IND vs PAK: भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, अभिषक शर्मा बने हीरो
India vs Pakistan, Asia Cup 2025 Super 4: एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया। अभिषेक शर्मा ने 39 गेंदों पर 74 रनों की तूफानी पारी खेली जबकि शिवम दुबे ने गेंदबाजी से कमाल दिखाया।
भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया।
India vs Pakistan: दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस रोमांचक मैच में युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने अपने दमदार खेल से धूम मचा दी।
अभिषेक शर्मा का बल्ला बोला
अभिषेक शर्मा ने महज 39 गेंदों पर 74 रन बनाए, जिसमें 6 चौके और 5 लंबे छक्के शामिल रहे। उनकी यह पारी पाकिस्तान के गेंदबाजों पर भारी पड़ी। रन बनाते समय उन्होंने विरोधी खिलाड़ियों से कुछ शब्द भी कहे, जिससे मुकाबले का रोमांच और बढ़ गया।
शुभमन गिल का शानदार साथ
अभिषेक शर्मा के साथ शुभमन गिल ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की। दोनों ने मिलकर पारी की शुरुआत से ही पाकिस्तान पर दबाव बना दिया और सिर्फ 10 ओवरों में 100 रन जोड़ दिए। गिल ने संयमित खेल दिखाते हुए टीम इंडिया को लक्ष्य के करीब पहुंचाया।
शिवम दुबे का गेंद से कमाल
गेंदबाजी में शिवम दुबे ने 2 विकेट अपने नाम किए और पाकिस्तान को बड़े स्कोर तक पहुंचने से रोका। उनकी गेंदबाजी ने भारतीय टीम की जीत की नींव रखी।
भारत की जीत
पाकिस्तान द्वारा दिए गए 172 रनों के लक्ष्य को भारत ने आसानी से हासिल कर लिया और 6 विकेट से मुकाबला अपने नाम कर लिया। इस जीत के साथ टीम इंडिया ने सुपर-4 में मजबूत शुरुआत की।
दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए एशिया कप 2025 सुपर-4 मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराकर बड़ी जीत दर्ज की। इस रोमांचक मैच में विस्फोटक बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने जबरदस्त बैटिंग की। उन्होंने 39 गेंद में 74 रन बनाए।
भारत ने अपना तीसरा विकेट भी खो दिया है। शुभमन गिल और अभिषेक शर्मा के पवेलियन लौटने के बाद सूर्यकुमार यादव भी आउट हो गए, जिन्होंने अपना खाता भी नहीं खोल पाए। वहीं गिल ने 47 ओर शर्मा ने शानदार 74 रनों की पारी खेली।
सलामी बल्लेबाज साहिबजादा फरहान की 58 रनों की शानदार पारी के बदौलत पाकिस्तान ने 20 ओवरों में 171/5 का स्कोर खड़ा किया। शिवम दुबे ने चार ओवरों में 33 रन देकर 2 विकेट लिए और भारतीय गेंदबाजों में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। भारत ने इस मैच में चार कैच छोड़े, जिससे पाकिस्तान को रन बनाने में आसानी हुई। अब भारत को जीत के लिए 20 ओवर में 172 रन बनाने होंगे।
पाकिस्तान ने अपना चार विकेट खो दिया है। शिवम दुबे ने दमदार गेंदबाजी ने साहिबजादा फरहान को आउट किया, जिन्होंने 45 गेंद में 58 रन बनाए। इससे पहले फखर जमान (15), सईम अयूब (21) और हुसैन तलत (10) पवेलियन लौट चुके थे। 17 ओवर के बाद पाकिस्तान का स्कोर- 129/4 है।
IND vs PAK LIVE Score: भारत की पॉसिबल प्लेइंग-11 कैसी होगी?
अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, शिवम दुबे, संजू सैमसन, अक्षर पटेल/हर्षित राणा, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती और जसप्रीत बुमराह।
IND vs PAK Live score: क्या सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी कप्तान से हाथ मिलाएंगे?
भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले मैच में हाथ न मिलाने पर शुरू हुआ विवाद अब तक पूरी तरह खत्म नहीं हुआ है। फैंस के मन में यही सवाल है कि क्या इस मुकाबले में सूर्यकुमार यादव पाकिस्तानी कप्तान सलमान आगा से हाथ मिलाएंगे।
IND vs PAK Live score: भारतीय टीम ट्रैफिक जाम में फंसी
पाकिस्तान के खिलाफ मैच के लिए दुबई स्टेडियम की तरफ जा रही भारतीय टीम ट्रैफिक जाम में फंस गई थी।