Team India: धोनी का जिगरी बन सकता नेशनल सेलेक्टर, प्रज्ञान ओझा भी रेस में
Team India selection committee: अजित अगरकर की अगुआई वाली मेंस सीनियर सेलेक्शन कमेटी में दो सेलेक्टर्स का कार्यकाल खत्म हो रहा। ऐसे में दो नए चेहरों की एंट्री हो सकती। इसमें एक प्रज्ञान ओझा और दूसरे आरपी सिंह हैं।
team india selection committee
Team India selection committee: टीम इंडिया के पूर्व तेज गेंदबाज़ आरपी सिंह और स्पिनर प्रज्ञान ओझा को जल्द ही सीनियर नेशनल सेलेक्शन कमेटी में जगह मिल सकती। यह नियुक्ति अजित अगरकर की अगुआई वाली सेलेक्शन कमेटी से एस शरथ और सुब्रतो बनर्जी के बाहर होने के बाद होने जा रही।
आरपी सिंह 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई वाली टी20 विश्व कप जीतने वाली टीम का हिस्सा रहे थे। दूसरी ओर, प्रज्ञान ओझा ने टेस्ट क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट झटके हैं और उन्हें साउथ जोन से प्रतिनिधित्व करने के लिए पैनल में शामिल किया जा सकता है।
आरपी सिंह सेलेक्टर बन सकते
सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई की क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी, जिसमें अशोक मल्होत्रा, जतिन परांजपे और सुलक्षणा नाइक शामिल हैं ने दोनों खिलाड़ियों को आवेदन करने का निमंत्रण दिया है। CAC इंटरव्यू लेने के बाद बीसीसीआई को नाम सुझाएगी। उम्मीद है कि नए चयनकर्ता अगले महीने से अपना कामकाज संभालेंगे।
प्रज्ञान ओझा को मौका मिल सकता
एक बीसीसीआई अधिकारी ने पीटीआई से कहा, 'आरपी और प्रज्ञान को आवेदन करने के लिए कहा गया और साफ है कि क्रिकेट एडवाइजरी कमेटी दोनों नामों को बीसीसीआई की एजीएम से पहले मंज़ूरी दे सकती है।'
आरपी सिंह दिसंबर में 40 साल के हो जाएंगे। उन्होंने भारत के लिए 14 टेस्ट, 58 वनडे और 10 टी20 खेले और कुल 124 विकेट चटकाए। इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज़ के दौरान उनका प्रदर्शन यादगार रहाजबकि टी20 वर्ल्ड कप 2007 में उनका योगदान टीम को चैंपियन बनाने में अहम रहा।
वहीं प्रज्ञान ओझा ने अपने करियर में 144 अंतरराष्ट्रीय विकेट लिए, जिनमें से 113 विकेट टेस्ट क्रिकेट में आए। उनका आख़िरी मैच सचिन तेंदुलकर की विदाई से जुड़ा रहा, जिसमें ओझा ने 10 विकेट लेकर सुर्खियां बटोरीं। घरेलू क्रिकेट में उन्होंने हैदराबाद का प्रतिनिधित्व किया और बाद में बंगाल व बिहार की ओर से भी खेले।
सीनियर चयन पैनल में जगह पाने के लिए कई अन्य पूर्व खिलाड़ियों ने भी आवेदन किया है, जिनमें प्रवीण कुमार, आशीष विंस्टन जैदी और शक्ति सिंह के नाम शामिल हैं। बीसीसीआई की शर्तों के मुताबिक, उम्मीदवार के पास पर्याप्त अंतरराष्ट्रीय/घरेलू अनुभव होना चाहिए, रिटायरमेंट के बाद एक तय समय पूरा होना चाहिए और पहले लंबे समय तक चयन समिति में रहने का अनुभव नहीं होना चाहिए। इन संभावित नियुक्तियों से टीम इंडिया के चयन पैनल में अनुभव और गहराई बढ़ने की उम्मीद है।