अफ्रीका को छठा झटका
India W vs South Africa W Final Live Update: दक्षिण अफ्रीका की टीम को 209 के स्कोर पर छठा झटका लगा। 40वें ओवर में दीप्ति शर्मा ने शानदार गेंदबाजी करते हुए डर्कसेन को क्लीन बोल्ड कर दिया। डर्कसेन ने 37 गेंदों पर 35 रन की अहम पारी खेली और वोल्वार्ट के साथ मिलकर 60 गेंदों में 61 रन की साझेदारी की।
Update: 2025-11-02 18:12 GMT