भारत की बेटियों ने रचा इतिहास: टीम इंडिया ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता महिला विश्व कप 2025 का खिताब; दीप्ति-शेफाली सुपरस्टार

भारतीय महिला टीम ने नवी मुंबई में खेले गए आईसीसी महिला विश्व कप 2025 फाइनल में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का इतिहास रच दिया। शेफाली वर्मा की 87 रन की पारी और दीप्ति शर्मा के 5 विकेट बने जीत की कुंजी।

Updated On 2025-11-03 01:57:00 IST

भारत की शेरनियों ने रचा इतिहास: दक्षिण अफ्रीका को हराकर जीता महिला विश्व कप 2025 का खिताब.

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने आईसीसी महिला विश्व कप 2025 का खिताब जीतकर इतिहास रच दिया है। कप्तान हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में टीम इंडिया ने डीवाई पाटिल स्टेडियम में रविवार, 2 नवंबर को खेले गए फाइनल मैच में दक्षिण अफ्रीका को 52 रन से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन बनने का गौरव हासिल किया।

यह जीत भारतीय महिला क्रिकेट के इतिहास का सबसे सुनहरा अध्याय बन गई। 2005 और 2017 के फाइनल में हार का दर्द झेल चुकी टीम इंडिया इस बार कोई गलती नहीं दोहराई और पूरे आत्मविश्वास के साथ मुकाबला अपने नाम किया।


भारत की बल्लेबाजी: शेफाली-वर्मा ने रखी जीत की नींव

टॉस गंवाने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 7 विकेट पर 298 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। शेफाली वर्मा ने 78 गेंदों में 7 चौके और 2 छक्कों की मदद से 87 रन की शानदार पारी खेली।उन्होंने स्मृति मंधाना (45) के साथ पहले विकेट के लिए 104 रन की साझेदारी की, जिसने भारत को मज़बूत शुरुआत दी।

मध्यक्रम में दीप्ति शर्मा (58 गेंद पर 58 रन) और ऋचा घोष (24 गेंद पर 34 रन) ने तेज़ रन जोड़कर स्कोर को 298 तक पहुंचाया। जेमिमा रोड्रिग्स (24) और कप्तान हरमनप्रीत कौर (20) ने भी उपयोगी योगदान दिया।


दीप्ति शर्मा का जलवा: फाइनल की स्टार बनीं

भारत के लिए ऑफ-स्पिनर दीप्ति शर्मा ने यादगार प्रदर्शन करते हुए 9.3 ओवर में 39 रन देकर 5 विकेट झटके। उनके अलावा शेफाली वर्मा ने 2 और एन. चरणी ने 1 विकेट लिया।

दीप्ति की गेंदबाजी ने निर्णायक मोड़ पर वोल्वार्ड्ट को आउट कर भारत की जीत सुनिश्चित कर दी।

दक्षिण अफ्रीका की पारी: लौरा वोल्वार्ड्ट की जंग अकेली पड़ी भारी

299 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दक्षिण अफ्रीकी टीम की शुरुआत अच्छी रही, लेकिन भारतीय गेंदबाज़ों ने बीच ओवरों में दबाव बना दिया। कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने शानदार 101 रन (98 गेंद, 11 चौके, 1 छक्का) की शतकीय पारी खेली। हालांकि, उन्हें बाकी बल्लेबाजों का साथ नहीं मिला।

एनेरी डर्कसेन (35), सुन लूस (25) और तंजिम ब्रिट्स (23) के अलावा कोई बल्लेबाज टिक नहीं सका। दक्षिण अफ्रीका 45.3 ओवर में 246 रन पर ऑल आउट हो गई, और भारत ने मुकाबला 52 रन से अपने नाम कर लिया।


हरमनप्रीत कौर बोलीं: "15 साल का सपना आज पूरा हुआ"

मैच के बाद भावुक हरमनप्रीत कौर ने कहा-

“यह सिर्फ हमारी टीम की जीत नहीं, पूरे भारत की जीत है।

2005 और 2017 का दर्द आज खत्म हुआ। हमारी लड़कियों ने जिस जज़्बे से खेला, वो आने वाली पीढ़ियों को प्रेरणा देगा।”

भारत की ऐतिहासिक उपलब्धि

  • यह भारत का पहला महिला आईसीसी वनडे विश्व कप खिताब है।
  • दीप्ति शर्मा ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुनी गईं।
  • शेफाली वर्मा ‘प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट’ रहीं।
Live Updates
2025-11-03 00:19 IST

India W vs South Africa W Final Live Update: 221 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए और मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने वोल्वार्ट को कैच आउट कराया, जबकि चौथी गेंद पर क्लो ट्रायोन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

2025-11-03 00:04 IST

India W vs South Africa W Final Live Update: 221 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए और मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने वोल्वार्ट को कैच आउट कराया, जबकि चौथी गेंद पर क्लो ट्रायोन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

2025-11-03 00:02 IST

India W vs South Africa W Final Live Update: 221 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए एक ही ओवर में दो विकेट चटका दिए और मैच का रुख भारत की ओर मोड़ दिया। ओवर की पहली ही गेंद पर उन्होंने वोल्वार्ट को कैच आउट कराया, जबकि चौथी गेंद पर क्लो ट्रायोन को एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया।

2025-11-03 00:00 IST

India W vs South Africa W Final Live Update: 221 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को आठवां झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने एक ओवर में दो विकेट लेकर मैच पलट दिया है। दीप्ति ने ओवर की पहली गेंद पर वोल्वार्ट को कैच आउट कराया। फिर ओवर की चौथी गेंद पर क्लो ट्रायोन को एल्बीडब्ल्यू आउट किया। 

2025-11-02 23:59 IST

India W vs South Africa W Final Live Update: 220 के स्कोर पर दक्षिण अफ्रीका को सातवां झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने टीम इंडिया को सबसे बड़ी सफलता दिलाते हुए वोल्वार्ट का विकेट झटका। उन्होंने उन्हें अमनजोत कौर के हाथों कैच कराया। वोल्वार्ट ने 98 गेंदों में 11 चौकों और एक छक्के की मदद से 101 रन की शानदार पारी खेली। फिलहाल नदिन डी क्लर्क और क्लो ट्रायोन क्रीज पर थीं, लेकिन जल्द ही ट्रायोन भी पवेलियन लौट गईं।

2025-11-02 23:42 IST

India W vs South Africa W Final Live Update: दक्षिण अफ्रीका की कप्तान लौरा वोल्वार्ट ने एक बार फिर अपनी शानदार बल्लेबाजी से सबका दिल जीत लिया। उन्होंने लगातार दूसरा शतक पूरा किया—सेमीफाइनल में इंग्लैंड के खिलाफ शतक जड़ने के बाद अब फाइनल में भी उन्होंने तीन अंकों का आंकड़ा छुआ। 40 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर छह विकेट पर 211 रन रहा। फिलहाल वोल्वार्ट क्रीज पर डटी हुई हैं और उनके साथ क्लो ट्रायोन बल्लेबाजी कर रही हैं।

2025-11-02 23:42 IST

India W vs South Africa W Final Live Update: दक्षिण अफ्रीका की टीम को 209 के स्कोर पर छठा झटका लगा। 40वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डर्कसेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। डर्कसेन ने 37 गेंदों पर 35 रन की अहम पारी खेली और वोल्वार्ट के साथ मिलकर 60 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की।

2025-11-02 23:06 IST

India W vs South Africa W Final Live Update: साउथ अफ्रीका की पारी को 148 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने 30वें ओवर में सिनालो जाफ्ता को राधा यादव के हाथों कैच कराया। जाफ्ता ने 16 रन का योगदान दिया। 30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 150 रन बनाए हैं। इस समय वोल्वार्ट 75 रन पर खेल रही हैं, जबकि डर्कसेन एक रन बनाकर उनका साथ दे रही हैं। टीम को जीत के लिए अभी भी 149 रन की जरूरत है। 

2025-11-02 22:38 IST

India W vs South Africa W Final Live Update: दक्षिण अफ्रीका की पारी 123 रन पर चौथे विकेट के रूप में लड़खड़ा गई। टीम इंडिया की ऑलराउंडर शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी के बाद अब गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है। उन्होंने अपने दो ओवरों में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं। शेफाली ने पहले सुने लूस को अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर पवेलियन भेजा, फिर अनुभवी मारीजाने कैप को सिर्फ चार रन पर आउट किया।

इससे पहले लूस और वोल्वार्ट के बीच 52 रन की अहम साझेदारी हुई थी, जिसे शेफाली ने तोड़ा। फिलहाल वोल्वार्ट के साथ सिनोलो जाफ्ता क्रीज पर हैं। 23 ओवरों के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 124 रन है और उसे जीत के लिए अभी भी 175 रन की जरूरत है।

2025-11-02 22:27 IST

India W vs South Africa W Final Live Update: 114 रन के स्कोर पर साउथ अफ्रीका ने अपना तीसरा विकेट भी खो दिया है। शेफाली वर्मा ने सुने लूस और वोल्वार्ट की अर्धशतकीय साझेदारी को तोड़ा। शेफाली ने लूस का कैच अपनी ही गेंद पर लपका। वह 25 रन बना सकीं। लूस और वोल्वार्ट के बीच 52 रन की साझेदारी हुई। फिलहाल वोल्वार्ट का साथ देने मारीजाने कैप क्रीज पर हैं।

Tags:    

Similar News