independence day: मेरा देश, मेरी पहचान...मेरी जिंदगी, गंभीर समेत दिग्गजों ने कुछ यूं जश्ने आजादी की दी बधाई
India's 79th Independence Day:79वें स्वतंत्रता दिवस पर बीसीसीआई और कई दिग्गज क्रिकेटरों ने देशवासियों को दी शुभकामनाएं।
क्रिकेट खिलाड़ियों ने भी देशवासियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दीं।
cricketers on India's 79th Independence Day: भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा। इस मौके पर क्रिकेट की दुनिया के सितारों ने भी देशवासियों को जश्ने आजादी की बधाई दी। सबसे पहले बीसीसीआई ने अपने आधिकारिक अकाउंट से देशवासियों को बधाई दी और आज़ादी के इस पर्व की खुशी साझा की।
बीसीसीआई के बाद, एक-एक कर क्रिकेट के दिग्गज मैदान से लेकर सोशल मीडिया तक देश के रंग में रंग गए। मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या, स्पिनर हरभजन सिंह, टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और वीवीएस लक्ष्मण ने भी दिल छू लेने वाले संदेश पोस्ट किए। इन खिलाड़ियों ने देश की आज़ादी पर गर्व जताते हुए उन शहीदों को याद किया, जिन्होंने इसकी नींव रखी।
इस खास दिन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लाल किले से तिरंगा फहराया और देश को संबोधित किया। अपने भाषण में उन्होंने खेलों के महत्व और उन्हें बढ़ावा देने के लिए सरकार की योजनाओं पर जोर दिया। पीएम मोदी ने कहा कि स्कूल से लेकर ओलंपिक तक, हम खेलों का एक मजबूत इकोसिस्टम बनाना चाहते हैं। दूरदराज और पिछड़े इलाकों में खेलों को बढ़ावा देंगे, राष्ट्रीय खेल नीति इसमें मदद करेगी।
पीएम मोदी ने लालकिले से खेल नीति की बात की
उन्होंने यह भी कहा कि खेल केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि देश के विकास का अहम हिस्सा हैं। पीएम मोदी ने खुशी जताई कि अब माता-पिता भी बच्चों के खेलों में करियर बनाने पर गर्व महसूस करते हैं। उन्होंने बताया कि दशकों बाद देश में ‘खेलो इंडिया नीति’ लागू की गई है, ताकि खिलाड़ियों के पूरे विकास को लेकर काम हो सके।
गंभीर ने भी देश को दी स्वतंत्रता दिवस की बधाई
गंभीर ने अपनी पोस्ट में लिखा, 'मेरा देश, मेरी पहचान और मेरी लाइफ..जय हिंद।' सचिन तेंदुलकर ने तिरंगे के साथ अपनी तस्वीर शेयर की।
हार्दिक पंड्या ने टी20 विश्व कप 2024 जीतने के बाद की अपनी एक तस्वीर शेयर करते हुए देश को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनाएं दी।
विराट कोहली ने लिखा, 'आज हम आजादी पर इसलिए हंस रहे हैं क्योंकि हमारे जवान सरहद पर हिम्मत के साथ वहां डटे हैं।आज हम स्वतंत्रता दिवस पर अपने हीरोज को सेल्यूट करते हैं और उन्हें सम्मानित करते हैं।हिंदुस्तानी होने पर गर्व है। जय हिंद।'
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर खेल और देशभक्ति का यह संगम लोगों के दिलों में देश के प्रति गर्व और खेलों के प्रति जुनून दोनों को और मजबूत कर गया। क्रिकेटर से लेकर आम नागरिक तक, सभी ने तिरंगे के सम्मान में अपनी भावनाएं व्यक्त कीं।