India vs Bangladesh live streaming: भारत-बांग्लादेश मैच फ्री में कैसे देख सकते, किस प्लेटफॉर्म पर होगी लाइव स्ट्रीमिंग?

India vs Bangladesh live streaming: एशिया कप में भारत और बांग्लादेश के बीच आज दुबई में मुकाबला है। जो टीम मैच जीतेगी वो फाइनल में पहुंच जाएगी। इस मैच को फ्री में आप कैसे देख सकते हैं। आइए जानते हैं।

Updated On 2025-09-24 13:40:00 IST

india vs bangladesh live streaming

India vs Bangladesh live streaming: एशिया कप 2025 के सुपर-4 राउंड में भारत की बुधवार को दुबई में बांग्लादेश से टक्कर है। पिछले मैच में पाकिस्तान को धोने के बाद भारत के हौसले बुलंद होंगे। कागजों पर तो भारत ही जीत का प्रबल दावेदार है क्योंकि दोनों देशों के बीच अबतक 17 टी20 में से भारत ने 16 जीते हैं। लेकिन, टी20 फॉर्मेट ऐसा है कि किसी भी दिन उलटफेर हो सकता है और बांग्लादेश के पास दमखम वाले खिलाड़ी हैं।

भारत की सबसे बड़ी ताकत उसकी बैटिंग है। अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल टीम इंडिया को दमदार शुरुआत दिला रहे हैं। ऐसे में बांग्लादेश की कोशिश होगी कि किसी तरह भारत के ओपनर्स को सस्ते में आउट करें। बांग्लादेश के पास मुस्तफिजुर रहमान जैसे गेंदबाज हैं। जो नई के साथ ही डेथ ओवर में भी अच्छी गेंदबाजी कर सकते हैं।

वहीं, दुबई के स्लो विकेट पर मेहदी हसन, रिशाद हुसैन जैसे स्पिनर भी खेल में आ सकते हैं। भारत का मध्य क्रम ने अबतक दमदार बल्लेबाजी नहीं की। यही टीम इंडिया के लिए फिलहाल कमजोर कड़ी है।

इस मुकाबले को आप कैसे फ्री में देख सकते हैं। किस प्लेटफॉर्म पर इसकी लाइव स्ट्रीमिंग होगी, आइए जानते हैं।

भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप सुपर फ़ोर मैच कब होगा?

भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप सुपर फ़ोर मैच बुधवार, 24 सितंबर को भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा। टॉस शाम 7:30 बजे होगा।

भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप मैच कहां खेला जाएगा?

भारत और बांग्लादेश के बीच सुपर फ़ोर मैच दुबई में खेला जाएगा।

भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप सुपर फ़ोर मैच का प्रसारण कौन से टीवी चैनल करेंगे?

भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप सुपर फ़ोर मैच का सीधा प्रसारण सोनी स्पोर्ट्स नेटवर्क पर किया जाएगा।

भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप सुपर फ़ोर मैच की लाइव स्ट्रीमिंग कहां उपलब्ध होगी?

सोनी लिव ऐप और वेबसाइट भारत बनाम बांग्लादेश एशिया कप सुपर फ़ोर मैच का सीधा प्रसारण करेगी। यह मैच ओटीटीप्ले ऐप पर भी उपलब्ध होगा।

Tags:    

Similar News