दक्षिण अफ्रीका को चौथा झटका, शेफाली वर्मा ने मचाया धमाल

India W vs South Africa W Final Live Update: दक्षिण अफ्रीका की पारी 123 रन पर चौथे विकेट के रूप में लड़खड़ा गई। टीम इंडिया की ऑलराउंडर शेफाली वर्मा ने बल्लेबाजी के बाद अब गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया है। उन्होंने अपने दो ओवरों में दो महत्वपूर्ण विकेट झटके हैं। शेफाली ने पहले सुने लूस को अपनी ही गेंद पर शानदार कैच पकड़कर पवेलियन भेजा, फिर अनुभवी मारीजाने कैप को सिर्फ चार रन पर आउट किया।

इससे पहले लूस और वोल्वार्ट के बीच 52 रन की अहम साझेदारी हुई थी, जिसे शेफाली ने तोड़ा। फिलहाल वोल्वार्ट के साथ सिनोलो जाफ्ता क्रीज पर हैं। 23 ओवरों के बाद दक्षिण अफ्रीका का स्कोर चार विकेट पर 124 रन है और उसे जीत के लिए अभी भी 175 रन की जरूरत है।

Update: 2025-11-02 17:08 GMT

Linked news