T20I Rankings: स्मृति मंधाना को शतक ठोकने का मिला इनाम, वनडे की नंबर-1 बैटर ने लगाई टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग
icc t20i rankings: इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I में 112 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद स्मृति मंधाना ICC रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंच गई हैं।
Smriti mandhana T20I rankings: स्मृति मंधाना ने टी20 रैंकिंग में बड़ी छलांग लगाई।
icc t20i rankings: भारतीय स्टार ओपनर स्मृति मंधाना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि क्यों उन्हें दुनिया की सबसे खतरनाक महिला बल्लेबाजों में गिना जाता है। इंग्लैंड के खिलाफ पहले T20I में 62 गेंदों में 112 रन की तूफानी पारी खेलने के बाद मंधाना ICC की महिला टी20 इंटरनेशनल बैटर रैंकिंग में तीसरे पायदान पर पहुंच गई।
यह मंधाना का T20I में पहला शतक था, जो उन्होंने अपने 149वें मैच में लगाया। इस पारी की बदौलत उन्हें 771 रेटिंग प्वॉइंट्स मिले, जो उनके करियर की बेस्ट रेटिंग है। नंबर 2 पर मौजूद वेस्टइंडीज की हेली मैथ्यूज से वो अब सिर्फ 3 अंक पीछे हैं, जबकि नंबर 1 पर काबिज ऑस्ट्रेलिया की बेथ मूनी 794 अंकों के साथ थोड़ा आगे हैं।
स्मृति मंधाना का यह प्रदर्शन न सिर्फ टीम इंडिया के लिए मैच विनिंग रहा, बल्कि रैंकिंग में भी बड़ा असर दिखा गया। इसी मुकाबले में वापसी करने वाली शेफाली वर्मा ने भी 22 गेंदों में 20 रन बनाए और रैंकिंग में एक स्थान ऊपर चढ़कर नंबर 13 पर पहुंच गई हैं।
इसी मैच में एक और बड़ी छलांग लगाई इंग्लैंड की तेज गेंदबाज लॉरेन बेल ने। उन्होंने 27 रन देकर 3 विकेट झटके और अब वो गेंदबाजों की ICC रैंकिंग में नंबर 4 पर पहुंच गई हैं। इससे पहले बेल की टीम मेट सोफी एक्लेस्टन और भारत की रेणुका ठाकुर ऊंचे स्थान पर थीं, लेकिन अब उन्हें पीछे छोड़ दिया गया है।
फिलहाल नंबर 1 बॉलर हैं पाकिस्तान की सादिया इकबाल (746 पॉइंट्स)। बेल (727) के अलावा ऑस्ट्रेलिया की एनाबेल सदरलैंड (736) और भारत की दीप्ति शर्मा (735) भी शीर्ष स्थान के काफी करीब हैं। इन चारों के बीच अब टॉप पर पहुंचने की होड़ लगी हुई है।
वहीं, लंबे समय बाद टी20I में लौटीं हरलीन देओल ने भी 23 गेंदों में 43 रनों की तेजतर्रार पारी खेली और वो संयुक्त रूप से 86वें स्थान पर दोबारा रैंकिंग में शामिल हो गई हैं। उन्होंने आखिरी बार जुलाई 2023 में टी20I खेला था। टीम इंडिया और इंग्लैंड के बीच अगला मुकाबला मंगलवार को खेला जाएगा, जिसमें मंधाना के पास नंबर 2 रैंकिंग पर कब्जा जमाने का मौका होगा।