India vs Australia 3rd T20: अर्शदीप सिंह को तीसरे टी20 में मिलेगा मौका? कैसी होगी भारतीय प्लेइंग-11

India vs Australia 3rd T20: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच तीसरा टी20 रविवार को होबार्ट में खेला जाएगा। भारतीय टीम मैनेजमेंट इस मैच में प्लेइंग-11 में कई बदलाव कर सकता है।

Updated On 2025-11-02 10:10:00 IST

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रविवार को तीसरा टी20 होबार्ट में खेला जाएगा। 

India vs Australia 3rd T20: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही टी20 सीरीज़ में भारत का टीम सेलेक्शन चर्चा में है। तेज गेंदबाज जोश हेज़लवुड के न खेलने से भले ही भारतीय बल्लेबाज़ों को थोड़ी राहत तीसरे टी20 में मिलेगी लेकिन टीम में अर्शदीप सिंह की लगातार गैरमौजूदगी ने सबको हैरान किया है।

भारत की बैटिंग डेप्थ पर अत्यधिक निर्भरता इस दौरे में टीम के संतुलन पर भारी पड़ती दिख रही। मेलबर्न में सिर्फ 125 रन पर सिमटी टीम इंडिया ने इस रणनीति की खामियां उजागर कर दीं। उस मैच में भारत ने तीन स्पिनर खिलाए, जबकि अर्शदीप जैसे अनुभवी गेंदबाज को फिर नजरअंदाज कर दिया गया जबकि वे एकमात्र भारतीय हैं जिनके नाम 100 टी20 विकेट दर्ज हैं।

अर्शदीप को मिलेगा मौका?

रविचंद्रन अश्विन ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, 'अगर बुमराह खेल रहे हैं तो अर्शदीप का नाम दूसरा होना चाहिए, और अगर बुमराह नहीं हैं, तो पहला।' क्रिकेट जगत में इस बात से कम ही लोग असहमत होंगे।

भारतीय टीम सेलेक्शन पर उठ रहे सवाल

पिछले 15-20 टी20 में भारत का नंबर-8 बल्लेबाज औसतन सिर्फ 5 गेंद खेल पाया है, जिससे सवाल उठता है, आखिर इतनी बल्लेबाजी गहराई की जरूरत क्यों? कई विशेषज्ञों का मानना है कि नीचे तक बल्लेबाज होने से ऊपरी क्रम बेफिक्र होकर जोखिम लेता है, जिससे विकेट जल्दी गिरते हैं।

इस बीच हर्षित राणा की जगह को लेकर भी सवाल हैं। कोच गौतम गंभीर का उन पर भरोसा तो बना हुआ है लेकिन पिछले मैच में उनकी 35 रन की पारी (33 गेंदों पर) टीम की रफ्तार रोक गई। गेंदबाजी में भी वे अभी तक प्रभाव नहीं छोड़ पाए।

अब सीरीज़ होबार्ट पहुंच रही है, जहां पिच पर स्विंग गेंदबाजों को मदद मिलने की संभावना है। ऐसे में अक्षर पटेल की जगह अर्शदीप को मौका मिल सकता। अगर ऐसा हुआ तो टीम का गेंदबाजी अटैक कहीं ज्यादा संतुलित दिखेगा, बुमराह, अर्शदीप और हर्षित के साथ शिवम दुबे चौथे विकल्प के तौर पर। स्पिन में कुलदीप यादव और वरुण चक्रवर्ती की जोड़ी जिम्मेदारी निभा सकती है।

टॉप ऑर्डर में बदलाव की उम्मीद नहीं है लेकिन कप्तान सूर्यकुमार यादव और उपकप्तान शुभमन गिल पर दबाव जरूर बढ़ गया है, जो पिछले मैच में नाकाम रहे थे। इस बार सूर्या अपने पसंदीदा नंबर 3 पर उतर सकते हैं। होबार्ट में अगर भारत टीम संयोजन पर दोबारा विचार करे, तो अर्शदीप की वापसी न सिर्फ गेंदबाजी को ताकत देगी, बल्कि टीम की रणनीति को भी नई दिशा दे सकती है।

तीसरे टी20 में कैसी हो सकती भारत की प्लेइंग-11

भारत: अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), शिवम दुबे, अक्षर पटेल/ अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।

ऑस्ट्रेलिया: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रेविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, मिचेल ओवन, मार्कस स्टोइनिस, जोश फिलिप, जैवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कुहनैमैन, सीन एबॉट।

Tags:    

Similar News