ind v WI: भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराया, सीरीज 2-0 से क्लीन स्वीप, जायसवाल-गिल के शतक; कुलदीप को 8 विकेट

भारत ने दिल्ली टेस्ट में वेस्टइंडीज़ को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से क्लीन स्वीप किया। जायसवाल और गिल के शतक, कुलदीप यादव के आठ विकेट और केएल राहुल की नाबाद पारी ने टीम इंडिया को शानदार जीत दिलाई।

Updated On 2025-10-14 11:18:00 IST

दिल्ली टेस्ट का पांचवां दिन- live updates cricket score

टीम इंडिया ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर दो मैचों की टेस्ट सीरीज़ 2-0 से जीत ली। 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए, केएल राहुल ने नाबाद 58 रनों की शानदार पारी खेली और सुबह के सत्र में दो विकेट गिरने के बावजूद भारत को जीत की ओर ले गए।

पांचवें दिन के शुरुआती सत्र में वेस्टइंडीज के रोस्टन चेज ने अर्धशतक की तरफ बढ़ रहे साईं सुरदर्शन को 39 रन पर आउट किया। इसके बाद वेस्टइंडीज के कप्तान ने शुभमन गिल को आउट किया, जो तेजी से रन बनाकर मैच खत्म करने की कोशिश में थे, लेकिन 13 रन बनाकर ग्रीव्स के हाथों कैच आउट हो गए।

हालांकि, केएल राहुल और विकेटकीपर ध्रुव जुरेल ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए भारत को बिना किसी और नुकसान के जीत दिलाई।

भारत की जीत में शुभमन गिल (129) और यशस्वी जयसवाल (175) ने शतक शामिल हैं। दूसरी तरफ गेंदबाजी में कुलदीप यादव छाए रहे। उन्होंने कुल आठ विकेट हासिल किये। उन्हें मैन ऑफ द मैच चुना गया। 


वेस्टइंडीज को फॉलोऑन के लिए मजबूर करने के बाद, मेहमान टीम ने दूसरी पारी में शाई होप और सलामी बल्लेबाज जॉन कैंपबेल के शतकों की बदौलत बेहतरीन प्रदर्शन किया। जस्टिन ग्रीव्स 50 रन बनाकर नाबाद रहे, लेकिन दूसरे छोर पर उनके साथी नहीं टिक पाए।

वेस्टइंडीज की दूसरी पारी 390 रनों पर सिमटी, जिससे भारत को जीत के लिए 121 रनों का लक्ष्य मिला, जिसे उन्होंने आसानी से हासिल कर लिया।

वेस्टइंडीज़ का भारत में हार का सिलसिला जारी

रोस्टन चेज़ वेस्टइंडीज़ के दूसरे कप्तान बन गए हैं जिन्होंने अपने पहले पांच टेस्ट मैच लगातार हारे हैं। उनसे पहले क्रेग ब्रैथवेट को भी ऐसा ही झटका लगा था।

भारत में वेस्टइंडीज़ की हार का यह सिलसिला अब एक नई निचली रिकॉर्ड-लाइन छू रहा है

भारत में किसी टीम की सबसे ज्यादा लगातार हार

  • 7 – ऑस्ट्रेलिया (2008–2013)
  • 6 – श्रीलंका (1986–1994)
  • 6 – न्यूज़ीलैंड (2010–2016)
  • 6 – वेस्टइंडीज़ (2013–2025)*

यह हारों का सिलसिला तब शुरू हुआ था, जब डैरेन सैमी कप्तान थे। दिलचस्प बात यह है कि अब वही टीम के कोच हैं।

किसी विरोधी टीम के खिलाफ सबसे लंबी ‘अजेय’ लकीर (Unbeaten Streak)

मतलब- एक टीम जिसने लंबे समय तक दूसरी टीम से कोई टेस्ट नहीं हारा

  • 47 मैच – इंग्लैंड बनाम न्यूज़ीलैंड (1930–1975)
  • 30 मैच – इंग्लैंड बनाम पाकिस्तान (1961–1982)
  • 29 मैच – वेस्टइंडीज़ बनाम इंग्लैंड (1976–1988)
  • 27 मैच – भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (2002–2023)*
  • 24 मैच – ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका (1911–1952)
  • 24 मैच – वेस्टइंडीज़ बनाम भारत (1948–1971)

लगातार सबसे ज्यादा टेस्ट सीरीज़ जीत

  • 10 – भारत बनाम वेस्टइंडीज़ (2002–2025)*
  • 10 – दक्षिण अफ्रीका बनाम वेस्टइंडीज़ (1998–2024)
  • 9 – ऑस्ट्रेलिया बनाम वेस्टइंडीज़ (2000–2022)
  • 8 – ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड (1989–2003)
  • 8 – श्रीलंका बनाम ज़िम्बाब्वे (1996–2020)
Live Updates
2025-10-14 09:36 IST

पांचवें दिन रोस्टन चेज़ ने पहला ओवर डाला। इस ओवर में भारतीय बल्लेबाज ने कोई जल्दबाजी नहीं दिखाई और ओवर को मेडन जाने दिया। 

Tags:    

Similar News