Ind vs Eng Leeds Test Day-4: ऋषभ पंत और केएल राहुल के शतक से भारत का दबदबा, इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रन की चुनौती
ऋषभ पंत के ऐतिहासिक शतक और केएल राहुल की 137 रन की पारी से भारत ने इंग्लैंड को लीड्स टेस्ट में 371 रनों का लक्ष्य दिया। इंग्लैंड स्टंप्स तक बिना विकेट खोए 21 रन बना लिए हैं। अंतिम दिन भारी बारिश की संभावना।
भारत 364 पर ऑल आउट, इंग्लैंड को जीत के लिए चाहिए 371 रन
india vs england 1st test day 4 live updates: भारत ने हेडिंग्ल में खेले जा रहे पहले टेस्ट के चौथे दिन इंग्लैंड को जीत के लिए 371 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। ऋषभ पंत ने टेस्ट की दोनों पारियों में शतक जड़कर इतिहास रच दिया, जबकि केएल राहुल ने शानदार 137 रन बनाए। चौथे विकेट के लिए दोनों ने 195 रनों की साझेदारी कर भारत को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया।
हालांकि अंतिम सत्र में इंग्लिश गेंदबाज़ों ने वापसी करते हुए तेजी से विकेट झटके। टंग और कार्स ने नई गेंद से कमाल की गेंदबाजी करते हुए भारत को दूसरी पारी में 364 रन पर समेट दिया। आखिरी आधे घंटे में इंग्लैंड ने बिना विकेट गंवाए 21 रन बना लिए। अंतिम दिन बारिश के खलल की संभावना के बीच इंग्लैंड को जीत के लिए अभी 350 रन और चाहिए।
पंत 118 रन बनाकर बशीर का शिकार बने, वहीं राहुल दुर्भाग्यपूर्ण रूप से 150 से पहले आउट हो गए। भारत की पारी के अंत में इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों ने ट्रिपल विकेट मेडन के साथ दमदार वापसी की। अब मुकाबला अंतिम दिन के मौसम और इंग्लैंड की बल्लेबाजी पर निर्भर है।
इससे पहले, भारत की पहली पारी में 471 रन के जवाब में इंग्लैंड की पूरी टीम तीसरे दिन 465 रन पर ऑलआउट हो गई थी। इस तरह भारत को पहली पारी के आधार पर 6 रन की लीड मिली थी।
भारत के लिए पहली पारी में जसप्रीत बुमराह ने 5 विकेट लिए थे। उनके अलावा प्रसिद्ध कृष्णा ने 3 विकेट हासिल किए।
KL राहुल (137) और ऋषभ पंत (118) की शानदार पारियों से भारत ने दूसरी पारी में 364 रन बनाए। इंग्लैंड को मैच जीतने के लिए 371 रन चाहिए। इंग्लैंड के लिए कार्स और टंग ने 3-3 विकेट झटके।
भारत के लिए टेस्ट की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज
वीजे हजारे (Vijay Hazare)
वेस्टइंडीज, ब्रिजटाउन, 1948
- पहली पारी: 116
- दूसरी पारी: 145
सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) – तीन बार
- 1971 vs वेस्टइंडीज (पोर्ट ऑफ स्पेन): 124 & 220
- 1978 vs वेस्टइंडीज (कोलकाता): 107 & 182*
- 1979 vs इंग्लैंड (ओवल): 61 & 221
राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid)
vs पाकिस्तान, कोलकाता, 2005
- पहली पारी: 110
- दूसरी पारी: 135
विराट कोहली (Virat Kohli)
vs ऑस्ट्रेलिया, एडीलेड, 2014
- पहली पारी: 115
- दूसरी पारी: 141
ऋषभ पंत (Rishabh Pant)
vs इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2025
- पहली पारी: 134
- दूसरी पारी: 118
पंत ने रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में भारत का ऐतिहासिक प्रदर्शन
- एक टेस्ट में 5 शतक, पहली बार!
- भारत ने टेस्ट क्रिकेट इतिहास में पहली बार किसी एक टेस्ट में 5 व्यक्तिगत शतक बनाए हैं।
- यह टेस्ट इतिहास में कुल मिलाकर छठी बार हुआ है जब किसी टीम के पांच बल्लेबाज़ों ने एक ही टेस्ट में शतक जड़े हों।
भारत ऐसा करने वाली दूसरी विदेशी टीम है। इससे पहले 1955 में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्स्टन में ये कारनामा किया था।
टेस्ट इतिहास में नामित विकेटकीपर द्वारा दोनों पारियों में शतक:
एंडी फ्लाव- 142 और 199* बनाम दक्षिण अफ्रीका, हरारे, 2001
ऋषभ पंत- 134 और 100* बनाम इंग्लैंड, हेडिंग्ले, 2025
पंत इस ऐतिहासिक लिस्ट में शामिल होने वाले सिर्फ दूसरे विकेटकीपर बने हैं।
ऋषभ पंत बनाम इंग्लैंड के स्पिनर: आंकड़ों में दबदबा
टीम इंडिया के स्टार विकेटकीपर-बल्लेबाज़ ऋषभ पंत ने टेस्ट क्रिकेट में इंग्लैंड के स्पिन गेंदबाज़ों के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है:
- 556 गेंदों पर 502 रन
- औसत: 55.77
- स्ट्राइक रेट: 90.28
28 छक्के, जो साल 2000 के बाद किसी भी बल्लेबाज़ द्वारा इंग्लिश स्पिनर्स के खिलाफ लगाए गए सबसे ज़्यादा छक्के हैं।
यह आंकड़े दिखाते हैं कि ऋषभ पंत इंग्लैंड के स्पिन अटैक के लिए कितने खतरनाक साबित हुए हैं।
IND vs ENG Test Live: भारत की लीड 150 प्लस रन की
भारत ने हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन लंच तक 159 रन की लीड हासिल कर ली है। कल के 90/2 रन के स्कोर से आगे खेलते हुए भारत ने सिर्फ शुभमन गिल का विकेट गंवाया है।
IND vs ENG Test Live: हेडिंग्ले टेस्ट चौथा दिन
भारत ने चौथे दिन लंच तक 3 विकेट पर 153 रन बना लिए हैं। पंत और राहुल के बीच अर्धशतकीय साझेदारी हो चुकी है। राहुल ने अर्धशतक पूरा कर लिया है।
IND vs ENG Live: भारत को लगा तीसरा झटका
शुभमन गिल 8 रन बनाकर आउट, ब्रायडन कार्स ने किया बोल्ड।
IND vs ENG Live: हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू
भारत-इंग्लैंड के बीच हेडिंग्ले टेस्ट के चौथे दिन का खेल शुरू हो चुका है। शुभमन गिल और केएल राहुल क्रीज पर हैं।
IND vs ENG Test Live: साई सुदर्शन ने 30 रन बनाए
पहली पारी में शून्य पर आउट होने वाले डेब्यूटेंट साई सुदर्शन ने दूसरी पारी में 30 रन बनाए। उन्होंने केएल राहुल के साथ 66 रन की साझेदारी की थी।
IND vs ENG Test Live: राहुल-शुभमन पर बड़ी जिम्मेदारी
केएल राहुल और कप्तान शुभमन गिल के कंधों पर बड़ी जिम्मेदारी होगी। पहली पारी में गिल ने शतक जमाया था। दोनों के बीच तीसरे विकेट के लिए 8 रन की साझेदारी हुई।