Gautam gambhir: 'मेरे भविष्य का फैसला बीसीसीआई करेगी...' सीरीज हार के बाद गौतम गंभीर का बड़ा बयान
Gautam gambhir statement: गौतम गंभीर ने गुवाहाटी टेस्ट में हार के बाद कहा कि मेरे भविष्य पर फैसला बीसीसीआई करेगी।
गौतम गंभीर ने टेस्ट सीरीज में क्लीन स्वीप पर बड़ी बात कही है।
Gautam gambhir statement: भारत को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 2 टेस्ट सीरीज में 0-2 से शर्मनाक हार मिली। बुधवार को गुवाहाटी टेस्ट में 408 रन से मिली बड़ी हार के बाद टीम इंडिया के हेड कोच गौतम गंभीर से जब पूछा गया कि क्या वह खुद को टेस्ट क्रिकेट के लिए सही व्यक्ति मानते हैं, तो उन्होंने साफ कहा कि इसका फैसला बीसीसीआई करेगी।
हेड कोच गौतम गंभीर ने कहा, 'ये BCCI पर है कि मेरा भविष्य क्या होगा। लेकिन मैं वही इंसान हूं जिसने आपको इंग्लैंड में नतीजे दिलाए और चैंपियंस ट्रॉफी जिताई।' उन्होंने स्वीकार किया कि इस हार की जिम्मेदारी सबसे पहले उनकी है। दोष सबका है और शुरुआत मुझसे होती है। 95/1 से 122/7 होना स्वीकार्य नहीं। किसी एक खिलाड़ी को दोष नहीं दिया जा सकता।
मेरे भविष्य पर फैसला बीसीसीआई करेगी: गंभीर
गंभीर के कोच बनने के बाद भारत ने 18 में से 10 टेस्ट गंवाए हैं। पिछले साल न्यूजीलैंड और अब दक्षिण अफ्रीका से लगातार घरेलू सीरीज में 0-3 और 0-2 से हार ने कई सवाल खड़े किए हैं। टीम कॉम्बिनेशन में लगातार बदलाव और स्पेशलिस्ट खिलाड़ियों की जगह ऑलराउंडर्स को तरजीह देने की उनकी सोच को लेकर भी आलोचना बढ़ी है।
गंभीर ने सफाई देते हुए कहा, 'टेस्ट क्रिकेट में आपको सबसे चमकदार खिलाड़ी नहीं चाहिए। सीमित स्किल वाले टफ कैरेक्टर चाहिए, वही अच्छे टेस्ट क्रिकेटर बनते हैं।'
घर में खेल रहे तो जीत पक्की नहीं: पंत
गुवाहाटी टेस्ट में शुभमन गिल के चोटिल होने के कारण कप्तानी कर रहे ऋषभ पंत ने भी टीम के प्रदर्शन को लेकर निराशा जताई। पंत ने कहा, 'थोड़ा निराशाजनक है। टीम के तौर पर हमें बेहतर होना होगा। विपक्ष ने हमसे बेहतर खेला। सिर्फ घर में खेलने का मतलब ये नहीं कि रिज़ल्ट अपने आप मिल जाएगा।क्रिकेट में आपको हर मौका भुनाना होता है। हमने पूरे सीरीज में ये नहीं किया और इसकी भारी कीमत चुकानी पड़ी।'
पंत ने स्वीकार किया कि सीरीज से सीख लेकर टीम को आगे वापसी करनी होगी। आगे हमें अपनी गलतियों से सीखना होगा और एक साथ रहकर बेहतर क्रिकेट खेलना होगा।