IND W vs AUS W: महिला वर्ल्ड कप की सबसे बड़ी टक्कर आज, भारत और ऑस्ट्रेलिया की टॉप पर पहुंचने पर नजर
India women vs Australia Women: महिला विश्व कप 2025 में रविवार को सबसे बड़ा मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच वाइजैग में खेला जाएगा। इस मैच के सभी 15 हजार टिकट बिक चुके हैं। दोनों टीमों की नजर पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंचने पर नजर है।
महिला विश्व कप 2025 में भारत की टक्कर ऑस्ट्रेलिया से है।
India women vs Australia Women: महिला वनडे विश्व कप 2025 का रोमांच आज अपने चरम पर होगा, जब विशाखापट्टनम के एसीए-वीडीसीए स्टेडियम में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें आमने-सामने होंगी। रविवार को होने वाले इस हाई-वोल्टेज मुकाबले के लिए स्टेडियम की सभी 15 हजार टिकटें बिक चुकी हैं। करीब 26 हजार की क्षमता वाले इस स्टेडियम में दर्शकों की भीड़ रिकॉर्ड तोड़ने वाली है।
टूर्नामेंट के बीच में आते-आते दोनों टीमें लड़खड़ाती नजर आई हैं। भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछले मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा, जहां उसकी पांच गेंदबाजी विकल्पों वाली रणनीति काम नहीं आई। बल्लेबाजी में भी शीर्ष क्रम अब तक रंग में नहीं दिखा। स्मृति मंधाना, हरमनप्रीत कौर और जेमिमा रोड्रिग्स, तीनों अनुभवी बल्लेबाज अबतक अपने कद के मुताबिक बड़ी पारी नहीं खेल पाईं। फील्डिंग में भी टीम इंडिया से कुछ आसान कैच छूटे हैं।
सबसे बड़ी चिंता यह है कि भारतीय बल्लेबाज लगातार लेफ्ट-आर्म स्पिनर के सामने संघर्ष कर रहे। तीन पारियों में टीम की 12 बल्लेबाज ऐसी स्पिन गेंदबाजी के खिलाफ आउट हुए हैं।
ऑस्ट्रेलिया की पारी दो बार लड़खड़ाई
दूसरी ओर, ऑस्ट्रेलिया की स्थिति भी पूरी तरह स्थिर नहीं है। श्रीलंका के खिलाफ मैच धुलने के अलावा उन्होंने दोनों मुकाबलों में पहले झटके खाए। एक बार 128/5 और दूसरी बार 76/7 की स्थिति में आने के बावजूद एशले गार्डनर और बेथ मूनी ने शतक जमाकर टीम को जीत दिलाई। हालांकि भारत के खिलाफ हालिया वनडे सीरीज में ऑस्ट्रेलिया 190 पर सिमट गई थी।
भारत ने पिछले कुछ सालों में ऑस्ट्रेलिया को टी20 में टक्कर दी है, चाहे वो 2022 राष्ट्रमंडल खेलों का फाइनल हो या 2023 टी20 विश्व कप का सेमीफाइनल। लेकिन वनडे में ऑस्ट्रेलिया को हराना अब भी सबसे बड़ी चुनौती बनी हुई है।
हरमनप्रीत कौर पर रहेगी नजर
सभी की नजरें कप्तान हरमनप्रीत कौर पर होंगी, जिन्होंने 2017 के सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ऐतिहासिक पारी खेली थी। मौजूदा टूर्नामेंट में उनके स्कोर 9, 19 और 21 रहे हैं, और फैंस को आज एक बड़ी पारी की उम्मीद है। उधर, ऑस्ट्रेलिया की ताहलिया मैकग्रा अपने बल्ले से अब तक कमाल नहीं दिखा पाई हैं और टीम चाहेगी कि वो फॉर्म में लौटें।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देओल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), अमनजोत कौर, स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चारनी।
ऑस्ट्रेलिया: एलिसा हीली (कप्तान व विकेटकीपर), फीबी लिचफील्ड, एलिस पेरी, बेथ मूनी, एनाबेल सदरलैंड, एशले गार्डनर, ताहलिया मैकग्रा, जॉर्जिया वेयरहैम/सोफी मोलिन्यू, किम गार्थ, अलाना किंग, मेगन शट।
वाइजैग में कैसा होगा पिच का मिजाज
विशाखापट्टनम में रन बनने के पूरे आसार हैं। दोपहर में हल्की स्विंग और शाम को टर्न देखने को मिल सकती है। बारिश की कोई संभावना नहीं, लेकिन नमी और ओस खेल को प्रभावित कर सकती है।