asia cup: उसे टी20 में कम मत आंकना...हरभजन ने किसे एशिया कप में मौका देने की वकालत की

harbhajan singh on shubman gill: हरभजन सिंह ने कहा कि शुभमन गिल को कमतर नहीं आंकना चाहिए। वो टी20 फॉर्मेट में भी तेजी से रन बना सकते हैं और उन्हें एशिया कप की टीम में चुना जाना चाहिए।

Updated On 2025-08-18 19:54:00 IST

harbhajan singh on shubman gill

shubman gill: पूर्व भारतीय स्पिनर हरभजन सिंह चाहते हैं कि चयनकर्ता शुभमन गिल को भारत की एशिया कप 2025 टीम में शामिल करें, जिसकी घोषणा कथित तौर पर बोर्ड मंगलवार (19 अगस्त) को करेगा। हरभजन के अनुसार, यशस्वी जायसवाल, अभिषेक शर्मा, तिलक वर्मा और संजू सैमसन जैसे खिलाड़ियों की तुलना में कम स्ट्राइक रेट के बावजूद, गिल बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज हैं और किसी भी प्रारूप में रन बना सकते।

भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान गिल ने पिछली बार 30 जुलाई, 2024 को श्रीलंका के खिलाफ पल्लेकेले में टी20 मैच खेला था। उन्होंने 21 टी20 मैचों में कुल 578 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 139.27 है।

गिल को टी20 में कम नहीं आंकना चाहिए: हरभजन

हरभजन सिंह ने कहा, 'टी20 फॉर्मेट में यह समझना ज़रूरी है कि यह सिर्फ़ बड़े शॉट लगाने की बात नहीं है। अगर शुभमन आक्रामक रुख़ अपनाते हैं, तो वह किसी से भी मुकाबला कर सकते हैं, क्योंकि वह मज़बूत बुनियादी बातों वाले एक बेहद मज़बूत खिलाड़ी हैं। इतनी मज़बूत नींव वाला बल्लेबाज़ किसी भी प्रारूप में रन बना सकता है।'

हरभजन ने आगे कहा, 'अगर आप आईपीएल देखें, तो शुभमन ने हर सीज़न में रन बनाए हैं। उन्होंने ऑरेंज कैप हासिल की है, यह संयोग से नहीं हुआ है। और ऐसा नहीं है कि वह सिर्फ़ 120 या 130 के स्ट्राइक रेट से ही बल्लेबाज़ी करते हैं। वह 160 के स्ट्राइक रेट से भी बल्लेबाज़ी कर सकते हैं।'

'गिल टी20 में भी दबदबा बना सकते'

भारत की 2007 टी20 विश्व कप विजेता टीम के सदस्य रहे हरभजन के अनुसार, गिल बेहद प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं जो किसी भी प्रारूप में ढल सकते हैं, और उन्हें कम नहीं आंकना चाहिए। हरभजन ने कहा, हां, हमारे पास अभिषेक शर्मा, सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा जैसे खिलाड़ी हैं, लेकिन आप शुभमन गिल को कम नहीं आंक सकते। वह प्रतिभाशाली बल्लेबाज़ हैं जो किसी भी फ़ॉर्मेट में ढल सकते हैं। वह सभी फ़ॉर्मेट के खिलाड़ी हैं। मेरे विचार से, वह टी20 खेल सकते हैं और यहां तक कि किसी भी फ़ॉर्मेट में दबदबा भी बना सकते हैं। हम प्रशंसक हर गेंद पर चौके और छक्के देखने के आदी हैं, लेकिन आपको ऐसे बल्लेबाज़ भी चाहिए जो लंबी पारी खेल सकें और ज़रूरत पड़ने पर टीम को बचा सकें।'

सैमसन ने अपनी एशिया कप 2025 टीम में जायसवाल और श्रेयस अय्यर के साथ गिल को भी शामिल किया, लेकिन हैरानी की बात है कि संजू सैमसन, तिलक वर्मा और रिंकू सिंह के लिए कोई जगह नहीं थी।

उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि टीम में यशस्वी जयसवाल, अभिषेक शर्मा, शुभमन गिल, सूर्यकुमार यादव, हार्दिक पंड्या, श्रेयस अय्यर, वाशिंगटन सुंदर, मध्य क्रम के लिए रियान पराग, कुलदीप यादव, अक्षर पटेल, मोहम्मद सिराज, अर्शदीप सिंह, केएल राहुल, जसप्रित बुमरा और ऋषभ पंत होने चाहिए।'

Tags:    

Similar News