ind vs pak: खून और पानी साथ नहीं बह सकता...हरभजन सिंह बोले- एशिया कप में पाकिस्तान से न खेले भारत

Harbhajan singh on india vs pak match: हरभजन सिंह ने एक बार फिर दोहराया है कि भारत को पाकिस्तान के साथ किसी भी तरह का क्रिकेट मैच नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने कहा कि खून और पानी एक साथ नहीं बह सकता।

Updated On 2025-08-13 13:18:00 IST

harbhajan singh on india vs pak asia cup 2025

Harbhajan singh on india vs pak match: वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) 2025 में पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार के बाद, एक बार फिर हरभजन सिंह ने यही बात कही है। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ किसी भी तरह का क्रिकेट मैच न खेलने की बात दोहराई है। बता दें कि भारत और पाकिस्तान के बीच सितंबर में एशिया कप का मुकाबला होगा। हरभजन ने साफ है कि भारत को एशिया कप में भी पाकिस्तान से नहीं खेलना चाहिए। 

शिखर धवन, युवराज सिंह, इरफान पठान और अन्य पूर्व सितारों ने WCL में पाकिस्तान के खिलाफ मैदान पर उतरने से इनकार कर दिया था, जिससे सोशल मीडिया पर तीखी बहस छिड़ गई थी। इसके तुरंत बाद, एशिया कप 2025 का कार्यक्रम जारी किया गया, जिसमें भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है और 14 सितंबर को दुबई में मुकाबला होना है। 

टाइम्स ऑफ इंडिया से बात करते हुए, पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने कहा कि भारतीय सैनिक सीमा पर अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, ऐसे में पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच का कोई मतलब नहीं है।

हरभजन ने कहा, 'उन्हें यह समझने की ज़रूरत है कि क्या महत्वपूर्ण है और क्या नहीं। मेरे लिए, सीमा पर तैनात एक सैनिक, जिसका परिवार अक्सर उससे मिल नहीं पाता, जो कभी-कभी अपनी जान दे देता है और कभी घर नहीं लौटता, उसका बलिदान हम सभी के लिए बहुत बड़ा है। इसकी तुलना में, एक भी क्रिकेट मैच न खेलना बहुत छोटी बात है।'

उन्होंने सरकार के लंबे समय से चले आ रहे रुख "खून और पानी एक साथ नहीं रह सकते" का हवाला देते हुए इस बात पर ज़ोर दिया कि सीमा पर तनाव के दौरान क्रिकेट नहीं खेला जाना चाहिए।

देश से बड़ा कोई नहीं: हरभजन

हरभजन ने ज़ोर देकर कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा की तुलना में क्रिकेट या मनोरंजन महत्वहीन हैं। उन्होंने कहा, 'हमारी जो भी पहचान है, वह इस देश की वजह से है। चाहे आप खिलाड़ी हों, अभिनेता हों या कोई और, देश से बड़ा कोई नहीं है। देश के महत्व के सामने क्रिकेट मैच न खेलना कुछ भी नहीं है।' उन्होंने आगे कहा कि भारतीय सैनिकों का साहस और बलिदान हमें यह याद दिलाता है कि प्राथमिकताएँ कहाँ होनी चाहिए।

व्यापक बहिष्कार का आह्वान

43 साल के हरभजन ने भारतीय मीडिया से पाकिस्तान के खिलाड़ियों और नेताओं के बयानों को दिखाने से बचने का भी आग्रह किया। हरभजन ने कहा, 'क्रिकेटरों को पाकिस्तानी खिलाड़ियों से हाथ नहीं मिलाना चाहिए और मीडिया को उन्हें या उनकी प्रतिक्रियाओं को टेलीविजन पर नहीं दिखाना चाहिए। वे अपने देश में जो चाहें कह सकते हैं, लेकिन हमें उन्हें प्रमुखता से नहीं दिखाना चाहिए।'

एशिया कप में हाई-वोल्टेज मुकाबला होना है

हरभजन के रुख के बावजूद, बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि भारत और पाकिस्तान के बीच ग्रुप-स्टेज मैच 14 सितंबर को दुबई में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही होगा। क्रिकेट और राजनीतिक तनाव दोनों के बीच, इस मैच के वैश्विक ध्यान आकर्षित करने और शायद और अधिक बहस छेड़ने की उम्मीद है।

Tags:    

Similar News