IND W vs PAK W Highlights: भारत ने 88 रन से पाकिस्तान को हराया, क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा का कमाल

IND W vs PAK W Highlights: भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया। क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।

Updated On 2025-10-05 23:20:00 IST

india women vs pakistan women world cup 2025 live score updates

IND W vs PAK W Highlights: कोलंबो के आर प्रेमदासा स्टेडियम में खेले गए महिला वनडे वर्ल्ड कप मुकाबले में भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने शानदार प्रदर्शन करते हुए पाकिस्तान को 88 रन से हराया।

भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 50 ओवर में 247 रन बनाए। टीम की ओर से ऋचा घोष ने 35 रनों की तेज पारी खेली, जबकि अन्य बल्लेबाजों ने भी अहम योगदान दिया।

लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान महिला टीम 43 ओवर में 159 रन पर सिमट गई। भारत की गेंदबाजों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट झटके, जबकि स्नेह राणा ने दो खिलाड़ियों को पवेलियन भेजा।

पाकिस्तान के लिए डायना बेग ने 4 विकेट झटके। कप्तान फातिमा सना और सादिया इकबाल को 2-2 विकेट मिले।

मैच रेफरी की गलती से भारत टॉस हार गया। भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने सिक्का उछाला, तो पाकिस्तानी कप्तान फातिमा सना ने टेल्स कहा था। सिक्का जमीन पर हेड्स गिरा। साउथ अफ्रीका की मैच रेफरी शांद्रे फ्रिट्ज ने गलती से सना की कॉल को हेड्स सुन लिया था। उन्होंने पाकिस्तान को टॉस की विजेता घोषित किया।

मैच की अगर बात करें तो पाकिस्तान ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला लिया है। टॉस के समय दोनों कप्तानों ने हैंडशेक नहीं किया। यानी जो सिलसिला एशिया कप से शुरू हुआ था, वो यहां भी जारी रहा। टॉस जीतने पर फातिमा सना ने कहा कि विकेट में नमी है और हम इसका फायदा उठाना चाहेंगे। 

ये पिछले महीने में भारत और पाकिस्तान के बीच चौथी टक्कर है। इससे पहले, तीन मुकाबले दोनों देशों की मेंस टीम के बीच एशिया कप 2025 में हुए थे और तीनों ही मैच भारत ने जीते हैं। इसमें एक एशिया कप फाइनल भी था। अब चौथी बार दोनों टीमें महिला विश्व कप में आमने-सामने हैं। 

Live Updates
2025-10-05 23:20 IST

IND W vs PAK W Highlights: भारत ने पाकिस्तान को 88 रनों से हराया

भारतीय महिला टीम ने पाकिस्तान को 88 रन से हराया। क्रांति गौड़ और दीप्ति शर्मा ने तीन-तीन विकेट लेकर टीम को जीत दिलाई।

पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने 50 ओवर में 247 रन बनाए थे। जवाब में पाकिस्तान की टीम 159 रन ही बना पाई।

2025-10-05 22:07 IST

IND-W vs PAK-W World cup live updates: पाकिस्तान की आधी टीम लौटी पवेलियन

पाकिस्तान ने 102 रन के स्कोर पर अपना पांचवां विकेट खो दिया। दीप्ति की गेंद पर फातिमा सना कैच आउट हो गईं।

2025-10-05 21:49 IST

IND-W vs PAK-W World cup live updates: पाकिस्तान को लगा चौथा बड़ा झटका

क्रांति गौड़ ने नतालिया परवेज को पवेलियन भेजते हुए पाकिस्तान को चौथा झटका दे दिया। इसी के साथ परवेज और सिदरा अमीन के बीच बनी 69 रनों की अहम साझेदारी भी टूट गई है।

2025-10-05 21:02 IST

IND-W vs PAK-W World cup live updates: भारत को मिली तीसरी सफलता

टीम इंडिया को तीसरी सफलता क्रांति के हाथों मिली। उन्होंने 12वें ओवर की पहली गेंद पर आलिया रियाज़ को स्लिप में दीप्ति शर्मा के हाथों शानदार कैच आउट कराया। पाकिस्तान की पारी अब दबाव में दिख रही है।

2025-10-05 21:01 IST

IND-W vs PAK-W World cup live updates: पाकिस्तान ने गंवाया दूसरा विकेट

पाकिस्तान की पारी को एक और झटका लगा। आठवें ओवर में क्रांति ने अपनी ही गेंद पर सदफ का कैच लपककर टीम इंडिया को दूसरी सफलता दिला दी। इस समय पाकिस्तान का स्कोर 20 रन के आसपास है।

2025-10-05 21:00 IST

IND-W vs PAK-W World cup live updates: पाकिस्तान को लगा पहला झटका

पाकिस्तान महिला टीम को शुरुआती झटका लगा है। चौथे ओवर की आखिरी गेंद पर तेज़ रन लेने की कोशिश में मुनीबा रन आउट हो गईं। भारत को पहली सफलता मिली, जबकि पाकिस्तान का स्कोर मामूली बढ़त पर है।

2025-10-05 19:32 IST

IND-W vs PAK-W World cup live updates: भारत ने पाकिस्तान को 248 रन का टारगेट दिया

भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ विश्व कप मैच में 50 ओवर में 247 रन बनाए। भारत के लिए हरलीन देओल ने सबसे ज्यादा 46 रन बनाए। ऋचा घोष ने आखिरी के ओवर में दमदार बल्लेबाजी की और 20 गेंद में नाबाद 35 रन बनाए। डायना बेग ने 4 विकेट लिए। 


2025-10-05 17:47 IST

IND-W vs PAK-W World cup live updates: भारत को चौथा झटका

भारत के पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट गिर चुके हैं। हरलीन देओल 46 रन बनाकर आउट हो गईं। भारत का स्कोर- 154/4

2025-10-05 17:05 IST

IND-W vs PAK-W World cup live updates: भारत को 106 रन के स्कोर पर तीसरा झटका

भारत के तीन विकेट गिर चुके हैं। कप्तान हरमनप्रीत कौर 19 रन बनाकर आउट हो गईं। 

2025-10-05 14:42 IST

IND-W vs PAK-W World cup live updates: भारत-पाकिस्तान की प्लेइंग-11

भारत: स्मृति मंधाना, प्रतिका रावल, हरलीन देयोल, हरमनप्रीत कौर (कप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, दीप्ति शर्मा, ऋचा घोष (विकेटकीपर), स्नेह राणा, क्रांति गौड़, श्री चरणी, रेणुका सिंह।

पाकिस्तान: मुनीबा अली, सदफ़ शमास, सिद्रा अमीन, आलिया रियाज़, नतालिया परवेज़, फातिमा सना (कप्तान), रामेन शमीम, डायना बेग, सिद्ध नवाज़, नश्र संधू, सलिया इकबाल।

Tags:    

Similar News