ind vs eng: ये क्या...एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया में अचानक आया IPL का स्टार गेंदबाज, गिल से मिले हैं दिल!

ind vs eng: भारत और इंग्लैंड के बीच 2 जुलाई से एजबेस्टन में दूसरा टेस्ट खेला जाना है। उससे पहले, टीम इंडिया के नेट्स में ऊंचे कद का सरदार गेंदबाज टीम में आया है। इस गेंदबाज का शुभमन गिल से पुराना कनेक्शन है।

Updated On 2025-06-29 18:23:00 IST

Harpreet Brar India nets

ind vs eng 2nd test: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट से पहले टीम इंडिया की तैयारी जोरों पर है। इस बीच पंजाब किंग्स के स्पिनर हरप्रीत बरार को बर्मिंघम में भारतीय बल्लेबाज़ों को नेट्स में गेंदबाज़ी करते देखा गया। दिलचस्प बात ये रही कि बरार खुद कप्तान शुबमन गिल के बुलावे पर टीम इंडिया से जुड़े।

इंग्लैंड के खिलाफ एजबेस्टन टेस्ट से पहले टीम इंडिया की तैयारियों में नया रंग देखने को मिला, जब पंजाब किंग्स के बाएं हाथ के स्पिनर हरप्रीत बरार को भारतीय बल्लेबाज़ों को गेंदबाज़ी करते देखा गया। IPL 2025 में शानदार प्रदर्शन करने वाले बरार को कप्तान शुबमन गिल ने निजी तौर पर बुलाया था, जो खुद पंजाब से ताल्लुक रखते हैं।

28 जून को जब बरार नेट्स में नजर आए तो शुरुआत में सभी को हैरानी हुई। वो टीम इंडिया की आधिकारिक ट्रेनिंग किट में नहीं थे और न ही स्क्वॉड का हिस्सा। बाद में BCCI ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें बरार ने बताया कि वो अपनी पत्नी के घर स्विंडन में थे, जब शुभमन का मैसेज आया। बरार ने वीडियो में बताया, 'मेरी पत्नी स्विंडन से है, जो बर्मिंघम से डेढ़ घंटे की दूरी पर है। शुभमन ने मैसेज किया तो मैंने सोचा चलो वहां जाकर नेट्स में बॉलिंग कर लेता हूं।'

बरार के साथ-साथ चंडीगढ़ के युवा तेज़ गेंदबाज़ जगजीत सिंह संधू को भी बतौर गेस्ट नेट बॉलर बुलाया गया। इससे साफ है कि टीम इंडिया बर्मिंघम टेस्ट को लेकर अपनी गेंदबाज़ी तैयारियों में कोई कमी नहीं छोड़ना चाहपहले टेस्ट में भारत की गेंदबाज़ी सवालों के घेरे में रही। जसप्रीत बुमराह ने पहली पारी में पांच विकेट जरूर लिए, लेकिन दूसरी पारी में असरदार नहीं रहे। रवींद्र जडेजा जैसे अनुभवी स्पिनर भी दोनों पारियों में सिर्फ एक विकेट ही ले सके। इसी वजह से अब चर्चा है कि क्या भारत दूसरे टेस्ट में स्पिन ऑप्शन के तौर पर कुलदीप यादव को शामिल कर सकता है। वहीं बुमराह की फिटनेस और वर्कलोड मैनेजमेंट को देखते हुए उनका खेलना भी तय नहीं है।

गौरतलब है कि भारत ने एजबेस्टन में कभी कोई टेस्ट मैच नहीं जीता है। ऐसे में टीम मैनजमेंट चाहती है कि इस बार गेंदबाज़ी में कोई कसर न रह जाए। 

Tags:    

Similar News