ind vs aus: 'हर्षित राणा की तरह गंभीर की हां में हां मिलाएं..' भारतीय टीम सेलेक्शन पर भड़के श्रीकांत

India's squad for australia tour: पूर्व चीफ सेलेक्टर के श्रीकांत ने हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय टीम में चुने जाने पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि बार बार टीम में बदलाव से खिलाड़ियों का आत्मविश्वास टूट रहा।

Updated On 2025-10-05 13:21:00 IST

हर्षित राणा को ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुने जाने पर सवाल उठ रहे। 

India's squad for australia tour: टीम इंडिया के पूर्व चीफ सेलेक्टर कृष्णमाचारी श्रीकांत ने एक बार फिर टीम चयन को लेकर बड़ा बयान दिया। ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए चुनी गई वनडे टीम में हर्षित राणा की जगह को लेकर उन्होंने चयनकर्ताओं और टीम मैनेजमेंट दोनों पर जमकर निशाना साधा।

श्रीकांत ने कहा कि भारत की वनडे टीम में लगातार बदलाव से खिलाड़ी खुद भी असमंजस में हैं कि आखिर उनका स्थान पक्का है या नहीं। हर दिन टीम में नए चेहरे दिख रहे हैं। कभी यशस्वी जायसवाल हैं, तो अगले दिन गायब। एक ही खिलाड़ी है जो हर बार टीम में रहता है, वो हैं हर्षित राणा। कोई नहीं जानता कि क्यों।

उन्होंने तंज कसते हुए कहा, 'अगर आप वर्ल्ड कप 2027 की तैयारी करना चाहते हैं, तो इस तरह के चयन से कुछ हासिल नहीं होगा। ऐसे खिलाड़ियों को चुनने से टीम की स्थिरता खत्म हो जाएगी। लगता है टीम अब सिर्फ हां में हां मिलाने वालों को ही चुन रही है।'

राणा के प्रदर्शन पर भी सवाल

हर्षित राणा ने पिछले साल नवंबर में डेब्यू किया था और महज चार महीनों में टेस्ट, वनडे और टी20, तीनों फॉर्मेट में जगह पा ली। हालांकि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में उन्होंने दो टेस्ट में चार विकेट लिए जबकि एशिया कप में वे दो मैचों में 79 रन देकर सिर्फ दो विकेट ही निकाल सके। श्रीलंका के खिलाफ सुपर-4 मुकाबले में उन्होंने 54 रन देकर केवल एक विकेट लिया था।

हर्षित बहुत फिल्मी हरकते करतें: श्रीकांत

श्रीकांत ने राणा के रवैये पर भी निशाना साधा। उन्होंने कहा, 'हर्षित राणा बहुत ज्यादा फिल्मी हरकतें करते हैं। IPL में भी वे विकेट लेने के बाद नाटकीय रिएक्शन दिखाते हैं। यह एटीट्यूड सही नहीं है। आक्रामकता अच्छी चीज़ है, लेकिन दिखावा करने से फायदा नहीं। गेंदबाजी पर ध्यान देना चाहिए, न कि कैमरे पर।'

उन्होंने कहा कि राणा और नितीश रेड्डी जैसे खिलाड़ियों को बार-बार मौका देकर टीम इंडिया अपने भविष्य को नुकसान पहुंचा रही है। अगर इस तरह के चयन चलते रहे तो 2027 वर्ल्ड कप की ट्रॉफी को अलविदा कह दीजिए।

उनका यह बयान सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कई फैन्स ने भी उनकी बातों से सहमति जताई और चयन प्रक्रिया में पारदर्शिता की मांग की है।

Tags:    

Similar News