Video:: हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू भाई...ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा को दी रिटायरमेंट लेने पर बधाई, मुंह भी मीठा कराया
इंग्लैंड में टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया ने T20 वर्ल्ड कप 2024 जीत की सालगिरह पर केक काटकर जश्न मनाया।जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद सिराज ने केक काटा, टीम ने होटल में साथ मिलकर खुशी का पल सेलिब्रेट किया।
Team india t20 world cup anniversary celebration
Team India T20 World cup victory celebration: टीम इंडिया इस समय इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट सीरीज खेल रही। दूसरा मुकाबला 2 जुलाई से बर्मिंघम में है। उससे पहले ही टीम होटल में टीम इंडिया ने जश्न मनाया। मौका था 2024 टी20 वर्ल्ड कप जीत की पहली सालगिरह का। ठीक एक साल पहले 29 जून को रोहित शर्मा की कप्तानी में भारत ने साउथ अफ्रीका को हराकर 17 साल बाद टी20 चैंपियन बनने का सपना पूरा किया था।
इसी खास दिन को यादगार बनाने के लिए इंग्लैंड में मौजूद टीम इंडिया ने होटल में केक काटा और जमकर मस्ती की। बीसीसीआई ने इस जश्न का वीडियो भी शेयर किया, जिसमें देखा जा सकता है कि होटल स्टाफ दो खास केक लेकर आता है। एक पर लिखा था- ‘TEAM INDIA’ और दूसरे पर- ‘CHAMPIONS OF T20 WORLD CUP 2024’।
कप्तान शुभमन गिल ने सबसे पहले मोहम्मद सिराज और यशस्वी जायसवाल को बुलाया। फिर अर्शदीप सिंह को केक काटने के लिए आगे किया गया। लेकिन जब बात असली हीरो की आई, तो सबकी नजरें जसप्रीत बुमराह पर गईं। ‘प्लेयर ऑफ द सीरीज’ बुमराह ने पहला केक काटा और फिर सिराज ने दूसरा केक काटकर सबको खिलाया।
खिलाड़ियों ने एक-दूसरे को केक खिलाया, तस्वीरें लीं और खूब हंसी-मजाक भी हुआ। सबसे मजेदार पल तब आया जब ऋषभ पंत ने रवींद्र जडेजा को केक खिलाते हुए चुटकी ली कि हैप्पी रिटायरमेंट जड्डू भाई!" यह सुनते ही वहां ठहाके गूंज गए। लेकिन जडेजा कहां चुप रहने वाले थे, तुरंत बोले कि भाई, अभी सिर्फ टी20 से रिटायर हुआ हूं, टेस्ट और वनडे अभी बाकी हैं! उनके जवाब पर फिर से पूरा हॉल ठहाकों से गूंज उठा।
ये पल बताता है कि भले ही मैदान पर टीम इंडिया कितनी गंभीर हो, लेकिन ड्रेसिंग रूम के अंदर दोस्ती, मस्ती और जीत की यादें कैसे साथ निभाई जाती हैं। एक साल पहले का सपना, आज फिर से जिंदा हो गया और जश्न भी उतना ही दिल से मनाया गया।