IND vs AUS 1st ODI: ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराया, विराट और रोहित की वापसी रही फीकी
India vs Australia 1st ODI 2025: पर्थ में खेले गए बारिश से प्रभावित पहले वनडे मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली।
IND vs AUS 1st ODI: India vs Australia 1st ODI 2025: 19 अक्टूबर 2025 को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले गए पहले वनडे में टीम इंडिया को 2025 में अपनी पहली शिकस्त का सामना करना पड़ा। यह हार भारत के लगातार आठ वनडे जीतों के बाद आई, जिसने इस साल अब तक की जीत का क्रम तोड़ दिया। यह मुकाबला भारतीय क्रिकेट इतिहास में उन खास तिथियों में शामिल हो गया जब किसी कैलेंडर वर्ष में भारत को पहली बार हार झेलनी पड़ी, जैसे 13 अक्टूबर 1978, 23 अक्टूबर 1991 और 18 दिसंबर 1980।
इस मैच के जरिए शुभमन गिल ने वनडे कप्तान के रूप में अपनी शुरुआत की, लेकिन उनकी कप्तानी का आगाज जीत के बजाय हार के साथ हुआ। गौरतलब है कि इससे पहले विराट कोहली भी टेस्ट, वनडे और टी20 में अपने पहले कप्तानी मैच में हार चुके हैं, और अब गिल का नाम भी इस सूची में जुड़ गया है।
बारिश के चलते मैच को 26-26 ओवरों का कर दिया गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम मात्र 136 रन पर 9 विकेट खोकर सिमट गई। इसके बाद डकवर्थ-लुईस (DLS) पद्धति से ऑस्ट्रेलिया को 131 रन का लक्ष्य मिला, जिसे कंगारू टीम ने तीन विकेट खोकर आसानी से हासिल कर लिया।
भारतीय बल्लेबाजों की ओर से कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका, जबकि ऑस्ट्रेलिया की ओर से टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने संयम से रन जुटाते हुए टीम को आरामदायक जीत दिलाई।
रोहित शर्मा 8 रन बनाकर आउट हो गए थे। उन्हें हेजलवुड ने आउट किया था। ये रोहित का 500वां इंटरनेशनल मैच था।ऑस्ट्रेलिया के कप्तान मिचेल मार्श ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी है। भारत की ओर से नितीश रेड्डी का वनडे डेब्यू हुआ। ये बतौर वनडे कप्तान शुभमन गिल का पहला मैच है। ऑस्ट्रेलिया की तरफ से मैट रेनेशॉ और मिचेल ओवन का वनडे डेब्यू हुआ है। भारत की पहले बल्लेबाजी करते हुए शुरुआत खराब रही। विराट कोहली और रोहित शर्मा दोनों जल्दी आउट हो गए। विराट तो खाता तक नहीं खोल पाए।
शुभमन गिल ने कहा कि हम भी अगर टॉस जीतते तो पहले गेंदबाजी ही करते। वेदर पर हमारी नजर है। हम मानसिक तौर पर इस सीरीज के लिए तैयार हैं। सभी खिलाड़ी अच्छी शेप में हैं। हमारे पास बेहतरीन कॉम्बिनेशन है। रोहित और विराट की मौजूदगी से बल्लेबाजी में गहराई आएगी।
ऑस्ट्रेलिया ने भारत को 7 विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। लंबे समय बाद इंटरनेशनल क्रिकेट में वापसी कर रहे विराट कोहली और रोहित शर्मा का प्रदर्शन उम्मीदों पर खरा नहीं उतरा।
अक्षर पटेल ने महत्वपूर्ण विकेट चटकाया, और उनकी स्पिन गेंदबाजी ने तेजी से असर दिखाया। मैट शॉर्ट पवेलियन लौटे, जिनका रन चेज में ज्यादा योगदान नहीं रहा। मिशेल मार्श अभी भी क्रीज पर डटे हैं, जिससे भारत के लिए चुनौती बरकरार है
भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया लाइव अपडेट: बारिश के कारण मैच अब 26-26 ओवर का होगा
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ वनडे अब 26-26 ओवर का होगा। बारिश के कारण ये निर्णय लिया गया है। फिलहाल, भारत का स्कोर 4 विकेट पर 52 रन है। शुभमन गिल, रोहित शर्मा, विराट कोहली और श्रेयस अय्यर आउट हो चुके हैं।
भारत को आठवें ओवर में बड़ा झटका लगा। कप्तान शुबमन गिल 10 रन पर आउट स्विंग बॉल पर नाथन का शिकार बने। IND Score-25/3 (8.5)
भारत को सातवें ओवर में लगा दूसरा झटका। रोहित शर्मा (8) के बाद विराट कोहली बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। उन्हें मिचेल स्टार्क ने आउट किया। क्रीज पर शुबमन गिल का साथ देने श्रेयस अय्यर आए हैं, जो टीम के उप कप्तान भी हैं।
IND Score 24/2 (7)
भारत को पहला झटका लगा। रोहित शर्मा 8 रन बनाकर पवेलियन लौटे। उन्हें हेजलवुड ने आउट किया। क्रीज पर शुबमन गिल का साथ देने विराट कोहली आए हैं। 21/1 (6)
IND vs AUS Live score Updates: दोनों टीमों का प्लेइंग-11
भारत: 1 रोहित शर्मा, 2 शुभमन गिल (कप्तान), 3 विराट कोहली, 4 श्रेयस अय्यर, 5 केएल राहुल (विकेटकीपर), 6 अक्षर पटेल, 7 वॉशिंगटन सुंदर, 8 नितीश रेड्डी, 9 हर्षित राणा, 10 अर्शदीप सिंह, 11 मोहम्मद सिराज।
ऑस्ट्रेलिया: 1 ट्रैविस हेड, 2 मिशेल मार्श (कप्तान), 3 मैट शॉर्ट, 4 जोश फिलिप (विकेट कीपर), 5 मैट रेनशॉ, 6 मिच ओवेन, 7 कूपर कोनोली, 8 मिशेल स्टार्क, 9 नाथन एलिस, 10 मैट कुहनेमन, 11 जोश हेज़लवुड।
IND vs AUS Live score Updates: भारत की तरफ से नितीश रेड्डी का वनडे डेब्यू हुआ
भारत की तरफ से नितीश कुमार रेड्डी का वनडे डेब्यू हुआ है। भारत की ओर से तीन तेज गेंदबाज खेल रहे।
IND vs AUS Live score Updates: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पर्थ में पहला वनडे खेला जा रहा
ऑस्ट्रेलिया ने पर्थ वनडे में टॉस जीतने के बाद गेंदबाजी चुनी है। ऑस्ट्रेलिया की ओर से दो खिलाड़ियों का डेब्यू हुआ है।