Match Fixing: श्रीलंकाई क्रिकेटर 5 साल के लिए बैन, क्रिकेट लीग में की थी फिक्सिंग की कोशिश

Match Fixing: श्रीलंका के पूर्व क्रिकेटर सालिया समन को मैच फिक्सिंग की कोशिश से जुड़े मामले में 5 साल के लिए बैन किया गया है।

Updated On 2025-08-15 17:51:00 IST

श्रीलंकाई क्रिकेटर पर आईसीसी ने 5 साल का बैन लगाया। 

Saliya Saman ban: अबू धाबी T10 लीग 2021 से जुड़ा एक बड़ा मामला सामने आया है। श्रीलंका के पूर्व घरेलू क्रिकेटर सालिया समन को इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल की एंटी-करप्शन ट्रिब्यूनल ने मैच फिक्सिंग की कोशिश का दोषी पाते हुए 5 साल के लिए क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से बैन कर दिया।

39 साल के समन पर सितंबर 2023 में एमिरेट्स क्रिकेट बोर्ड के एंटी-करप्शन कोड के तहत आरोप लगाए गए थे। उन पर आरोप था कि उन्होंने अबू धाबी T10 लीग में मैच को प्रभावित करने की कोशिश की। हालांकि, समय रहते आईसीसी और डिज़िग्नेटेड एंटी-करप्शन ऑफिशियल (DACO) के हस्तक्षेप से यह साजिश नाकाम हो गई।

आरोप और कोड का उल्लंघन

समन पर ECB कोड के आर्टिकल 2.1.1, 2.1.3 और 2.1.4 के उल्लंघन का आरोप लगा:

आर्टिकल 2.1.1: किसी मैच या मैच के हिस्से को गलत तरीके से फिक्स करने की कोशिश।

आर्टिकल 2.1.3: किसी खिलाड़ी को करप्ट प्रैक्टिस के लिए इनाम की पेशकश करना।

आर्टिकल 2.1.4: किसी खिलाड़ी को फिक्सिंग में शामिल होने के लिए प्रेरित करना।

समन का बैन 13 सितंबर 2023 से बैकडेट किया गया है, जिस दिन उन्हें प्रोविजनल सस्पेंड किया गया था। इसका मतलब है कि वे पहले ही दो साल का प्रतिबंध काट चुके हैं और बाकी तीन साल का बैन अभी लागू रहेगा।

समन का क्रिकेट करियर कैसा रहा?

सालिया समन श्रीलंका के घरेलू क्रिकेट में एक बड़ा नाम रहे हैं। उन्होंने 101 फर्स्ट क्लास मैचों में 3662 रन बनाए, जिसमें 2 शतक और 22 अर्धशतक शामिल हैं। उनका सर्वोच्च स्कोर 129 रन रहा।लिस्ट ए क्रिकेट में उन्होंने 77 मैचों में 898 रन बनाए, जबकि T20 में 673 रन ठोके, जिसमें उनका बेस्ट स्कोर 78* रहा।

समन न सिर्फ बल्लेबाजी में, बल्कि गेंदबाजी में भी असरदार रहे। उन्होंने फर्स्ट क्लास में 231 विकेट झटके। लिस्ट ए में 84 और T20 में 58 विकेट उनके नाम हैं, और उन्होंने हर फॉर्मेट में पांच विकेट लेने का कारनामा किया।

अबू धाबी T10 लीग 2021 से जुड़ा यह मामला एक और चेतावनी है कि फिक्सिंग के खिलाफ ICC सख्त रवैया अपनाए हुए है। समन जैसे अनुभवी खिलाड़ियों पर कार्रवाई साफ करती है कि क्रिकेट में भ्रष्टाचार के लिए कोई जगह नहीं।

Tags:    

Similar News