IND vs AUS T20: वर्ल्ड कप से पहले महासंग्राम की शुरुआत, 17 साल से भारत मेजबान के घर नहीं हारा सीरीज
IND vs AUS T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से 5 टी20 की सीरीज का आगाज कैनबरा में होगा। भारत 17 साल से ऑस्ट्रेलिया में कोई टी20 सीरीज नहीं हारा है। वहीं, पिछले 4 साल में सिर्फ 2 मैच ही कंगारू टीम से गंवाए हैं।
India vs Australia 1st T20I Preview: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच कैनबरा में पहला टी20।
IND vs AUS T20I: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बुधवार से कैनबरा में शुरू हो रही पांच मैचों की टी20 सीरीज़ वर्ल्ड कप से पहले दोनों टीमों के लिए अहम परीक्षा साबित होगी। इस सीरीज में दुनिया की नंबर-1 टी20 टीम भारत की टक्कर, दूसरे पायदान पर काबिज ऑस्ट्रेलिया से है। दोनों टीमें अब अपने-अपने गेमप्लान और संयोजन को परखने के इरादे से मैदान में उतरेंगी।
वनडे सीरीज़ भले ही खास मायने नहीं रखती थी लेकिन यह टी20 सीरीज़ फरवरी 2026 में भारत और श्रीलंका में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप की तैयारी का सबसे बड़ा मंच है। भारत का रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शानदार है। भारत 2008 यानी बीते 17 साल से ऑस्ट्रेलिया में कोई टी20 सीरीज नहीं हारा है। वहीं, 2022 से भारत मेजबान देश से केवल 2 टी20 ही हारा है। इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि इस फॉर्मेट में भारत का पलड़ा हमेशा भारी रहा है।
टीम इंडिया की तैयारियां
टीम इंडिया अपने बेहतरीन फॉर्म में है। मौजूदा टी20 विश्व चैंपियन और एशिया कप विजेता भारत ने पिछले एक साल में जबरदस्त प्रदर्शन किया। सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में टीम और भी ज्यादा आक्रामक और युवा नजर आ रही, जिसमें आईपीएल से आए कई नए चेहरे हैं।
भारत ने 2024 वर्ल्ड कप जीतने के बाद अब तक सिर्फ तीन मुकाबले हारे हैं। इस सीरीज़ में सबसे बड़ी अच्छी खबर है जसप्रीत बुमराह की वापसी, जिन्हें वनडे सीरीज़ से आराम दिया गया था। ऑस्ट्रेलियाई कंडीशन में बुमराह की धार भारत के लिए बड़ा हथियार होगी। भारत का सबसे बड़ा सवाल यही रहेगा कि इन पिचों पर स्पिन और पेस का संतुलन कैसे बनाया जाए। संभव है कि अर्शदीप सिंह और बुमराह के साथ एक अतिरिक्त पेसर हर्षित राणा को मौका मिले।
संभावित भारतीय XI:अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/हर्षित राणा, कुलदीप यादव/वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह।
संभावित ऑस्ट्रेलियाई XI: मिचेल मार्श (कप्तान), ट्रैविस हेड, जोश इंगलिस (विकेटकीपर), टिम डेविड, जोश फिलिप, मिच ओवेन, मार्कस स्टॉयनिस, सीन एबट/जेवियर बार्टलेट, नाथन एलिस, मैथ्यू कूनेमैन, जोश हेज़लवुड।
ऑस्ट्रेलिया भी नए सिरे से टीम बना रहा
ऑस्ट्रेलिया 2024 वर्ल्ड कप में भारत से हार के बाद पूरी तरह नए अंदाज़ में खेल रही। कप्तान मिचेल मार्श की अगुवाई में टीम ने पावर-हिटिंग को अपना नया फॉर्मूला बना लिया है और पिछले 20 टी20 मैचों में सिर्फ दो ही हारे हैं। कोच एंड्रयू मैकडोनाल्ड के मुताबिक, 'हमने अपनी सोच बदली है। अब हम ज्यादा आक्रामक खेल रहे हैं और खिलाड़ियों को अलग-अलग भूमिकाएं दे रहे हैं। यह देखना दिलचस्प होगा कि यह स्टाइल भारत के खिलाफ कितना टिकता है।'
मौसम और पिच का मिजाज कैसा होगा?
कैनबरा में बुधवार को हल्की बारिश की संभावना है, लेकिन मैच के समय आसमान साफ़ रहने की उम्मीद है। मैनुका ओवल की पिच धीमी मानी जाती है और बड़ी बाउंड्री के कारण स्पिनर्स का रोल अहम रहेगा।