एशिया कप 2025: टूर्नामेंट पर आया अपडेट, भारत और पाकिस्तान के बीच मैच होगा या नहीं? जानें

asia cup 2025: एशिया कप 2025 को लेकर अपडेट आया है। भारत-पाक के बीच तनाव के चलते एशिया कप 2025 की मेजबानी भारत से छिन सकती है। ACC सितंबर में टूर्नामेंट कराने के लिए UAE को होस्ट बना सकता है।

Updated On 2025-06-29 15:53:00 IST

india vs pakistan asia cup 2025

asia cup 2025: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव ने एशिया कप 2025 को लेकर अनिश्चितता बढ़ा दी है लेकिन एक राहत की खबर ये है कि टूर्नामेंट अब भी समय पर होने की उम्मीद है।

भारत के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के रिश्ते और बिगड़ गए हैं। इस वजह से पहले यह खबरें आई थीं कि भारत पाकिस्तान के खिलाफ मैच खेलने से इनकार कर सकता है। लेकिन अब Cricbuzz की रिपोर्ट के मुताबिक, एशियन क्रिकेट काउंसिल (ACC) टूर्नामेंट को सितंबर में आयोजित कराने की पूरी तैयारी में है। भारत, पाकिस्तान, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान और यूएई – ये छह टीमें टूर्नामेंट में हिस्सा लेंगी।

भारत की मेज़बानी छिन सकती

पहले एशिया कप 2025 की मेज़बानी भारत को सौंपी गई थी लेकिन भारत-पाक विवाद के चलते अब ACC नई मेज़बान देश की तलाश कर रही। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यूएई इस रेस में सबसे आगे चल रहा। साथ ही, एक हाइब्रिड मॉडल पर भी चर्चा चल रही है, जिसमें कुछ मैच एक देश और बाकी किसी दूसरे देश में खेले जाएंगे।

जुलाई के पहले हफ्ते में शेड्यूल का ऐलान संभव

Cricbuzz ने सूत्रों के हवाले से बताया है कि ACC अगले हफ्ते एक औपचारिक बैठक कर सकता है, जिसमें एशिया कप को लेकर अंतिम फैसला और शेड्यूल का ऐलान किया जाएगा। प्रमोशनल एक्टिविटी भी शुरू हो चुकी है, और हाल ही में भारत और इंग्लैंड के बीच पहले टेस्ट के दौरान एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव, श्रीलंका के चरिथ असलंका और बांग्लादेश के नजमुल हुसैन शान्तो नजर आए।

PCB की ट्राई-सीरीज योजना

वहीं दूसरी ओर, पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) भी बैकअप प्लान तैयार कर रहा है। अगर एशिया कप रद्द होता है, तो PCB अफगानिस्तान और यूएई के साथ एक त्रिकोणीय सीरीज की योजना बना रहा है। PCB चीफ मोहन नक़वी ACC के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं, जिससे वे टूर्नामेंट के भविष्य में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

Tags:    

Similar News