Ind vs Eng Test: कप्तान गिल या कोच गंभीर...किसने कुलदीप यादव को बेंच पर बैठा रखा, बॉलिंग कोच का बड़ा बयान

morne morkel on kuldeep yadav: इंग्लैंड के खिलाफ मैनचेस्टर टेस्ट में 500 रन से ज्यादा देने के बाद भारत की गेंदबाजी रणनीति पर सवाल उठ रहे। इसे लेकर बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कहा कि बल्लेबाजी को लंबा रखने के चक्कर में कुलदीप यादव को बाहर रखना पड़ रहा।

Updated On 2025-07-26 11:53:00 IST

बॉलिंग कोच मोर्ने मोर्कल ने कुलदीप यादव को टीम में मौका नहीं दिए जाने पर बयान दिया है। 

morne morkel on kuldeep yadav: इंग्लैंड के खिलाफ चौथे टेस्ट में भारत ने 500 रन से ज्यादा देने के बाद 10 साल में पहली बार ऐसी स्थिति झेली है। इसके बाद गेंदबाजी कोच मोर्ने मोर्कल प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई अहम सवालों से घिरे रहे। सबसे ज्यादा चर्चा कुलदीप यादव को बार-बार बाहर बैठाए जाने को लेकर रही। वो इस दौरे पर अबतक 1 भी टेस्ट नहीं खेले हैं।

मोर्कल ने साफ किया कि टीम बल्लेबाजी बैलेंस को ध्यान में रखकर फैसले ले रही है। कुलदीप वर्ल्ड क्लास गेंदबाज है और शानदार गेंदबाजी कर रहे हैं। लेकिन टीम मैनेजमेंट टॉप-6 बल्लेबाजों से कंसिस्टेंट रन चाहता है ताकि फिर कुलदीप जैसे स्ट्राइक बॉलर को जगह दी जा सके।

बैटिंग बैलेंस के कारण कुलदीप बाहर: मोर्कल

मोर्कल ने बताया, 'टीम का मकसद 400+ का स्कोर खड़ा करना है, खासकर इंग्लैंड जैसी आक्रामक टीम के खिलाफ। लेकिन विकेट सूखा था और स्पिन मदद कर रही थी, जिससे सुंदर और जडेजा को मदद मिली। मोर्कल ने संकेत दिए कि कुलदीप के लिए रास्ता तलाशा जा रहा है, लेकिन बैटिंग में गहराई देना प्राथमिकता है।'

भारत की गेंदबाजी में एनर्जी की कमी भी एक बड़ा मुद्दा रही। मोर्कल ने माना कि तेज गेंदबाजों की स्पीड में गिरावट आई है, जिससे विकेट लेने के मौके कम बने। ऐसे विकेट पर जहां बॉल ज्यादा नहीं हिल रही हो, वहां गेंद में जान होनी चाहिए।

कंबोज को मौका देने पर बोले मोर्कल

अनुभवी सिराज और डेब्यू कर रहे अंशुल काम्बोज की बॉलिंग पर भी चर्चा हुई। मोर्कल ने कहा, 'काम्बोज को इसलिए चुना गया क्योंकि हमें ऐसा बॉलर चाहिए था जो लगातार ऑफ स्टंप पर सटीक गेंदबाजी करे। घरेलू और इंडिया-ए दौरे पर उन्होंने अच्छा प्रदर्शन किया है।'

शार्दुल ठाकुर की कम गेंदबाजी पर भी मोर्कल ने सफाई दी। उन्होंने कहा, 'जब चार तेज गेंदबाज हों और रन रेट 5 से ऊपर हो, तो कप्तान स्ट्राइक बॉलर्स के साथ जाना पसंद करता है।'

वॉशिंगटन सुंदर ने जब मौका मिला, तो दो विकेट लेकर बढ़िया कंट्रोल दिखाया। मोर्कल ने कहा, 'शुभमन ने तेज गेंदबाजों को ज्यादा मौका देने का फैसला किया, लेकिन सुंदर ने मौके का फायदा उठाया।' कुल मिलाकर, भारत की गेंदबाजी रणनीति पर सवाल उठ रहे हैं, और कुलदीप जैसे स्ट्राइक बॉलर को बाहर रखना अब फैंस और जानकारों को खटक रहा है।c

Tags:    

Similar News