ICC Plan: अब छोटे देशों के लिए 4 दिन का टेस्ट! आईसीसी का मेगा प्लान, भारत समेत 3 देशों को मिलेगी छूट
icc plans 4 day test: आईसीसी छोटे देशों के लिए 2027-29 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप में चार दिवसीय टेस्ट की योजना बना रहा। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड की बड़ी सीरीज में पांच दिवसीय टेस्ट ही जारी रहेंगे।
icc plans 4 day test: आईसीसी 4 दिन के टेस्ट मैच कराने की योजना पर काम कर रही।
icc plans 4 day test: टेस्ट क्रिकेट को ज्यादा व्यावहारिक और छोटे देशों के लिए सुलभ बनाने के लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल (ICC) एक बड़ा कदम उठाने की तैयारी में है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, 2027-29 वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (WTC) साइकिल में ICC चार दिवसीय टेस्ट मैचों को मंजूरी देने जा रहा।
द गार्डियन अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, ICC चेयरमैन जय शाह ने हाल ही में लॉर्ड्स में खेले गए WTC फाइनल के दौरान चार दिन के टेस्ट को समर्थन देने की बात कही। इस प्रस्ताव के तहत छोटे देशों को चार दिवसीय टेस्ट खेलने की इजाजत होगी जबकि भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड जैसे बड़े देश पारंपरिक पांच दिवसीय टेस्ट खेलना जारी रख सकते हैं।
बड़ी सीरीज पांच दिन की ही रहेंगी
रिपोर्ट में कहा गया है कि एशेज, बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी और हाल ही में शुरू हुई एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी जैसी प्रमुख सीरीज पांच दिन के टेस्ट फॉर्मेट में ही खेली जाएंगी।
क्यों जरूरी है बदलाव?
छोटे देशों को टेस्ट मैच आयोजित करने में समय और लागत की दिक्कत आती है। चार दिवसीय टेस्ट से ये समस्या कम हो सकती। तीन मैचों की सीरीज तीन हफ्ते से भी कम में पूरी की जा सकेगी।
चार दिवसीय टेस्ट में क्या होगा अलग?
चार दिवसीय टेस्ट में हर दिन 98 ओवर का लक्ष्य होगा, जबकि पांच दिन के मैचों में यह 90 ओवर होता है। इससे समय की भरपाई हो सकेगी।
पहले भी हुए हैं चार दिन के टेस्ट
ICC ने 2017 में पहली बार चार दिवसीय टेस्ट को मंजूरी दी थी। इंग्लैंड ने हाल ही में ट्रेंट ब्रिज पर जिम्बाब्वे के खिलाफ ऐसा ही टेस्ट खेला। इससे पहले 2019 और 2023 में आयरलैंड के खिलाफ भी ऐसे मैच हो चुके हैं।
अब भी पुराने फॉर्मेट में जारी रहेगा WTC 2025-27
2025-27 की टेस्ट चैंपियनशिप अभी पुराने पांच दिवसीय फॉर्मेट में ही खेली जाएगी। इसकी शुरुआत श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच दो टेस्ट की सीरीज से मंगलवार से हो गई। इस साइकिल में कुल 27 टेस्ट सीरीज खेली जाएंगी, जिनमें से 17 दो टेस्ट की होंगी और 6 तीन मैचों की। भारत, ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड एक-दूसरे के खिलाफ पांच-पांच मैचों की सीरीज खेलेंगे।