Viral Video: 'जहां शिकायत करना है कर दो...'ओवल के पिच क्यूरेटर पर भड़के गंभीर, जानें क्यों चढ़ा पारा

Gautam gambhir Pitch Curator Fight: भारत-इंग्लैंड के बीच ओवल में होने वाले आखिरी टेस्ट से पहले गौतम गंभीर और पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच जोरदार बहस हो गई। गंभीर ने क्यूरेटर को फटकार लगाई और सीधे कह दिया कि आप हमें नहीं बता सकते कि क्या करना है।

Updated On 2025-07-29 16:18:00 IST

गौतम गंभीर की ओवल के पिच क्यूरेटर से लड़ाई हो गई। 

Gautam gambhir Pitch Curator Fight: भारत और इंग्लैंड के बीच 31 जुलाई से ओवल में पांचवां और आखिरी टेस्ट खेला जाना है। इससे पहले ही माहौल गर्मा गया है। टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर और ओवल के पिच क्यूरेटर ली फोर्टिस के बीच नोंकझोक हो गई है। इसका वीडियो वायरल हो रहा। मैदान में मौजूद सुविधाओं से गंभीर नाखुश थे और इसी बात को लेकर उनका पारा पिच क्यूरेटर पर हाई हो गया।

गंभीर और पिच क्यूरेटर के बीच विवाद इसलिए हुआ क्योंकि ग्राउंड्समैन भारतीय टीम को ये बता रहे थे प्रैक्टिस सेशन के लिए नेट्स कहां लगाना है। गंभीर को ये बात रास नहीं आई और इसी बात को लेकर दोनों के बीच बहस शुरू हो गई।

शुरुआत में बातचीत सामान्य थी, लेकिन जल्द ही मामला गरमा गया। दोनों तरफ से ऊंची आवाज़ें और उंगलियां उठने लगीं। रिपोर्ट्स की मानें तो गंभीर पिच क्यूरेटर फोर्टिस पर बरस पड़े और यहां तक कह दिया कि तुम हमें नहीं बता सकते कि क्या करना है।

स्थिति इतनी बिगड़ गई कि बल्लेबाजी कोच सितांशु कोटक को बीच में आकर दोनों को अलग करना पड़ा। ग्राउंड स्टाफ ने इसके बाद गंभीर के बर्ताव को लेकर आधिकारिक रिपोर्ट दर्ज कराने की चेतावनी दी है।

गंभीर की पिच क्यूरेटर से लड़ाई

रिपोर्ट के मुताबिक, जब फोर्टिस ने गंभीर को अपनी मंशा बताई कि वो इस मुद्दे को रिपोर्ट करेंगे, तो गंभीर बिना किसी डर के बोले, 'जिसे चाहो रिपोर्ट कर दो, लेकिन तुम हमें ये नहीं बता सकते कि क्या करना है।' गंभीर के इस तीखे रवैये ने ओवल स्टाफ को चौंका दिया। माना जा रहा है कि टीम को अभ्यास पिच या अन्य सुविधाओं को लेकर कुछ शिकायतें थीं।

प्रेस कॉन्फ्रेंस में हो सकता खुलासा

भारतीय टीम की एक प्रेस कॉन्फ्रेंस आज देर शाम तय है, जिसमें इस पूरे घटनाक्रम पर रोशनी डाली जा सकती है। अब सबकी निगाहें इस पर टिकी हैं कि बीसीसीआई या टीम मैनेजमेंट इस विवाद पर आगे क्या करता है।

गंभीर ने बाद में एक बयान में कहा, 'ये खिलाड़ी इस ड्रेसिंग रूम में बैठे हैं, देश के लिए लड़ने के लिए तैयार हैं और ऐसा करते रहेंगे।' ओवल टेस्ट एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी का निर्णायक मुकाबला है, और अब इस विवाद ने मुकाबले की गंभीरता को और बढ़ा दिया।

Tags:    

Similar News