ICC ODI Ranking: वनडे रैंकिंग में किसे फायदा...किसे नुकसान? रोहित-विराट टॉप-10 में हैं या नहीं

ICC ODI Ranking: आईसीसी ने बुधवार को वनडे रैंकिंग जारी की। इसमें टॉप-10 बल्लेबाजों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। शुभमन गिल और रोहित शर्मा का स्थान बरकरार है। वहीं, गेंदबाजों की रैंकिंग में भी टॉप-10 में सिर्फ 2 खिलाड़ियों को फायदा हुआ है।

Updated On 2025-08-27 15:53:00 IST

icc odi rankings: रोहित शर्मा और शुभमन गिल की वनडे रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं। 

ICC ODI Ranking: आईसीसी ने बुधवार को वनडे रैंकिंग जारी की। टॉप-10 बल्लेबाजों की रैंकिंग में कोई बदलाव नहीं हुआ है। भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल वनडे रैंकिंग में अभी भी नंबर-1 बने हुए हैं। वहीं, रोहित शर्मा दूसरे स्थान पर बरकरार हैं। विराट कोहली भी चौथे स्थान पर हैं।

बीते हफ्ते जब रैंकिंग जारी हुई थी, तो पहले रोहित और विराट का नाम टॉप-100 में भी नहीं था। लेकिन, ऐसा तकनीकी गड़बड़ी के कारण हुआ था, जिसमें सुधार के बाद ये दोनों टॉप-5 में आ गए थे।

इस हफ्ते की वनडे रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के बल्लेबाजों को फायदा हुआ है। ट्रेविस हेड, मिचेल मार्श और कैमरन ग्रीन की रैंकिंग में सुधार हुआ है। इसमें हेड को एक स्थान का फायदा हुआ है जबकि ग्रीन ने 44 पायदान की बड़ी छलांग लगाई है। फिलहाल, हेड वनडे रैंकिंग में 11वें जबकि ग्रीन 78वें स्थान पर पहुंच गए हैं। बता दें कि ग्रीन और हेड दोनों ने हाल ही में खत्म हुई वनडे सीरीज में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ शतक जमाए थे।

साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीसरे वनडे में ऑस्ट्रेलियाई टीम की तरफ से 3 शतक आए थे। हेड ने 142 रन की पारी खेली थी जबकि मार्श ने 100 रन जोड़े थे। इन दोनों के अलावा ग्रीन ने 55 गेंद में नाबाद 118 रन बनाए थे। वैसे, ये सीरीज साउथ अफ्रीका ने 2-1 से जीती थी।

महाराज-तीक्ष्णा गेंदबाजों में टॉप पर

वनडे गेंदबाजों की रैंकिंग में भी बदलाव हुआ है। केशव महाराज के साथ महीश तीक्ष्णा भी टॉप पर हैं। गेंदबाजों की वनडे रैंकिंग में टॉप-10 में इकलौते भारतीय के रूप में रवींद्र जडेजा हैं। वो 9वें स्थान पर हैं। गेंदबाजों की रैंकिंग में सबसे ज्यादा फायदा लुंगी एनगिडी को हुआ। साउथ अफ्रीका के इस तेज गेंदबाज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन मैचों में सीरीज में सात विकेट लिए और 6 स्थान की छलांग लगाकर 28वें पायदान पर आ आ गए हैं। शॉन एबट और नाथन एलिस की रैंकिंग सुधरी है। एबट 9 स्थान ऊपर चढ़कर 48वें और एलिस 21 स्थान की छलांग के साथ 65वें पायदान पर पहुंच गए। 

Tags:    

Similar News