर्ज की है और एजबेस्टन में अब तक कभी कोई टेस्ट नहीं जीता है। बुधवार को यहीं इंग्लैंड से दूसरा मुकाबला शुरू होगा। ऐसे में ये देखना होगा कि गिल-गंभीर की नई जोड़ी भारतीय क्रिकेट में 10 साल पुराने नाकामी के दौर की तरह इस बार भी हार के सिलसिले को तोड़ते हुए कामयाबी की नई इबारत की तरफ बढ़ती है या नहीं।

Updated On 2025-07-01 23:04:00 IST
शुभमन गिल और बेन स्टोक्स एक बार फिर आमने-सामने हैं। 

india vs england 2nd test preview: पिछले नौ टेस्ट में सिर्फ एक जीत... टीम इंडिया एक दशक बाद टेस्ट में ऐसे बुरे दौर से गुजर रही। इस दौरान कई ऐसे मुकाबले रहे, जहां टीम ने मजबूत स्थिति से हार खुद ओढ़ ली। ऐसा ही कुछ 2014-15 में भी हुआ था, जब भारत ने 9 टेस्ट तक जीत का स्वाद नहीं चखा था। लेकिन उसी के बाद शुरू हुआ था भारत के टेस्ट क्रिकेट का सबसे सुनहरा दशक। अब 2025 में फिर वही मोड़ सामने है।

अब अगला चैप्टर एजबेस्टन से शुरू होगा,जहां भारत ने बीते 58 साल में कभी कोई टेस्ट नहीं जीता। क्या इस बार नए कप्तान शुभमन गिल की कप्तानी में बदलेगी कहानी?

क्या एजबेस्टन बदलेगा भारत की किस्मत?

एजबेस्टन में भारत ने आज तक कोई टेस्ट नहीं जीता है। पिछली बार 2022 में जब यहां भारत 3-1 से सीरीज़ जीतने के करीब था, तब जो रूट और जॉनी बेयरस्टो ने शतकों से इंग्लैंड को ऐतिहासिक जीत दिला दी थी। तब इंग्लैंड ने अपने टेस्ट इतिहास का सबसे बड़ा रन चेज किया था।

अब फिर वही मैदान, वही चुनौती। लेकिन इस बार इंग्लैंड 'बैजबॉल' की आक्रामक रणनीति के साथ है और सीरीज में 1-0 से आगे भी। भारत के पास कुछ बड़े सवाल हैं – क्या बुमराह खेलेंगे? क्या कुलदीप यादव को मौका मिलेगा?

कुलदीप की चौंकाने वाली भूमिका

कुलदीप यादव को एजबेस्टन टेस्ट में शामिल करना जोखिम भी है और मौका भी। जब भारत घर में 1-0 से पिछड़ा था, तो कुलदीप को मौका देकर बैजबॉल को रोकने में कामयाबी पाई थी। एजबेस्टन की पिच सूखी दिख रही, जिससे स्पिन गेंदबाजों को फायदा हो सकता है, लेकिन आंकड़े बताते हैं कि इस दशक में यहां स्पिनर्स का एवरेज 44.45 रहा है, जो काफी ज्यादा है।

टीम सेलेक्शन पर रहस्य बरकरार

शुभमन गिल ने मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि बुमराह फिट और उपलब्ध हैं लेकिन अंतिम निर्णय कंडीशन्स देखकर लिया जाएगा। वहीं दूसरी स्पिनर के तौर पर वॉशिंगटन सुंदर और कुलदीप में टक्कर है। बल्लेबाजी गहराई और विकेट लेने की क्षमता को देख टीम मैनेजमेंट दूसरे स्पिनर को लेकर फैसला करेगी। अगर ऐसा होता है तो फिर कुलदीप को बाहर बैठना पड़ सकता है।

इंग्लैंड ने घोषित की अनचेंज्ड XI

इंग्लैंड ने कोई बदलाव नहीं किया है। जोफ्रा आर्चर की वापसी फिलहाल टल गई है। वही खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे जिन्होंने हेडिंग्ले में भारत को चौंकाया था।

मौसम और पिच की भूमिका अहम

एजबेस्टन की पिच पर आमतौर पर बाद में बल्लेबाजी करना फायदेमंद रहा है। पिछले चार टेस्ट में दूसरी पारी खेलने वाली टीम जीती है। हालांकि, मौसम चौथे और पांचवें दिन बारिश भरा रह सकता है, जिससे मैच का नतीजा प्रभावित हो सकता है।

इंग्लैंड की प्लेइंग-11: ज़ैक क्रॉली, बेन डकेट, ओली पोप, जो रूट, हैरी ब्रूक, बेन स्टोक्स (कप्तान), जेमी स्मिथ (विकेटकीपर), क्रिस वोक्स, ब्रायडन कार्स, जोश टंग, शोएब बशीर

भारत की संभावित प्लेइंग-11: यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, बी साई सुदर्शन, शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर), करुण नायर, रवींद्र जडेजा, वॉशिंगटन सुंदर/कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह/अर्शदीप सिंह/आकाशदीप, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा।

Tags:    

Similar News