ind vs eng test: इंग्लैंड ने जीता तीसरा टेस्ट, भारत को 22 रन से हराया; जडेजा अंत तक लड़े
India vs England 3rd Test: भारत और इंग्लैंड के बीच तीसरे टेस्ट मैच में इंग्लैंड ने 22 रन से जीत दर्ज कर सीरीज में 2-1 की बढ़त बनाई। जानिए कैसे जडेजा की जुझारू पारी भी नहीं बचा सकी टीम इंडिया को हार से।
india vs england lords test day 5 live score: भारत को जीत के लिए 60 रन और चाहिए। जडेजा क्रीज पर मौजूद हैं।
India vs England 3rd Test:पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के तीसरे मुकाबले में इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराकर सीरीज में 2-1 की बढ़त बना ली। भारत को जीत के लिए 193 रन का लक्ष्य मिला था, लेकिन टीम पांचवें दिन 170 रन पर सिमट गई।
रवींद्र जडेजा ने नाबाद 61 रन की पारी खेली और निचले क्रम के बल्लेबाजों के साथ संघर्ष करते रहे। जसप्रीत बुमराह ने 54 और मोहम्मद सिराज ने 30 गेंदें खेलीं, लेकिन अंत में सिराज के बोल्ड होते ही पारी समाप्त हो गई।
चौथे दिन ही भारत ने अपने चार विकेट गंवा दिए थे। पांचवें दिन ऋषभ पंत 9 रन बनाकर आउट हुए, जबकि केएल राहुल ने 39 रन की पारी खेली। वाशिंगटन सुंदर बिना खाता खोले आउट हुए।
जडेजा और नितीश रेड्डी ने आठवें विकेट के लिए साझेदारी की, लेकिन लंच से पहले रेड्डी 13 रन बनाकर कैच आउट हो गए। लंच के समय भारत का स्कोर 112/8 था।
इंग्लैंड की ओर से बेन स्टोक्स और जोफ्रा आर्चर ने तीन-तीन विकेट लिए। ब्रायडन क्रार्स को दो, जबकि शोएब बशीर और क्रिस वोक्स को एक-एक विकेट मिला।
इससे पहले, दोनों टीमों की पहली पारी 387 रन पर समाप्त हुई थी। इंग्लैंड ने दूसरी पारी में 192 रन बनाए थे, जिसके जवाब में भारत 193 रन का लक्ष्य हासिल नहीं कर सका।
IND vs ENG Lords Test LIVE: इंग्लैंड ने भारत को 22 रन से हराया
इंग्लैंड ने लॉर्ड्स टेस्ट में भारत को 22 रन से हरा दिया। इंग्लैंड तीसरे टेस्ट की पहली पारी में 387 रन और दूसरी पारी में 192 बनाए। जबकि, भारत ने 387 और 170 ही बना सका। रवींद्र जडेजा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए क्रीज पर टिके रहे, लेकिन टीम को हार से नहीं बचा सके। इस तरह इंग्लैंड इस टेस्ट सिरीज में 2-1 की बढ़त बना ली है।
IND vs ENG Lords Test LIVE: रवींद्र जडेजा ने वोक्स की गेंद पर छक्का मारा
भारत की दूसरी पारी के 48वें ओवर में LBW के रीव्यू पर बचने के बाद जडेजा ने वोक्स की गेंद पर छक्का मारा।
IND vs ENG Lords Test LIVE: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत के 8 विकेट गिर चुके
जडेजा और बुमराह के बीच 20 से अधिक रन की साझेदारी हो चुकी।
IND vs ENG Lords Test Live: बेन स्टोक्स ने केएल राहुल को आउट किया
इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने एक शानदार गेंद पर केएल राहुल को lbw किया। ये गेंद तेजी से अंदर आई और स्टोक्स ने अपील की पर अंपायर ने राहुल को नॉट आउट दिया। इंग्लैंड ने रीव्यू लिया और इसमें राहुल बच नहीं सके।
IND vs ENG Lords Test Live: आर्चर भारत पर कहर बनकर टूटे
पांचवें दिन जोफ्रा आर्चर कहर बनकर टूटे हैं। उन्होंने ऋषभ पंत, वॉशिंगटन सुंदर को आउट किया।
IND vs ENG Lords Test Live: भारत को पांचवां झटका
ऋषभ पंत को जोफ्रा आर्चर ने क्लीन बोल्ड किया। पंत 9 रन बनाकर आउट।
IND vs ENG Lords Test Live: मोहम्मद सिराज पर आईसीसी ने एक्शन लिया
मोहम्मद सिराज के खिलाफ आईसीसी ने एक्शन लिया है और उनपर मैच फीस का 15 फीसदी जुर्माना ठोका है।
IND vs ENG Lords Test Live: लॉर्ड्स टेस्ट चौथे दिन भारत का स्कोर- 58/4
193 रन का पीछा करते हुए भारत ने लॉर्ड्स टेस्ट के चौथे दिन 4 विकेट गंवा दिए थे। यशस्वी जायसवाल (0), शुभमन गिल (6) रन बना सके। करुण नायर ने 14 रन जोड़े।
IND vs ENG Lords Test Live: भारत को पांचवें दिन 135 रन चाहिए
भारत को लॉर्ड्स टेस्ट के आखिरी दिन 135 रन चाहिए। केएल राहुल 33 रन पर खेल रहे।