ind vs sa: हार्दिक क्या चाहता ये जरूरी नहीं, भारत की जरूरत बड़ी...धमाकेदार कमबैक के बाद पंड्या ने क्यों कहा ऐसा

ind vs sa 1st T20 Highlights:भारत ने साउथ अफ्रीका को पहले टी20 में 101 रन से हराया। इस जीत में वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या का अहम रोल रहा। उन्होंने अर्धशतक जमाने के साथ 1 विकेट लिया। जीत के बाद हार्दिक ने बड़ी बात कही।

Updated On 2025-12-10 11:31:00 IST

हार्दिक पंड्या ने अपने कमबैक मैच में शानदार बल्लेबाजी की। 

ind vs sa 1st T20 Highlights: भारत ने साउथ अफ्रीका को पांच टी20 की सीरीज के पहले मुकाबले में 101 रन से हराया। भारत की जीत में वापसी कर रहे हार्दिक पंड्या चमके। उन्होंने 28 गेंद में नाबाद 59 रन ठोकने के साथ ही 1 विकेट लियाा। हार्दिक को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। मैच के बाद हार्दिक ने कहा कि मेरे लिए ये वापसी अहम रही। मैंने एनसीए में फिटनेस पर काफी काम किया।

हार्दिक पंड्या ने प्लेयर ऑफ द मैच चुने जाने पर कहा,"मुझे अपने शॉट्स पर भरोसा करना था। मुझे एहसास हुआ कि विकेट में थोड़ी जान है। मुझे थोड़ा हिम्मत दिखानी थी। यह बॉल को जोर से मारने के बजाय टाइमिंग के बारे में ज़्यादा था। मैं जिस तरह से बैटिंग कर रहा था,उससे बहुत संतुष्ट था।"

मैंने अपनी फिटनेस पर काफी काम किया: हार्दिक

हार्दिक ने अपनी फिटनेस को लेकर कहा,"पिछले छह-सात महीने मेरी फिटनेस के नज़रिए से बहुत अच्छे रहे हैं। ये पिछले 50 दिन, अपनों से दूर एनसीए में रहकर पक्का कर रहा था कि ये सभी चीजें कवर हो जाएं। जब आप यहां आते हैं,और नतीजे ऐसे आते हैं,तो यह संतोषजनक होता है।"

'मैं क्या चाहता ये जरूरी नहीं'

पावरप्ले में गेंदबाजी को लेकर हार्दिक ने कहा,"एक क्रिकेटर के तौर पर, मैंने कभी इस बात की चिंता नहीं की कि गेम में मेरी क्या भूमिका है। मैं हमेशा इस बात के लिए मोटिवेटेड रहा हूं कि इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि हार्दिक पांड्या क्या चाहता, यह इस बारे में है कि भारत क्या चाहता है। यह माइंडसेट मेरी मदद करता है। मैंने हमेशा अपनी टीम को पहले रखने की कोशिश की है। यही मेरी सबसे बड़ी खासियत है और इसी ने मेरी मदद की है।"

केवश महाराज के खिलाफ अटैकिंग शॉट खेलने को लेकर भारतीय ऑलराउंडर ने कहा कि मुझे पता था कि वह अक्षर के ज़्यादा करीब नहीं जाएगा। मुझे नहीं लगता कि मैं इसकी प्लानिंग कर रहा था। अगर बॉल मेरे एरिया में आती,तो मैं उस पर शॉट लगाता। उसने चांस लिया,मैंने भी लिया। उस ट्रैक पर मेरा शॉट ज़्यादा कैलकुलेटेड था। मैंने फायदा उठाने की कोशिश की और इसका फायदा मिला। यह गेम की समझ और सही बॉलर्स को पहचानने और उन्हें आउट करने के बारे में है। अगर यह काम करता है, तो अच्छा लगता है।

Tags:    

Similar News