साउथ अफ्रीका का पांचवा विकेट गिरा
India W vs South Africa W Final Live Update: साउथ अफ्रीका की पारी को 148 के स्कोर पर पांचवां झटका लगा। दीप्ति शर्मा ने 30वें ओवर में सिनालो जाफ्ता को राधा यादव के हाथों कैच कराया। जाफ्ता ने 16 रन का योगदान दिया। 30 ओवर के बाद दक्षिण अफ्रीका ने पांच विकेट पर 150 रन बनाए हैं। इस समय वोल्वार्ट 75 रन पर खेल रही हैं, जबकि डर्कसेन एक रन बनाकर उनका साथ दे रही हैं। टीम को जीत के लिए अभी भी 149 रन की जरूरत है।
Update: 2025-11-02 17:36 GMT