ind vs eng: गिल-गंभीर की अगुआई में टीम इंडिया ने इंग्लैंड के लिए भरी उड़ान, 20 जून से 5 टेस्ट की सीरीज

india tour of england: भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को इंग्लैंड के लिए उड़ान भर ली। नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय टीम इंग्लैंड के खिलाफ 20 जून से 5 टेस्ट की सीरीज खेलेगी। ये नई wtc cycle के तहत भारत की पहली सीरीज है।

Updated On 2025-06-06 12:07:00 IST

india tour of england: इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम ने शुक्रवार को मुंबई से उड़ान भरी। 

india tour of england: नए टेस्ट कप्तान शुभमन गिल की अगुआई में भारतीय क्रिकेट टीम ने शुक्रवार को मुंबई से इंग्लैंड के लिए उड़ान भर ली। भारत को 20 जून से इंग्लैंड के खिलाफ 5 टेस्ट की सीरीज खेलनी है। नए WTC Cycle के तहत ये टीम इंडिया की पहली टेस्ट सीरीज होगी। रोहित शर्मा और विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास के बाद ये भारत की भी पहली टेस्ट सीरीज होगी।

यह सीरीज जून और अगस्त 2025 के बीच होगी, जिसके पांच टेस्ट अलग-अलग पांच वेन्यू पर होंगे। पहला टेस्ट हेडिंग्ले, दूसरा बर्मिंघम के एजबेस्टन में, तीसरा लंदन के लॉर्ड्स मैदान पर, चौथा ओवल और आखिरी टेस्ट मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में खेला जाएगा।

इंग्लैंड लायंस के खिलाफ इंडिया-ए की तरफ से प्रैक्टिस मैच खेलने के लिए कई भारतीय खिलाड़ी पहले ही इंग्लैंड पहुंच चुके हैं। बाकी टीम के सदस्य शुक्रवार को यूके पहुंचेंगे।

इंडिया- ए वर्तमान में इंग्लैंड लायंस के खिलाफ तीन मैचों की अनौपचारिक टेस्ट सीरीज खेल रहा। पहला मैच ड्रॉ रहा जबकि दूसरा अनौपचारिक टेस्ट शुक्रवार, 6 जून से नॉर्थम्प्टन के काउंटी ग्राउंड पर शुरू होगा।

इंग्लैंड ने हेडिंग्ले में होने वाले पहले टेस्ट के लिए अपनी टीम की घोषणा कर दी है, जिसमें भारत में पिछली 4-1 टेस्ट सीरीज़ हार के बाद महत्वपूर्ण बदलाव किए गए हैं। जेम्स एंडरसन टेस्ट से रिटायर हो चुके हैं तो टीम में नहीं हैं जबकि जॉनी बेयरस्टो, बेन फोक्स और ओली रॉबिन्सन को बाहर कर दिया गया है।

India's Test squad: शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (उप-कप्तान), यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नितीश रेड्डी, रवींद्र जड़ेजा, ध्रुव जुरेल, वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

England squad for first Test: बेन स्टोक्स (डरहम, कप्तान), शोएब बशीर (समरसेट), जैकब बेथेल (वार्विकशायर), हैरी ब्रूक (यॉर्कशायर), ब्रायडन कार्से (डरहम), सैम कुक (एसेक्स), जैक क्रॉली (केंट), बेन डकेट (नॉटिंघमशायर), जेमी ओवरटन (सरे), ओली पोप (सरे), जो रूट (यॉर्कशायर), जेमी स्मिथ (सरे), जोश टंग (नॉटिंघमशायर) और क्रिस वोक्स (वार्विकशायर)।

Tags:    

Similar News